स्वैच्छिक रक्तदान कर मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएंः स्वास्थ्य सचिव

देहरादून। राज्य में डेंगू और वायरल संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद से ब्लड बैंकों में खून की मांग पहले के मुकाबले लगातार बढ़ने लगी है। आम दिनों के मुकाबले ब्लड बैंक में आजकल ज्यादा ब्लड डोनरों की आवश्यकता पड़ रही है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार लगातार आम जनमानस से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील कर रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि डेंगू और वायरल बुखार के दौरान जिन मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे है उन्हें सबसे ज्यादा ब्लड इश्यू किया जा रहा है। इसके कारण ब्लड की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने नजदीकी सरकारी ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान करे और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।

वहीं इस सबके बीच स्वास्थ्य सचिव ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर एक नई मिशाल पेश की है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा रक्तदान कर संदेश दिया कि रक्तदान कर अन्य लोग भी खून की कमी के चलते जिंदगी की जंग लड़ रहे मरीजों को जिंदगी बचाने के लिए आगे आएं। हम सबको मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आगे आयें। स्वास्थ्य सचिव ने कहा रक्त प्रकृति का एक ऐसा अनुपम उपहार है जो वैैज्ञानिक तकनीकों के जरिये प्रयोगशालाओं में नहीं तैयार किया जा सकता है। ऐसे में रक्तदान करने से ही गंभीर मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है।

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा डेंगू से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत पड़ रही है। बीमारी के दौरान खून में प्लेटलेट की संख्या 20 हजार से कम होने लगे तो खतरा बढ़ जाता है और आम तौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। इसकी आपूर्ति के लिए जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें जिससे कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान बचाई जा सके।

रक्तदान शिविर में 95 लोंगों ने किया महादान

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन व दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें दून ग्रुप के छात्र छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इसमें 95 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि 148 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि नवयुवतियों व महिलाओं में हेमोग्लोबिन कम होने के कारण उनका रक्त नहीं लिया जा सका।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने बताया कि इस लायंस क्लब के कैलेंडर वर्ष में क्लब द्वारा अभी तक तीसरा शिविर लगाया गया है। क्लब का प्रयास ऋषिकेश व उसके आसपास के क्षेत्रों में रक्त की लगाकर उपलब्धता को बनाए रखना है। इसी क्रम में क्लब लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है।

दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अध्यक्ष लायन केशव अग्रवाल ने बताया कि संस्था के छात्र-छात्राओं में आज के रक्तदान शिविर को लेकर उत्साह है क्योंकि नवयुवक व युवतियां भी किसी न किसी रूप में समाज में अपना सहयोग सेवा देना चाहते हैं इसलिए इन लोगों ने रक्तदान को इस का माध्यम बनाया है उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी सामाजिक कार्य करने का प्रयास करेगी।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गर्व की बात है कि अभी तक जा रहा 12 हजार दो सौ से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया जा चुका है। यह भी बताया कि क्लब के 30 से अधिक सदस्य 40 बार व उससे ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं।

यह भी बताया कि एम्स ऋषिकेश व राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का प्रथम रक्तदान शिविर भी लगाने का सौभाग्य लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन को जाता है। कहा कि भविष्य में भी क्लब रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने में अपने दायित्व का निर्वहन सदा करता रहेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन जगजीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, लायंस केशव अग्रवाल, महेश किंगर, पूर्व अध्यक्ष नवीन, विशाल संगर, अभिनव गुप्ता, अमित सूरी, हितेश सडाना, दीपक अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजीव मोहन अग्रवाल, धीरज चतरथ आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में 50 यूनिट एकत्र कर सेवा का संकल्प लिया गया

ब्लड डोनर इन ऋषिकेश संस्था द्वारा संस्थापक रोहित बिजल्वाण के जन्मदिन पर विश्नोई धर्मशाला ऋषिकेश मे रक्तदान शिविर वा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर मे 50 यूनिट से अधिक संख्या मे रक्त दान हुआ। मौके पर ही यह रक्त मां गंगा ब्लड बैंक हरिद्वार को दिया गया।
कार्यक्रम के संचालक रोहित बिजल्वाण और ऋषिकेश टीम द्वारा रक्तदाताओं को माला पहनाकर, सर्टिफिकेट देकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर, देहरादून और हरिद्वार की टीम को भी सम्मानित किया गया।
रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान महादान होता है। रक्त दान सभी को करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मे किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह उनको 9149201174 नंबर पर कॉल कर सकते है।
इस अवसर पर विकास सिलस्वाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, कनक धनाई, राजे नेगी, आकाश तिवारी अभिषेक नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, राहुल नेगी, हिमांशु सेमवाल आदि मौजूद रहे।

तीर्थनगरी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के जन्मदिन पर हुआ रक्तदान आयोजित


प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के जन्मदिन पर ऋषिकेश में ब्लड ह्यूमन की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। इसमें करीब 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

ब्लड ह्यूमन ऋषिकेश ने शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डेय के जन्मदिन पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, व्यापार सभा के महामंत्री प्रतीक कालिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिपं सदस्य संजीव चैहान ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि कोरोनाकाल में रक्त की कमी देखी जा रही है। ऐसे में रक्तदान किया जाना बेहद आवश्यक है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। युवाओं को कोरोना का टीका लगवाने से पहले रक्तदान करना चाहिए। इस दौरान शिविर में आवश्यक जांच के बाद 15 युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, रंजन अंथवाल, जनार्दन कैरवान, प्रवीण रावत, आयुष नेगी, आनंद यादव, सुभाष डोभाल, जितेन्द्र भट्ट, पुरुषोत्तम राणा, शिव प्रसाद सेमवाल, अभिषेक मैठाणी, नव किशोर, वीरेंद्र बार्थवाल आदि उपस्थित रहे।

रक्त का दान कर नववर्ष पर दिया रक्तदान करने को प्रेरित

नववर्ष के पहले दिन तीन यूनिट रक्त देकर तीन लोगों की जान बचाई गई। यह सब संभव हो सका रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण की बदौलत।

दरअसल एम्स ऋषिकेश में उधमसिंह नगर निवासी रामप्रताप की बीमारी के चलते सर्जरी होनी थी, सर्जरी से पूर्व उन्हें चिकित्सकों ने एक यूनिट के लिए कहा। इसी तरह अल्मोड़ा निवासी गोपाल को एक यूनिट व मुरादाबाद निवासी मरीज के लिए एक यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।

इसी बीच रक्तदान प्रेरक रोहित बिजल्वाण को इसकी जानकारी मिली, तो वह अपने साथियों के साथ एम्स पहुंचे और तीनों की भर्ती मरीजों को रक्त दिलवाया। रोहित ने बताया कि मुरादाबाद निवासी के लिए तीर्थनगरी के अखिलेश, अल्मोड़ा निवासी के लिए दीपांशु और उधमसिंह नगर निवासी के लिए बंसल भाई ने रक्त का दान किया। इस प्रकार तीनों के रक्तदान करने से भर्ती मरीजों को नवजीवन मिल सका।

महंत जी की याद में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान का आयोजन

दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा और श्री भरत मंदिर सोसाइटी के वरूण शर्मा की प्रेरणा से आज श्री भरत मंदिर सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को उनके सामाजिक कार्यों के लिए याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

शिविर में युवा पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट अपने साथियों के साथ पहुंचे। शिविर में रिकाॅड रक्तदान हुआ इसमें 160 रक्तदाता शामिल हुए। श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी ऋषिकेश की जनता के अंदर दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला जो ऋषिकेश की तीर्थ नगरी के लोगों की विशेषता को प्रदर्शित करता है।

महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और स्वामी राम हिमालयन अस्पताल देहरादून दोनों ही चिकित्सा संस्थानों में रक्त की कमी चल रही थी जिसको देखते हुए उनके मन में कई बार रक्तदान शिविर लगाने का विचार आया और उन्होंने यह निर्णय लिया कि अपने पिताजी स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज जी की स्मृति में लोगों को खून की कमी न हो। इसके लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इसमें लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम रक्तदान भी हुआ रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में भागीदारी की।

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद…
इस मौके पर मेयर अनिता ममगाईं, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सुधीर कुकरेती, जयेंद्र रमोला, कृष्णा रमोला, महंत विनय सारस्वत, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, युवा नेता निखिल बड़थ्वाल, हिजामं के महानगर अध्यक्ष संजय प्रेम सिंह बिष्ट, पंडित रवि शास्त्री, जिपंस संजीव चैहान, अनुराग पायल, दीपक भारद्वाज, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, सुमित पंवार, रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी, डा. सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, डीपी रतूड़ी, कविता शाह, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

इतना रक्त हुआ एकत्र…
एम्स से डॉक्टर पनदीप कौर और एपीआरओ दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और जौलीग्रांट से डॉक्टर मनीष रतूड़ी के नेतृत्व में टीम के द्वारा 90 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।