मन भरया शॉर्ट फिल्म यू ट्यूब में देखिए

गोविन्दा शाह द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म “मन भरया” का प्रमोशन आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने किया। ये विडीओ यूटूब चैनल “गोविंद शाह” पर देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि युवा प्रतिभा गोविंदा शाह व उनकी टीम के द्वारा बनाई गई अधिकतर शार्ट फ़िल्में समाज में एक संदेश के रूप काम करती है। उन्होंने इसके लिए पूरी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को समाज में साझा करने व निखारने के लिये ये अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है और गोविन्दा की एक ये सकारात्मक पहल है। इस तरह के वीडियो से युवा प्रतिभाओं को ऑनलाइन पोर्टफोलियो बनाने के लिए मौक़ा भी मिलता है।
गोविंद शाह ने बताया कि हम लोग स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर एक समाज को संदेश देने वाली शार्ट वीडियो फ़िल्में बनाते हैं। साथ ही जो युवा प्रतिभा है जिनको मौक़े नहीं मिल पाते उनको हमारे चैनल पर मौक़ा देकर हम उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे कुछ कलाकारों को बड़े बैनर पर काम भी मिला हैं।
वीडियो प्रमोशन के मौके पर अभिषेक वाल्मीकि, रितिक गुप्ता, अमित गुप्ता, सचिन राजपूत, विक्की मोहिम, अनुराग पॉल, अभिषेक नेगी, शैलेंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।

बाॅलीवुडः सीएम तीरथ से मिली राधिका फिल्म्स की टीम


मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत से राधिका फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म की टीम ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी आने वाली फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग लॉचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया।

फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा, प्रोड्यूसर रवि गुप्ता आदि ने फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि विभिन्न स्थानों की पर की जाएगी। उन्होंने इस शूटिंग कार्यक्रम में सहयोग की भी अपेक्षा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण व शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। सरकार भी इसके लिए प्रोत्साहित करती है। उन्हें भी पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए राधिका फिल्म्स की पूरी टीम ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मां गंगा का तट पर विश्व की सबसे बड़ी शांतिः अभिनेता अमन वर्मा

महाभारत में कर्ण के पुत्र, रियलिटी शो में एंकर रह चुके अभिनेता अमन वर्मा ने ऋषिकेश में एक माह के प्रवास के बाद आज विदा ले ली हैं। अपने प्रशंसकों को उन्होंने जल्द सपरिवार वापस आने का वायदा भी किया। उन्होंने गंगा तट पर मिलने वाले सुकुन को विश्व की सबसे बड़ी शांति स्थल करार दिया।

होटल संचालक व समाजसेवी अक्षत गोयल ने बताया कि लगभग डेढ़ महीने ऋषिकेश में रहकर अभिनेता अमन वर्मा ने दैनिक योगाभ्यास तथा गढ़वाल के सांस्कृतिक व्यंजनों का आनंद लिया। अपने प्रवास को गुप्त रखते हुए अभिनेता ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए गंगा में स्नान व आरती में सहभाग किया।

आस्था पथ, ढालवाला स्थित हर्बल गार्डन में अपने समय बिताकर उन्होंने कुष्ठ रोगियों के लिए बना आश्रम में खाद्य सामग्री भी वितरित की।

होटल संचालक ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान होटल अमेरिस में रहकर उन्होंने हेड शेफ दिनेश जोशी एवं प्रबंधक प्रदीप झा का विशेष धन्यवाद किया तथा अमित रावत एवं सोनू कुमार को 2100-2100 रुपये उपहार में भी दिए।

तेजी से उत्तराखंड में शूटिंग के लिए हो रहे आवेदन, अधिक पढ़ें

उत्तराखंड की पहचान शूटिंग क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ रही है। अकेले कोविड काल में ही राज्य की लोकेशन में शूटिंग को 60 से ज्यादा आवेदन आ चुके है। इसमें फिल्म, वीडियो, विज्ञापन की शूटिंग शामिल है।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चैहान इसका श्रेय राज्य की फिल्म नीति को देते हैं। बताया कि नीति में कई तरह के प्रोत्साहन हैं और मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से प्रदेश की लोकेशन में शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का भरोसा फिल्म जगत को दिया है। प्रदेश सरकार ने 20 मई को फिल्म शूटिंग को लेकर एसओपी जारी की थी। इसके बाद फिल्मकारों ने उत्तराखंड का तेजी से रुख किया।

क्यों शूटिंग को उत्तराखंड को चुन रहे निर्माता
राज्य की लोकेशन में 75 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग पर डेढ़ करोड़ की सब्सिडी, गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा की फिल्मों के लिए यह अनुदान 20 लाख रुपये, शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट को पर्यटन विभाग व सरकारी गेस्ट हाउस में 50 प्रतिशत की रियायत है, उत्तराखंड में फिल्म प्रदर्शन पर टिकट पर 30 प्रतिशत जीएसटी का लाभ, शूटिंग के दौरान पांच पुलिस के जवान निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।

ट्वीट के जरिए की राज्य की प्रशंसा
बालीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर और अदाकारा मृणाल ठाकुर ने उत्तराखंड की लोकेशन पर शूटिंग के अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। अपनी यह खुशी उन्होंने ट्विटर पर संदेश के जरिए बयान की। उन्होंने उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

अमन शाह के डांस के चलते देश में हो रहा तीर्थनगरी का नाम

ऋषिकेश को डांस के मंच पर पहली बार पहचान दिलाई है ऋषिकेश पंचकुटी निवासी बीस वर्षीय अमन शाह ने। डांसर अमन शाह टीवी रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर लगातार धूम मचा रहा है। डांस रियलिटी शो में वाइल्डकार्ड एंट्री पाने के बाद से अमन एक के बाद एक बेहतरीन प्रदर्शन कर शो के निर्णायक कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, गीता कपूर एवं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ ही देशभर के दर्शकों के दिलो में जगह बनाता जा रहा है। बचपन से ही डांस के प्रति अमन की दीवानगी एवं दिन रात लगातार प्रेक्टिस के बलबूते आज उसे इंडिया के सबसे बड़े डांस के मंच तक पहुचाने में मदद की है।

अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डा. राजे सिंह नेगी ने बताया कि अमन को डांस शो के फिनाले तक पहुँचने के लिए अब सबलोगों के वोट की आवश्यकता है। हर सप्ताह शनिवार एवं रविवार को सोनी टीवी पर रात आठ बजे से प्रसारित होने वाले रियलिटिशो इंडियाज बेस्ट डांसर में सबसे बेहतर डांसर के लिए पब्लिक वोटिंग शुरू हो चुकी है। अमन शाह को वोट करने के लिए शनिवार को रात आठ बजे से लेकर रात बारह बजे तक ही वोट किया जा सकेगा। ऑनलाइन वोटिंग सोनी लिव एप पर होगी। एक व्यक्ति एकबार में पचास वोट कर सकता है अमन के पिता प्रकाश शाह एवं भाई कुनाल शाह ने अमन को फिनाले में पहुचाने एवं शो का विजेता बनाने हेतु अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है।

उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने में अभिनेत्री भाग्यश्री ने जताई इच्छा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री एवं उनके पति हिमालय दासानी ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मी हस्तियों का रूझान बढ़ा है। राज्य में युवाओं को फिल्म के क्षेत्र में विभिन्न प्रशिक्षण दिये जाय तो युवा इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म क्षेत्र के साथ ही आर्गेनिक उत्पादों के क्षेत्र में भी उत्तराखण्ड में काफी सम्भावनाएं हैं। उत्तराखण्ड में ऑर्गनिक नेचर को बढ़ावा देना जरूरी है। ऑर्गेनिक उत्पादों की डिमांड बहुत अधिक है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि तलाशी जा रही है। फिल्म सिटी के लिए भूमि अधिक चाहिए एवं इसके लिए स्थान भी एयरपोर्ट से कम दूरी पर तलाशने के प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत है। यदि उन्हें यहां पर फिल्म के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलता है, तो वे इस क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं। उत्तराखण्ड में फिल्म सिटी बनने से लोगों की आर्थिकी में भी सुधार होगा। इस अवसर पर विधायक गोपाल रावत, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव आशीष चैहान आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आवास में फिल्म कुतुब मीनार का हुआ मुहूर्त शाॅट

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में इंडियन सिनेफिले, फिल्म एवं मेन स्ट्रीम प्रोडक्शन के बेनर तले बन रही फिल्म ‘‘कुतुब मीनार’’ का मुहूर्त शॉट लिया। फिल्म डायरेक्टर राज आशू, प्रोड्यूसर पंचम सिंह, निर्मला सिंह एवं मनोज वोहरा तथा प्रमुख कलाकार संजय मिश्रा, करनवीर बोहरा, मनीषा लाम्बा हैं। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखण्ड में होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं का ध्यान उत्तराखण्ड की ओर बढ़ा है। उत्तराखण्ड का प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मकारों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार ने भी राज्य में सरल फिल्म नीति बनाई है। फिल्मों के फिल्मांकन के लिए तीन दिन के अन्दर अनुमति दी जा रही है। फिल्मांकन के दौरान राज्य वासियों क सहयोग को भी फिल्मकारों ने सराहा है। पिछले तीन साल में राज्य में बॉलीवुड के अलावा अनेक दक्षिण भारतीय फिल्मों की भी शूटिंग हुई है।

अभिनेत्री कंगना के दफ्तर तोड़फोड़ मामले में संजय राउत को पार्टी बनाने पर कोर्ट से मिली सहमति

अभिनेत्री कंगना रौनत के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले के बांबे हाईकोर्ट ने शिवसेना प्रवक्ता व सामना के संपादक संजय राउत को अभियोजित पार्टी बनाने की इजाजत दी हैं। अभिनेत्री को कोर्ट ने बीएमसी के अधिकारी भाग्यवंत लाते को भी पार्टी बनाने के लिए सहमति दी है।

बता दें कि संजय राउत ने कथित तौर पर अभिनेत्री को उखाड़ के रख दूंगा और उखाड़ दिया जैसे वाक्य कहे थे और कंगना ने इसे उन्हें धमकाने की कोशिश बताया था। पिछले नौ सितंबर को बीएमसी ने कंगना के बांद्रा स्थित ऑफिस के कुछ हिस्सों को अवैध बताकर तोड़ दिया था। हाई कोर्ट में कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को रोकने की मांग की थी, लेकिन यथास्थिति बनाए रखने का फैसला आने से पहले ही उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की कार्रवाई कर दी गई। इसलिए कंगना ने अपनी याचिका में संशोधन करके बीएमसी से 2 करोड़ रुपये के मुआवजा की मांग की। इसके बाद बीएमसी ने अपने जवाब में दावा किया कि कंगना की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है, इसीलिए अभिनेत्री की याचिका खारिज करके उन पर जुर्माना लगाना चाहिए।

हाई कोर्ट की डिविजन बेंच में सुनवाई के दौरान मंगलवार को बीएमसी के वकीलों ने कहा कि अभिनेत्री ने बीएमसी के हलफनामे के जवाब में जो प्रत्यत्तर (रिजॉइन्डर) दिया है, उसका जवाब देने की हमें मोहलत दी जाए। बीएमसी की वकीलों की अपील को जस्टिस एस जे कथावाला और जस्टिस आर आई चागला की बेंच ने स्वीकार कर लिया। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी और बीरेंद्र सराफ ने हालांकि बीएमसी के वकीलों द्वारा अतिरिक्त समय मांगे जाने का विरोध किया। सराफ ने कहा कि तोड़फोड़ में शामिल अधिकारियों ने कथित अवैध निर्माण की कुछ और फोटो मंगलवार को कोर्ट में जमा किए हैं, यह केस को लटकाने की रणनीति है।

अपने रिजॉइन्डर में कंगना ने कहा कि नोटिस में बीएमसी ने उनके बंगले में चल रहे हुए कथित अवैध निर्माण की एक ही तस्वीर दी थी, जिससे साफ है कि बीएमसी का आरोप झूठा है। संजय राउत द्वारा मौखिक रूप से श्धमकानेश् के सबूत जो कंगना ने कोर्ट में जमा किए थे, उसकी ओर इशारा करते हुए जस्टिस कथावाला ने पूछा कि क्या वह शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता को भी अभियोजित करना चाहती हैं?

शुरू में सराफ, संजय राउत को अभियोजित करने को लेकर इच्छुक नहीं दिखे और कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना प्रवक्ता को आरोपों पर खुद को डिफेंड करने का मौका मिलना चाहिए, पर बाद में उन्होंने सहमति दे दी। इसके बाद कोर्ट ने बीएमसी अधिकारी भाग्यनवंत लाते को भी पार्टी बनाने की इजाजत दे दी, जिन्होंने बीएमसी की तरफ से हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने बीएमसी से यह भी पूछा कि तोड़फोड़ के लिए वर्ष 2012 का सर्कुलर लागू करने की जरूरत क्यों पड़ी। इस सर्कुलर के मुताबिक, 24 घंटे में किसी अवैध निर्माण में तोड़फोड़ तभी की जा सकती है, जब इसमें रहने वाले या किसी अन्य की जिंदगी खतरे में हो।

हाई कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में किसकी जिंदगी खतरे में थी, जो 8 सितंबर को नोटिस भेजने के बाद बीएमसी के अधिकारियों ने 9 सितबंर को तोड़फोड़ की कार्रवाई कर दी। कोर्ट ने बीएमसी से पूछा कि डिजायनर मनीष मल्होत्रा को भी उसी दिन मुंबई नगरपालिका कानून के 354(ए) के तहत नोटिस भेजा गया था, उस मामले की क्या स्थिति है। दरअसल, कंगना ने अपने रिजॉइन्डर में कहा था कि मनीष मल्होत्रा को जवाब देने के लिए सात दिनों की मोहलत दी गई, जबकि उनके साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि बीएमसी की कार्रवाई दुर्भावना से ग्रसित थी।

वाइल्ड कार्ड से इंडियाज बेस्ट डांसर में पहुंचे ऋषिकेश के अमन शाह

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में ऋषिकेश के अमन शाह की धमाकेदार एंट्री हुई हैं। अमन शाह को इंडियाज बेस्ट डांसर शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए टाॅप-12 में जगह मिली है। शनिवार और रविवार को रात्रि आठ बजे प्रसारित होने वाले रियलिटी शो में ऋषिकेश के अमन शाह ने अपना लोहा मनवाया है। इनकी एंट्री से न सिर्फ नगर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है, बल्कि उत्तराखंड के युवा भी इसे राज्य की काबलियत मान रहे है।

समाजसेवी डा. राजे सिंह नेगी ने बताया कि अमन शाह ने जबरदस्त प्रस्तुति दी, इसके बावजूद उन्हें टाॅप-12 में जगह नहीं मिल पाई। बताया कि जनता की डिमांड पर निर्णायक मंडल ने उन्हें पुनः वाइल्डकार्ड से टाॅप-12 में जगह दे दी गई है। बताया कि अमन के पिता प्रकाश शाह मुनिकीरेती में टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं एवं उनकी माता गीता शाह एक गृहणी हैं। उनका छोटा भाई कुणाल शाह भी डांस में रूचि रखता है।

देश में मोस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट बनने से राज्य में फिल्मांकन को मिलेगा बढ़ावाः त्रिवेन्द्र

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत मोस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किये जाने से राज्य में फिल्मांकन एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने इसे राज्य हित से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि यह पुरस्कार उत्तराखण्ड द्वारा फिल्म उद्योग के लिए मन से दरवाजे खोलने का परिणाम है। राज्य में फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने, फिल्म निर्माण के लिए सहज माहौल तैयार करने, हुनर और कला के लिए प्रोत्साहन, बंद पड़े सिनेमा हॉल को फिर से खोलने के लिए प्रोत्साहित करने, फिल्म विकास कोष का निर्माण, फिल्म निर्माण के लिए पहले से प्रोत्साहन देने की योजना जारी रखने, अन्य सक्रिय भागीदारियों के अलावा उत्तराखण्ड फिल्म निर्माण के अलावा उत्तराखण्ड फिल्म विकास समिति का निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

उन्होंने कहा कि फिल्म उद्योग जगत ने भी अब माना है कि उत्तराखण्ड एक बेहतर डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए और सार्थक प्रयास किये जायेंगे।