दो शातिर चोरों को कार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई कार के साथ दो साथियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से कार को भी बरामद किया है जबकि घटना में प्रयुक्त अन्य कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि राहुल काला पुत्र धर्मेंद्र काला निवासी गली नंबर 9 हनुमंत पुरम गंगा नगर ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया था कि 17 फरवरी 2022 को उनकी कार मारुति 800 किसी ने चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

कोतवाल ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की पहचान ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश और प्रशांत पुत्र रमेश कुमार निवासी जरोदा थाना बुदारी दिल्ली 84 हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश के रूप में कराई।

रात को कार का एसीएम चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर

थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत खैरीखुर्द श्यामपुर में एक घर के बाहर खड़ी कार का एसीएम अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कार मालिक ने इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीती रात्रि की आस ही के सीसीटीवी में फुटेज खंगाली है।
दरअसल, खैरीखुर्द श्यामपुर में जेडी चौधरी का घर हैै, यहां घर के बाहर उनकी कार यूके14-7826 पार्क थी। आज सुबह वह घर के बाहर खड़ी कार को देखने पहुंचे तो देखा कि कार का एसीएम गायब है। उन्होंने आसपास देखा। मगर, कुछ समझ न सके। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जांची। फुटेज में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे है। बता दें कि उक्त एसीएम की अनुमानित कीमत करीब 55,000 रूपए है। कार मालिक जेडी चौधरी ने फिलहाल पुलिस को अभी लिखित सूचना नहीं दी है।