टैक्सी टैक्सी संचालकों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी संचालक समिति ऋषिकेश/ लक्ष्मण झूला के तत्वावधान में विभिन्न परिवहन संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य में बंद पड़ी चार धाम यात्रा को अति शीघ्र संचालित करने की मांग की। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार के संसाधन परिवहन और पर्यटन पर आधारित है।

राज्य सरकार को कोरोना गाइडलाइन का अनु पालन कराते हुए चार धाम यात्रा अति शीघ संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लानी चाहिए, चार धाम यात्रा प्रारंभ ना होने की दशा में राज्य सरकार को अविलंब परिवहन एवं पर्यटन सेक्टर को बीमार घोषित कर उचित राहत पैकेज घोषित करना चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र कंडारी, उप प्रधान नरेंद्र वर्मा, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, सचिव ललित सक्सेना, सह सचिव अर्पित राजपूत, मोहनलाल, जीप कमांडर एसोसिएशन ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह राणा, इनोवा टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, कार्यकारिणी अध्यक्ष अवतार सिंह भगत, सचिव नवीन सेमवाल, कोषाध्यक्ष बूटा सिंह, सरदार कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।

डोईवाला में विश्राम के बाद शनिवार को सीएम आवास पहुंचेगे परिवहन व्यवसायी


उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने चारधाम यात्रा शुरू करवाने और टैक्स में राहन देने के अलावा वाहन स्वामी, चालक व परिचालकों की समस्याओं को लेकर सीएम आवास के लिए पदयात्रा आज से शुरू की। सभी व्यवसायी एक साथ सीएम आवास के लिए पैदल ऋषिकेश से निकले, शाम होने तक पदयात्रा डोईवाला गुरूद्वारा पहुंची। यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को पदयात्रा सीएम आवास के लिए प्रस्थान करेगी।

महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि कोरेाना महामारी के चलते परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है। मगर, सरकार ने अभी तक परिवहन व्यवसायियों की सुध नहीं ली है। चार धाम की यात्रा न संचालित होने से परिवहन व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति तक डगमगा गई है। इसके बावजूद यात्रा पर प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि आज पदयात्रा डोईवाला तक पहुंच सकी है। यहां गुरूद्वारे में रात्रि विश्राम के बाद महासंघ सदस्य शनिवार को सीएम आवास पहुंचेगे और वहां सीएम तीरथ सिंह को यात्रा शुरू करने, दो वर्ष का टैक्स छोड़ने, वाहनों की आयु सीमा बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पदयात्रा में टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग, जीप कमांडर यूनियन अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, ललित सक्सेना, चंदन सिंह पंवार, दाताराम रतूड़ी, प्यार सिंह गुनसोला, मनोज आर्य, योगेश उनियाल, नवीन तिवारी, राम सिंह फरस्वान, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चैहान, आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की पहल पर उत्तराखंड को भी मिलेंगे मोबाइल पेट्रोल पंप

भविष्य में चार धाम यात्रा मार्गों के साथ ही राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को पेट्रोल-डीजल की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके लिए मोबाइल पेट्रोल पंप (पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसर) स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बात केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल पेट्रोल पंप के लिए नियमावली तैयार हो रही है। इसके बाद यहां भी चारधाम समेत दूरस्थ क्षेत्रों के मार्गों पर ये सुविधा मिलने लगेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से राज्य में पीएनजी व सीएनजी के विस्तार समेत विभिन्न मसलों पर वार्ता की गई थी। इस दौरान यात्रा मार्गों के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने यह भरोसा दिलाया कि ऑल वेदर रोड के निर्माण के दौरान तैयार डंपिंग जोन से मिलने वाली 60 हेक्टेयर भूमि पर भी मोबाइल पेट्रोल पंप समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री ने देहरादून और हल्द्वानी में सीएनजी-पीएनजी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इसके विस्तार में केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन में भी मदद का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने महाकुंभ के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून में सीएनजी युक्त वाहन चलाने और इसके लिए 20-25 सीएनजी स्टेशन खोलने को कहा। उन्होंने कहा कि यह ग्रीन कुंभ के आयोजन को बड़ी पहल होगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि हरिद्वार महाकुंभ के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने हरिद्वार में सती घाट को विकसित करने पर भी विशेष जोर दिया।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने चारधाम में अवस्थापना सुविधाओं के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गंगोत्री व यमुनोत्री में गैस अथोरिटी आफ इंडिया द्वारा नागरिक एवं अवस्थापना सुविधाओं के कार्य किए जाएंगे। केदारनाथ में ओएनजीसी के जरिये विभिन्न कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के लिए दोनों संस्थानों और राज्य के अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय पर बल दिया।

बिना फिटनेस के वाहन पकड़े तो कार्रवाई अधिकारियो पर: सीएम

ऋषिकेश।
संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वह चाहते हैं कि गंगा घाट से होकर बहे लेकिन एनजीटी के आदेश के चलते इसमें कुछ परेशानी आ रही है। बावजूद इसके प्रयास होगा कि त्रिवेणीघाट पर गंगा की जल धारा आए। चारधाम यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रा मार्ग के हर जिले के डीएम और एसपी हर रोज इसकी रिपोर्ट देंगे। हर यात्री का रिकार्ड रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदरी-केदारनाथ मंदिर के दर्शन पर आने से यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र ने कर्ण प्रयाग रेल लाइन निर्माण के लिए 15 हजार करोड रुपये आवंटित किए हैं। बदरी-केदारधाम आने वाले यात्रियों की यात्रा आसान होगी। 12 हजार करोड़ रुपये से ऑल वेदर रोड बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल आपदा की पुरानी फुटेज दिखाकर यात्रियों को भ्रमित करते हैं जिससे यात्रा प्रभावित होती है। ऐसे चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि यात्रा मार्ग के डीएम और एसपी को यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष फंड उपलब्ध कराया गया है। इससे यात्रियों के भोजन, रहने और उन्हें किराया न होने पर दिया जाएगा। कई यात्री यात्रा के दौरान खर्च न होने से परेशान रहते हैं। इसलिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हंस फांउडेशन के संस्थापक भोले महाराज, माता मंगला, पालिकाध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा, पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती शिवमूर्ति कंडवाल, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन सुधीर राय, जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, गढ़वाल मोटर्स के अध्यक्ष दिव्य नौटियाल आदि।

बिना हिल लाइसेंस पहाड़ों पर वाहन नहीं चला पाएंगे चालक

ऋषिकेश।
मंगलवार को नगर पालिका ऋषिकेश के स्वर्ण जयंती सभागार में गढ़वाल आयुक्त ने विभाग और जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को 20 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। यात्रा पड़ावों पर हर पांच किमी में शौचालय की सुविधा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा शौचालय ऐसे स्थानों पर बनवाने चाहिए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके।
चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों की फिटनेस पर उन्होंने सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। कहा कि फिटनेस के बिना कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी। बिना हिल लाइसेंस के वाहन चालक पहाड़ पर वाहन नहीं चला पाएंगे। तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए स्थानीय और जिले के अधिकारियों के नम्बर फ्लैश किए जाएंगे। चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों में दिशा-निर्देश, सहायता और शिकायत नंबर अंकित कराने के निर्देश दिए।
यात्रा मार्गों पर साईन बोर्ड लगाने, पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने व बिजली की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये गये। मौके पर डीआईजी पुष्षक ज्योति, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, डीएम हरिद्वार एसए मुरुगेशन, डीएम टिहरी इन्दुधर बौड़ाई, अपर आयुक्त हरक सिंह रावत, एसएसपी देहरादून स्वीटी अग्रवाल, एसपी देहात श्वेता चौबे, एसडीएम ऋषिकेश वृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान आदि मौजूद रहे।

केदारनाथ में रुक सकेंगे पांच हजार यात्री
प्रशासन ने केदारनाथ में पांच हजार यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था की है। केदारनाथ की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में संतोष जताया गया। यात्रा रुट पर भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर जीएमवीएन अंतिम रुप दे रहा है। बताया कि केदारनाथ रूट पर भी ढाई हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

एसडीआरएफ सहित फोर्स रहेगी तैनात
प्रशासन दुर्घटना को रोकने के लिए संभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टुकड़िया तैनात कर रहा है। इसके अलावा भी अन्य फोर्सस सहस्त्रधारा हैलीपैड व अन्य स्थानों में तैनात रहेंगे। आयुक्त ने बताया कि प्रशासन दुर्घटना न हो इसका प्रयास कर रहा है। लेकिन अगर होती है तो कम से कम जानमाल का नुकसान हो इसके लिए व्यवस्थायें दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

108 चल रही है क्या
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस की जानकारी मांगी गई तो विभाग ने 108 एबुंलेंस की जानकारी देना शुरु कर दिया। जिस पर आयुक्त ने पूछा कि 108 चल रही है क्या, दिखाई तो नही देती है। दरअसल यात्रा मार्गों के कई अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की अपनी कोई एबुंलेंस नही है। कई स्थानों में ड्राइवर नही है तो कई स्थानों में एबुंलेंस वाहन खराब पड़े है। विभाग सिर्फ 108 के भरोसे ही कार्य कर रहा है।

रोडवेज भी रवाना करेगा बसें
रोडवेज प्रशासन एक-एक धाम के लिए प्रतिदिन पांच बसें रवाना करेगा। आरटीओ के द्वारा जानकारी दी गई कि बसों की कमी नही होने के लिए रोडवेज को भी चारधाम यात्रा में शामिल किया गया है। जिससे रोडवेज की आया तो बढ़ेगी ही साथ में बसों का दबाब भी कम रहेगा।

तीर्थयात्रियों पर पुलिस की रहेगी नजर
डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि पुलिस जवान यात्रियों के साथ गाईड की भूमिका में रहेंगे। यात्रियों के आचरण व व्यवहार पर भी पुलिस नजर रखेगी। मसलन, चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क है। किसी संदिग्ध की सूचना पर सीओ स्तर से धर्मशाला या होटल में चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा।

ट्रेफिक डायवर्ट करने पर जोर
ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से छोटे वाहन शहर से भेजने व बड़े वाहनों को बाईपास से भेजने पर पुलिस विचार कर रही है। लेकिन बैठक में अधिकारियों ने श्यामपुर क्रांसिंग में साईन बोर्ड के माध्यम से लक्ष्मणझूला, रामझूला जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश शहर से जाने व चारधाम यात्रा के लिए बाईपास मार्ग से जाने का सुझाव दिया। आयुक्त ने श्यामुपर क्रांसिंग में एचडीए के द्वारा हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश भी दिये।

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में 105 किमी हिस्सा टनल का

देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास स्थित कैम्प कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्राडगेज लाईन प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लि के साथ बैठक की। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाईन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। रेलवे लाईन से जहाँ एक ओर चारधाम यात्रा आसान होगी वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा राज्य होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। इसके लिये जरूरी है कि यह रेल प्रोजेक्ट समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने रेल विकास निगम लि के अधिकारियों से कहा कि इस प्रोजेक्ट में टनल बनाने एवं अन्य सभी कार्यों हेतु आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्बन्धित जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि रेलवे लाईन के कारण पुनर्वास एवं पुनस्थापन की अद्यतन समीक्षा अगले 2 माह में पूर्ण कर ली जाए। मुख्यमंत्री रावत ने पुनर्वास एवं पुनस्थापन हेतु कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहा अपेक्षित है, उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, पिटकुल एवं लोनिवि द्वारा रेल प्रोजेक्ट में सहयोग दिया जाए।
अध्यक्ष, रेल विकास निगम लि सतीश अग्निहोत्री ने बताया कि इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लम्बाई 125 किमी है जिसमें 105 किमी हिस्सा टनल वाला है। इसके साथ ही इसमें 98 किमी लम्बी एस्केप टनल भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूड़की देवबन्द नई रेल लाईन, हरिद्वार लक्सर दोहरीकरण एवं हरिद्वार देहरादून रेलवे लाईन में सुविधाओं के विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स की अद्यतन जानकारी ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव शैलेश बगोली, अरिवन्द सिंह हयांकी, कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा, प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन सहित सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।