सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा इस वर्ष का गणतंत्र दिवस

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की रूप रेखा निर्धारण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणतन्त्र दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा। बैठक में समस्त शासकीय भवनों को दिनांक 25 एवं 26 जनवरी को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रकाशमान करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में नगर निगम, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में तय किया गया कि सूचना विभाग द्वारा प्रदेश मुख्यालय में प्रमुख चैराहों पर दिनांक 25 जनवरी, 2021 को सांय 6ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक तथा दिनांक 26 जनवरी, 2021 को प्रातः 6ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। दिनांक 26 जनवरी 2021 को सचिवालय, जनपद मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित किये जाने वाला मुख्य समारोह कोविड के दृष्टिगत सीमित तरीके से आयोजित किया जाएगा। परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित परेड़ में प्रतिभाग करने वाली टोलियों की संख्या को भी कम किया जाएगा। परेड़ प्रदर्शन में उत्कृष्ट परेड दल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले टुकडियों को पुरस्कृत किया जायेगा। परेड के तुरन्त बाद आयोजित की जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस वर्ष संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। गत वर्ष की भांति विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य सचिव ने झांकियों के प्रदर्शन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक का सफल संचालन सचिव सूचनाध्पर्यटन दिलीप जावलकर ने किया। बैठक में एडीजी डॉ. पीवीके प्रसाद, सचिव सचिन एस कुर्वे, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत, महानिदेशक सूचना मेहरबान सिंह बिष्ट एवं अपर निदेशक सूचना डॉ. अनिल चन्दोला आदि उपस्थित थे।

ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से कार्यों में आएगी पारदर्शिता-मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में ई-ऑफिस की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि 25 दिसम्बर, 2020 से सचिवालय के सभी अनुभागों को ई-ऑफिस सिस्टम से जोड़ा जाना है। इसके लिए सभी विभाग अपनी ओर से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर लें।
मुख्य सचिव ने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी इसके साथ ही कार्यों की गति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए। विभागों एवं अनुभागों से फीडबैक लेते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था भी की जाए।
बैठक में सचिव आर.के. सुधांशु ने बताया कि ई-ऑफिस सिस्टम की दिशा में आईटीडीए, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय, शहरी विकास एवं वन विभाग का पीसीसीएफ ऑफिस ने 100 प्रतिशत ई-ऑफिस सिस्टम लागू कर लिया है। बाकी विभाग भी तेजी से ई-ऑफिस पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय में इस सम्बन्ध में लगातार प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिस भी अनुभाग में कोई समस्या आ रही है। 20 मिनट के अन्दर हमारी टीम वहां पहुंच कर उन्हें आवश्यक जानकारी देते हुए उनकी समस्या का निराकरण कर रही है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, सौजन्या, निदेशक आईटीडीए, अमित सिन्हा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अब पूरी यात्री क्षमता के साथ चलेंगे आटो, सिटी बस, विक्रम, सोशल डिस्टेंस की बाध्यता समाप्त

सिटी बस, आॅटो, विक्रम और ई-रिक्शा वाले के लिए सरकार की ओर से राहत भरी खबर है। सरकार ने इन तमाम वाहनों में पूरी यात्री क्षमता की छूट दे दी है। सोशल डिस्टेंस की बाध्यता समाप्त होने के बाद सरकार ने पूर्ववर्ती किराए रखने के भी निर्देश दिए हैं।

सरकार, शासन की ओर से जारी की गई नई एसओपी के तहत सिटी बस, ऑटो, विक्रम समेत तमाम सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कानूनों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। शासन की ओर से नई एसओपी जारी होने के साथ ही सिटी बस, ऑटो, विक्रम संचालकों ने राहत की सांस ली है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी एसओपी में साफ शब्दों में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग समाप्त होने के बाद सिटी बस ऑटो विक्रम संचालक राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से तय किए गए किराए के मुताबिक ही किराया वसूलेंगे ऐसे में अब किराए की पूर्व दरें लागू होंगी।