शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को सीएम से मिले व्यापारी

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी नेता प्रतीक कालिया के नेतृत्व में रविवार को नगर के व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ऋषिकेश के हरिद्वार रोड़ पर पिछले काफी वर्षों खाली भूखंड में कूड़े का पहाड़ खड़े होने से शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस पर सरकार को तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा शहर में ट्रासपोर्ट नगर, थोक गल्ला मंडी की मांग, जमीनों के सर्किल रेट कम करने की मांग सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैराज झील पर वाटर स्पोर्ट्स शुरु कराने, योग नगरी रेलवे स्टेशन के समीप और चन्द्रभागा पुल पर पार्किंग का निर्माण सहित शहर में सी एन जी फीलिंग स्टेशन खोले जाने की मांग एवं श्यामपुर फाटक में रोज लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनवाने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने तमाम समस्याओं पर सकारात्मक कारवाई की बात कही। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री श्रवण जैन, व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष नवल कपूर, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप कोहली, धीरज मखीजा शामिल रहे।

व्यापारिक चुनावः संजय और प्रतीक को जनसंपर्क अभियान में मिल रहा व्यापारियों का भरपूर साथ

व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने अपने जनसंपर्क अभियान को पुरजोर रफ्तार दे दी है। सुपर संडे को उमस भरी गर्मी के बावजूद दोनों प्रत्याशियों ने देहरादून रोड़ स्थित व्यापारियों से जनसंपर्क कर उनके पक्ष मे मतदान की अपील की। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने पर व्यापारियों के हितों में काम करने का वायदा किया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष पद के दावेदार संजय व्यास और महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ जनसंपर्क अभियान भी शुरु कर दिया। दोनों प्रत्याशियों ने व्यापारियों से वोट व समर्थन मांगा। कहा कि वे हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। भविष्य में भी व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। कहा कि यदि व्यापारियों ने उन्हे मौका दिया तो वे व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करेंगे। जनसंपर्क अभियान में क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा, यशपाल पंवार, हितेंद्र पंवार, धीरज मखीजा, पंकज शर्मा, संजय परमार, मयंक अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, अरविंद, संजय पवार, रवि अग्रवाल, पंकज चंद्रा, सुशील छाबड़ा, नीरज अग्रवाल, जितेंदर आनंद, सुमित चोपड़ा, जयंत जोशी, गोपाल सकती, राजीव कालिया, पंकज कालिया आदि मौजूद रहे।

लघु व्यापारियों ने दिया ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में आज अध्यक्ष पद पर ललित मोहन मिश्र और महामंत्री पर पर प्रदीप गुप्ता को लघु व्यापारियों ने समर्थन दिया। समथर््ान के दौरान लघु व्यापारी बोले, दोनों ही प्रत्याशी व्यापारियों के सारथी है। ऐसे सारथी हर व्यापारी को चाहिए।

दरअसल आज लघु व्यापारी व फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने अपने 106 साथियों के साथ ललित मोहन और प्रदीप गुप्ता को समर्थन दिया। राजू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले दोनों प्रत्याशी को अपना मत दे। हमारा शोषण कई बार प्रशासनिक और नगर निगम के द्वारा समय-समय पर किया गया है, मगर इस चुनावी मैदान में अन्य प्रत्याशियों का कभी लघु व्यापारियों को समर्थन नहीं दिया गया। उन्होंने चुनावी सिमर में सभी व्यापारी वर्ग से अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में मत देने की अपील की।

कहा कि नेता ऐसा चुने जो आम व्यापारी के लिए जिये। जिसे न देखा हो और जिसे बुलाने के लिए व्यापारी को संघर्ष करना पड़े, ऐसे नेता न चुने। वहीं, आज दोनो प्रत्याशी ने नगर भर के बुजुर्ग व्यापारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों को व्यापारिक हितैसी बताया।

व्यापार महासंघ से खुद को अलग कर संजय व्यास और प्रतीक कालिया के समर्थन में आए हितेंद्र पंवार


ऋषिकेश व्यापार महासंघ में राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही थी। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बड़ा और पुरातन संगठन है, जो व्यापारियों के हितों के लिए ही काम करता है। यही कारण है कि मैं ऋषिकेश व्यापार महासंघ को छोड़कर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में संजय व्यास और प्रतीक कालिया को अपना समर्थन दे रहा हूं। यह बात आज प्रेसवार्ता के दौरान ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने कही।

दरअसल आज हितेंद्र पंवार अपने 30 व्यापारिक साथियों के साथ अध्यक्ष प्रत्याशी संजय व्यास और महामंत्री प्रत्याशी प्रतीक कालिया को समर्थन देने पहुंचे। सभी समर्थन प्राप्त साथियों का दोनों प्रत्याशियों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उधर, व्यापारी संदीप गुप्ता ने कहा कि संजय व्यास और प्रतीक कालिया का प्रदेश की राजनीतिक लोगों से भी अच्छी पकड़ है, जिसका फायदा व्यापारियों के हितों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा दोनों प्रत्याशियों को हर वर्ग के व्यापारी का समर्थन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हितेंद्र पंवार के समर्थन से दोनों प्रत्याशियों की जीत का अंतर अब और भी बढ़ जाएगा।

उधर, रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा कि हमारी यूनियन के सभी 125 सदस्य संजय व्यास और प्रतीक कालिया के साथ है, उन्होंने दम भरते हुए कहा कि दोनों प्रत्याशियों की जीत भारी अंतर से होगी।

इस मौके पर चुनाव संयोजक जगमोहन सकलानी, प्रत्याशी संजय व्यास, प्रतीक कालिया, कमल जैन, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय पंवार, जितेंद्र पंवार, राजीव खुराना, हरीश गावड़ी, राजीव गावड़ी, देवव्रत अग्रवाल, एडवोकेट महेश शर्मा, मीडिया प्रभारी धीरज मखीजा आदि उपस्थित रहे।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता ने तेज किया डोर टू डोर अभियान


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव 10 अप्रैल को होने जा रहे है। इस बार पहली बार आम व्यापारी भी इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगा। इस व्यापारिक चुनावी मैदान में ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता महामंत्री पद पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। दोनों की दावेदारों को नगर के व्यापारियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ऐसे व्यापारी भी दोनों प्रत्याशियों की जीत को अपनी जीत मान रहे हैं, जो प्रशासन के द्वारा किसी न किसी रूप में सताये जाते है।

आज दोनों प्रत्याशियों ने नगरभर में रैली आयोजित की। इसमें आम व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया। व्यापारियों ने कहा कि दोनों प्रत्याशियों मिलनसार है और सबसे बड़ी बात प्रत्येक व्यक्ति के बुलावे पर हाजिर होने वाले है। ऐसे ही प्रत्याशियों को मैदान में उतरने का हक है। आम व्यापारियों ने खुले मन से कहा कि व्यापारिक नेता अगर हो तो ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता के जैसे है। बतादें कि इस वर्ष व्यापारिक चुनाव का माहौल एक आम चुनाव की तरह हो गया है। इसमें पूर्व महामंत्री ललित मोहन मिश्र और प्रदीप गुप्ता का पलड़ा भारी पड़ता दिख रहा है। वहीं, दोनों दावेदारों ने अपने पक्ष में मतदान की व्यापारियों से अपील की।

रैली में युवा व्यापारी पवन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ठ, पार्षद राकेश मिया, पूर्व पार्षद रवि जैन, राजेश अग्रवाल, दीपक बंसल, अजीत सिंह गोल्डी, नितिन गुप्ता, विजेंदर गौर, पंकज चावला, रजत भोला, ललित अग्रवाल, आशु डंग, आशु अरोरा, सुनील तिवारी, अजय ब्रेजा, विकास अग्रवाल, राजू गुप्ता, जगमीत सिंह, इंदरजीत सिंह, घनश्याम डंग, प्रमोद अरोरा, हेमंत सुनेजा, हरदेव पनेसर, अभिषेक शर्मा, रघु भटनागर, विनीत जैन, अमित सूरी, रोहन खुराना, जगदीश जोशी, दिनेश अरोरा, सरदार हरजीत सिंह, पवन अरोड़ा, जोगेंदर पाल, कपिल गुप्ता, नरेंद्र, अनुज जैन, योगेश गोयल, अशोक सिक्री, हेमंत सुनेजा, दीपेश कोहली, जगमोहन मिश्र, अनुराग वर्मा, अमित तुषार, अंकित कौशिक, राकेश बत्रा, अजय भारद्वाज, गजेन्द्र पाल, मित्र पाल, चंद्रिका त्रिपाठी, विनीत गुलाटी, हितेश सडाना, अंकित कालरा, बद्री शास्त्री, अवनीश गुप्ता, अमर गुप्ता आदि मौजूद थे।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव को संजय व्यास और प्रतीक कालिया ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर संजय व्यास और महामंत्री पर प्रतीक कालिया ने आज से अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उन्होंने इस जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इसमें व्यापारियों का भरपूर समर्थन मिला। बुजुर्ग व्यापारियों ने दोनों प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया तो युवा व्यापारियों ने माला व पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का चुनाव बेहद हाईटेक होता जा रहा। पोस्टर बैनर युद्ध के बाद अब चुनाव में शक्ति प्रदर्शन का दौर भी शुरू हो गया। इन सबके बीच निगम चुनाव की तर्ज पर व्यापार मंडल के चुनाव के सियासी घमासान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास व महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने सर्मथकों की भीड़ जुटाकर चुनावी माहौल को पूरी तरह से गर्मा दिया है। दिलचस्प बात यह रही की शक्ति प्रदर्शन के जरिए चुनावी रणक्षेत्र में हुंकार भर रहे दोनों प्रत्याशियों के समर्थन मे नगर निगम में कई सारे पार्षद और भाजपा नेता भी जुटे।

ऐसे में चुनाव पर राजनीतिक रंग पूरी तरह से चड़ना अब तय हो गया है। जनसंपर्क करने वालों ने दोनों प्रत्याशियों के चुनाव के संयोजक जगमोहन सकलानी, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण, दिनेश कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गोतम, हरीश तिवाड़ी, प्रदीप कोहली, ऋषिकांत गुप्ता, विकास तेवतिया, राजू नरसिम्हा, राजेश दिवाकर, गोविंद अग्रवाल, नितिन गुप्ता, ललित मनचंदा, जितेंद्र अग्रवाल, निशांत मलिक, श्रवण जैन, धीरज मखीजा, मनोज कालड़ा, गोपाल सती, दीपक धमीजा, पंकज चंदनानी, कमल जैन, दीप सुनेजा, गिरीश छाबड़ा, कमल ढंग, प्रदीप दुबे, रमेश अरोड़ा, पंकज चावला आदि शामिल रहे।

10 को होने वाले चुनाव में व्यापारिक संगठन का नाम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नगर उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव के संबंध में जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है तथा चुनाव की तिथि पूर्व की भांति 10 अप्रैल ही रहेगी।

नरेश अग्रवाल ने आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए 11 सदस्य संचालन समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया। जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा संगठन का नाम पूर्व की भांति नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में सभी ने पूर्व के महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया वशिष्ठ और अशोभनीय व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष कोहली, श्रवण जैन, हर गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दी वरिष्ठ व दिवंगत व्यापारी यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि


नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश द्वारा प्रांतीय ऊध्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्व. यशपाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्र ने बताया कि यशपाल अग्रवाल का जन्म 31 दिसेंबर 1930 को फग्वाडा पंजाब में हुआ था, विध्याल्य के शिक्षा फग्वाडा से गृहण कर वह 1952 में होशियारपुर से स्नातक किया। वर्ष 1956 में उनका आगमन ऋषिकेश हुआ और बीवीवाला के पास फार्महॉउस बनाया। 1960 में व्यापार सभा के महामंत्री बने। ’आज जिस स्थान पर व्यापार सभा भवन बना है उक्त स्थान 1960 में व्यापार सभा भवन के लिए भूमि दान दी। 1973 में व्यापार सभा के अध्यक्ष बने और 1982 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहें। बताया कि उनका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजकीय महिला इंटर कॉलेज ऋषिकेश का उच्चकरण भी इन्हीं के प्रयास से हुआ। इसके अलावा वह ’उत्तराखंड आंदोलन में केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रथम कोषाध्यक्ष रहें ’’
औरउत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ व्यापारी संघ के संस्थापक रहें।

यहां के बाद वह उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष भी बनें। उन्होने बताया कि अपने जीवनकाल तक श्री अग्रवाल प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन रहें।
श्रद्धांजलि सभा में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुभाष कोहली, हरगोपाल अग्रवाल, संजय व्यास, ललित मोहन मिश्र, सचिन गर्ग, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, प्रतीक कालिया, दीपक तायल, रवि जैन, आशू अरोड़ा, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, आशू डंग, जगमीत सिंह, पदम शर्मा, कपिल आनंद, विजय अग्रवाल, महेश किंगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के चुनाव को व्यापारी हो जाएं तैयार


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आम चुनाव के संदर्भ में ऋषिकेश में बैठक हुई। इसमें ऋषिकेश के चुनाव प्रभारी प्रमोद जौहर व ऋषिकेश जिले के व्यापार मंडल के प्रभारी अतीक अहमद का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

चुनाव प्रभारी प्रमोद जोहर ने कहा की व्यापार मंडल की आम मतदाता सूची 10 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाए और कोई भी आम व्यापारी जो व्यापारी होने का प्रमाण प्रस्तुत करें, उसे इस चुनाव में मतदान का अधिकार होगा।

तीन वर्ष के लिए 100 की सदस्यता राशि किसी भी मतदाता को देनी आवश्यक है एवं यदि कोई छोटा व्यापारी, जिसके पास अपने व्यापार संबंधी कोई रजिस्ट्रेशन आदि नहीं है, लेकिन वह अपनी दुकान में व्यवसाय करता है तो वह व्यापारी भी अपनी दुकान की फोटो के साथ फॉर्म भर कर मतदाता के रूप में मान्य होगा।

साथ ही साथ जो अलग-अलग संस्थाएं व्यापारिक रूप से बनी है जैसे कि थोक व्यापारी, परचून व्यापारी, रेडीमेड गारमेंट के व्यापारी, लोहा व्यापारी, स्टेशनरी व्यापारी अथवा ऐसी कोई भी संस्था जो इस प्रकार के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है, उन सब के सदस्य व्यापारियों को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता दी जाएगी।

आम व्यापारियों में फैलाई जा रही भ्रंातियां
प्रमोद जोहर ने सभी व्यापारी भाइयों से अपील की कि कुछ लोगों द्वारा आम व्यापारियों में भ्रांतियां फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि व्यापारी गुमराह होने से बचे और विवेक से निर्णय लें।

बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन, प्रदेश संगठन मंत्री हर गोपाल अग्रवाल, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास, नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।