जिन्हे जनता ने हराया, उन्हें हार नही पच रही-भाजपा

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अमित ग्राम गुमानीवाला में विभिन्न सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला।
पार्षद वीरेंद्र रमोला के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के तथाकथित लोग तुच्छ राजनीति के जरिए ऋषिकेश में जहर घोलने का काम कर रहे है, उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों का साथ कांग्रेस देकर क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि साढ़े 16 वर्षों में उनकी ओर से भी हर वर्ग, हर समाज का सम्मान किया गया और उनकी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो विधानसभा चुनाव में 20 हजार मतों के अंतर से पराजित होता है, उनके द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यों से खिन्न होकर तथा उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर हल्की राजनीति से जनता को भ्रमित कर रहा है।
पार्षद वीरेंद्र रमोला ने कहा कि विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल को जनता से बड़े अंतर से जिताया है, यहां तक कि पिछले लोकसभा चुनावों में भी सर्वाधिक मत इसी विधानसभा से मिले थे। यही नहीं, निकाय चुनावों में भी रिकॉर्ड जीत दर्ज की। पार्षद ने कहा कि प्रदेश में 46 जगहों पर कांग्रेस के हारे प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार की है, जबकि ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस का हारा व्यक्ति अपनी पराजय को स्वीकार नहीं कर पा रहा है और प्रतिदिन षड्यंत्र के तहत सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर मंत्री की लोकप्रिय छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी ने कहा कि प्रदेश में जी-20 के विदेशी सरजमीं के मेहमान पहुंचे हैं, ऐसे में बाहरी लोगों के साथ एकत्र होकर कुटरचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को शर्म आनी है, जहां प्रदेश का नाम विदेशों में भी हो रहा है, वहीं, प्रदेश की छवि को धूमिल करने का काम कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कहा कि विधायक डा. अग्रवाल की लोकप्रियता कांग्रेस के हारे प्रत्याशी को रास नहीं आ रही है। ऐसे में वह समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है।
रंजीत थापा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ तथाकथित लोग ऐसे लोगों के साथ दे रही है, जो स्वयं को समाजसेवी होने का दावा करते है, जबकि वास्तविकता यह है कि ऐसे लोग सोशल मीडिया का दुरप्रयोग करने में अव्वल हैं, साथ ही आरटीआई का गलत इस्तेमाल करते है। उन्होंने कहा कि बिना मुद्दों को तूल देकर कांग्रेस तुच्छ राजनीति कर रही है, इसके चलते रसातल की ओर अग्रसर हो रही है।
इस दौरान भारी संख्या में पर्वतीय मूल के लोगों ने मंत्री डा. अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाए और समाज में नकारात्मकता फैला रहे तथाकथित लोगों के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर प्रेम सिंह रावत, केपी डंगवाल, पूर्णानंद जोशी, धनीराम गौड़, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, भुवन चंद फुलारा, विरेंद्र बिष्ट, राजू गुनसोला, मोहन प्रसाद गौड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला उनियाल, रूपा रमोला, अन्नू भट्ट, गुंजन, सुमन पैंयूली, सत्यपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार का पुतला फूकेंगे कांग्रेसी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ एवं अन्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रूपये लेकर पेपर बेचने के खुलासे, राज्य के खनन विभाग में हो रहे अवैध खनन तथा घोटाले, सहकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग में हो रहे भर्ती घोटालों के विरोध में दिनांक 28 जुलाई, 2022 को महानगर ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सरकार का विरोध करेगी।

आईएससी के उत्तराखंड टॉपर को कांग्रेस ने किया सम्मानित

आईएससी के उत्तराखंड टॉपर संस्कार ध्यानी को कांग्रेसियों ने सम्मानित किया। युवाओं को संस्कार से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
सोमवार को कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग गंगानगर पहुंचे। वहां उन्होंने आईएससी के स्टेट टॉपर संस्कार ध्यानी को शॉल और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आरपीएस स्कूल में पढ़ने वाले संस्कार ने कक्षा 12वीं में 99.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह ऋषिकेश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। हमें ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाना चाहिए, इससे अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, पूर्व पार्षद बृजपाल राणा, समाजसेवी मानवेंद्र भंडारी, उमेश गोयल आदि उपस्थित रहे।

पौधारोपण कर कांग्रेस नेता ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

प्रगति विहार स्थित वार्ड नं 12 में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में स्थानीय पार्षदों, निवासियों सहित छात्रों के साथ पौधरोपण किया। साथ ही ट्री गार्ड लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि वृक्ष सभी के जीवन के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है जिस प्रकार कोरोना काल में लोगों को प्राण वायु की कमी से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा लोग कृत्रिम प्राण वायु के लिए लोग तड़प रहे थे हम सब के जीवन में ये दिन फिर न आए इसलिए हमे अपने घर में या बाहर अवश्य दो दो पेड़ जरुर लगाने चाहिये इससे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ स्वयं भी स्वस्थ रहने को सहायता मिलती है।

पार्षद राकेश सिंह ने कहा कि हम हर वर्ष सांकेतिक रूप से हरेला पर्व पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हैं मेरा मानना है कि हमें बृक्ष अवश्य लगाने चाहिये हमें अपने व अपने परिवार जनों के जन्मदिन पर एक बृक्ष लगाना चाहिये ताकि पर्यावरण का बचाव हो सके।

कार्यक्रम में पार्षद भगवान सिंह पंवार, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजिनी थपलियाल, उत्तम सिंह राणा, सुरेश ध्यानी, छात्र छात्रायें आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस ने की, पुरानी पेंशन नीति बहाल रखने की मांग

सरकार की नई सामाजिक पेंशन नीति को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। नई पेंशन नीति पर एतराज जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन नीति बहाल रखने की मांग की।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर रेलवे फाटक में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियां बनाकर उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। चुनाव के समय भाजपा सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि एक ही घर से दो लोगों को वृद्धा पेंशन मिल सकेगी। लेकिन सरकार बनने के बाद एकदम उल्टी नीति बना दी। सरकार की नई नीति के अनुसार केवल उन्हीं परिवार में दोनों लोगों की पेंशन स्वीकृत होगी, जिनके बच्चों की आयु 20 साल से कम होगी। अधिकतर मामलों में ऐसा संभव नहीं है। साथ ही एक प्रावधान ये भी कर डाला कि यदि बच्चों के राशन कार्ड माता-पिता से अलग बनाये जाएं, उन्हें ही इस नई पेंशन नीति का फायदा मिलेगा। लेकिन राशन कार्ड भी नहीं बनाये जा रहे हैं। सरकार द्वारा ये गलत और भ्रामक करने वाली नीति है। कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाती रही है और आगे भी उठाएगी। सरकार को इस पेंशन नीति में सुधार करने की आवश्यकता है। पुरानी पेंशन नीति के मुताबिक ही एक परिवार में दोनों लोगों को पेंशन सुविधा प्रदान करनी चाहिए।
पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता को भ्रमाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
प्रदर्शन करने वालों में कांता प्रसाद कंडवाल, सनमोहन सिंह रावत, उप प्रधान खैंरी खुर्द रोहित नेगी, उपप्रधान खैंरी कलाँ राजेन्द्र राणा, पवन रावत, हर्षपति सेमवाल, बलदेव सिंह नेगी, नवीन देशवाल, सतेंद्र रावत, युवा मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूड़ा, गब्बर सिंह केंतुरा, अनिल रतूड़ी, विजय पाल जेठुरी, बीएस पुंडीर, विकास , राजेन्द्र, विशाल सजवान, निर्मल रागंड, दीपक पंवार, जीत सिंह रांगड, दीपक राणा, नीरज चौहान, नंद लाल यादव, हीरा सिंह, चन्द्रमोहन नेगी, आनन्द रावत, आकाश रावत, संदीप रांगढ, राम स्वरूप, मनोज आदि शामिल रहे।

रमोला ने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का किया वादा

ऋषिकेश सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और बैठकें करके लोगों से समर्थन मांगा।
शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी मोला ने वैदिक नगर, होशियारी मंदिर व अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति, युवाओं और बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर हर व्यक्ति तैयार दिख रहा है। 15 सालों से ऋषिकेश का जो विकास का पहिया रुका हुआ है, उसे गति देने के लिए क्षेत्रवासी तैयार हैं। स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करने को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है। ऋषिकेश में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।
मौके पर डॉ. केएस राणा, विजय पाल, भगवती सेमवाल, संजय पोखरियाल, राजेंद्र तिवारी, गबर कैंतुरा, शिव रयाल, शोभित आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी वर्षा के बीच विधानसभा ऋषिकेश के गुमानीवाला ग्राम सभा के भागीरथी कालोनी में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जयेन्द्र रमोला ने बताया कि भारी वर्षा व कड़कड़ाती ठंड के बावजूद हमारे कार्यकर्ता लगातार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं जिसके तहत विधानसभा में विभिन्न ग्रामसभाओं में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिसमें मातृशक्ति,युवा सभी कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। रमोला ने बताया कि क्षेत्र के विधायक द्वारा ग्राम सभाओं में विकास के नाम पर ग्रामीणों को ठगा है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र ना होना, स्कूल जर्जर हालत में है, कहीं सड़के पड़ी है तार-तार, यही है इनके क्षेत्र का विस्तार।
कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि विधायक को क्षेत्र की जनता से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने 15 सालो में सिर्फ सत्ता का सुख भोगने में लगा दिए। सड़कों के नाम पर वोट माँगने वाले विधायक गुमानीवाला ग्राम सभा में आकर देखें बरसात में रोड़ों की क्या हालत है, जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है और जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी और कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देगी।
जनसंपर्क के दौरान पिंकी देवी, यशोदा राणा, संतोषी कोठियाल, ममता शाही आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस ही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सकती है-रमोला

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार प्रसार लगातार जारी है। मंगलवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने चकजोगीवाला में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया। कहा कि जनता अपनी वोट की ताकत को पहचान क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया।
जयेंद्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस ने ही देश में विकास कार्य किया है, जबकि भाजपा ने देशवासियों को सिर्फ ठगने का काम किया है। कांग्रेस सत्ता में आते ही महंगाई और बेरोजगारी में लगाम लगाएगी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे आम आदमी त्रस्त है। जनसंपर्क में जागृति रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा रमोला, पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस जितेन्द्र त्यागी, कांग्रेस जिला सचिव कुंवर सिंह गुसांई, ग्राम पंचायत सदस्य रवि राणा मौजूद रहे।

लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जन संपर्क अभियान में जुटी हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने ऋषिकेश में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
शुक्रवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के आशा प्लॉट में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों के प्रति जागरूक किया। कहा कि महंगाई को रोकने में भाजपा और केंद्र सरकार फेल हो चुकी है। मौजूदा महंगाई केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता का प्रमाण है। आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। मातृशक्ति, युवा सभी कांग्रेस के साथ हैं और सभी कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं। मौके पर जितेन्द्र त्यागी, लक्ष्मी, अलका क्षेत्री, अंजली, प्रीति आदि मौजूद रहे।