बूथ स्तर पर नये सदस्य जोड़ेगी कांग्रेसः जयेंद्र रमोला

कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संख्यात्मक चुनाव की तैयारिया पूरे जोर से है जिसमें अभी 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसके पश्चात संख्यात्मक पदाधिकारियों का चुनाव होगा। उसी के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस की सदस्य अभियान से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से बूथ से लेकर ब्लॉक तक नए सदस्यों को जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा।

रमोला ने कहा की कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव होंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व जिला महामंत्री गोकुला रमोला ने कहा की रायवाला ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में कैंप लगाकर नए सदास्य को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे।

बैठक मैं पूरण चन्द रमोला, रूकम पंवार, सूरत सिंह रांगढ, रवि राणा, जगबीर, पूरन चंद रमोला, हरभजन सिंह चौहान, विजय सिंह बिष्ट, कमल रावत, धीरज थापा, संदीप खंतवाल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, दीपा चमोली, राकेश कंडियाल, जगवीर नेगी, संजय पोखरियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल चौहान, मुकेश मनोडी, सुनील जुगरान, आशीष कंडवाल, कुंवर सिंह नेगी, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

चुनावी मोड में कांग्रेस का ऐलान, 10 लाख नए सदस्य बनायेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक बूथ में कम से कम 50 सदस्य बनाए जाएंगे। इसके लिए गुरुवार से कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। 

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए पूर्व में ही सदस्यता अभियान समिति का गठन किया था।

16 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभागार में जिला और महानगर अध्यक्षों की बैठक के माध्यम से विधिवत रूप से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी सदस्यता अभियान को गति दी जाएगी। सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को निर्धारित लक्ष्य दिया जाएगा। 

कल हरिद्वार से कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा दौर शुक्रवार को शाम छह बजे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के साथ शुरू होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा में पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इससे पहले परिवर्तन यात्रा का प्रथम चरण कुमाऊं में संपन्न हो चुका है। प्रथम चरण की सफल यात्रा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। 

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर को हरकी पैड़ी से शुरू होकर एक बजे ज्वालापुर, दो बजे बीएचईएल, तीन बजे बजे बहादराबाद होते हुए शाम चार बजे रुड़की पहुंचेगी। यहां पर बीएसएम डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा के साथ पहले दिन की यात्रा का समापन होगा।

19 को यात्रा के दूसरे दिन रुड़की से प्रारंभ होकर यात्रा दस बजे मेवड, इमलीखेड़ा होते हुए 12 बजे चुड़ियाला रोड भगवानपुर पहुंचेगी। यहां पर जनसभा का आयोजन किया गया है। दो बजे झबरेड़ा में जनसभा और शाम पांच बजे बजे मंगलौर में जनसभा के साथ दूसरे दिन की यात्रा का समापन होगा। 20 सितंबर को सुबह 11 बजे ढंढेरा के गौतम पार्क में जनसभा के साथ यात्रा प्रारंभ होकर साढ़े 12 बजे लंढौरा और डेढ़ बजे बजे लक्सर में जनसभा होगी।

तीन बजे बजे सुल्तानपुर, चार बजे फेरूपुर में जनसभा के बाद शाम छह बजे कनखल में जनसभा के साथ दूसरे चरण की यात्रा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू की गई परिवर्तन यात्रा के पहले चरण में जनता में उत्साह देखने को मिला। इसका पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।

ऋषिकेश कांग्रेस में शामिल हुए दो दर्जन से अधिक युवा

ग्रामसभा छिद्दरवाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने दो दर्जन से अधिक युवाओं को जिलाध्यक्ष परवादून गौरव चैधरी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज प्रदेश सहित पूरे देश में आम जन मानस महंगाई और आर्थिक मंदी से तंग आ चुका है वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग बेरोजगारी से बहुत परेशान है। जहां एक ओर चुनाव से पूर्व केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार रोजगार देने की बात करती थी परन्तु आज हालत ये है कि रोजगार देना तो दूर रोजगार छीनने की काम कर रही है। भाजपा सरकार के इस रवैये से आज युवा वर्ग परेशान होकर कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रहा है इसलिये बड़ी संख्या में लगातार युवा वर्ग व वरिष्ठ जन कांग्रेस से जुड़ने का काम कर रहा है।

युवा नेता मनोज बिष्ट ने कहा कि मेरा परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा है और आज मुझे भी कांग्रेस परिवार से जुड़कर काम करने का मौका मिला है मैं हर मोर्चे पर संगठन के साथ अपने युवा साथियों के साथ खड़ा रहूँगा।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जिला महासचिव गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अंशुल त्यागी, संतोषी शर्मा, आरती माझी, प्रीतिशर्मा, चन्दा कश्यप, जितेन्द्र त्यागी, अमन पोखरियाल, कुंवर सिंह गुसाई, राकेश कंडियाल, कमल रावत, दीपक रावत, धीरज थापा, केके थापा, प्रवीन बिष्ट, मनमोहन डोबलियाल, देव पोखरियाल, कपिल जोशी, हिमांशु जाटव आदि मौजूद थे।

सदस्यता लेने वाले लक्ष्मण कश्यप, मोहित पंवार, बिट्टू प्रसाद, सागर थापा, फिरोज, सुखदीप सिंह, कृष्णा बगियाल, दीपक कश्यप, सूरज कश्यप, महिम मल्ल, शोभित रावत, सुनील तयाल, शुभम बिष्ट, सचिन पुरवाल, साहिल आदि शामिल रहे।