जंगल में मिला क्षत-विक्षिप्त शव

ऋषिकेश।
बुधवार को रायवाला थाने को सूचना मिली मोतीचूर के जंगल में शव पड़ा है। सूचना पर रायवाला थाने के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार पंत तथा कांस्टेबल नंदकिशोर और शीशपाल सिंह मौके पहुंचे। मोतीचूर फाटक से लगभग 2 किमी पहले रायवाला की तरफ सड़क की बाई तरफ एक अज्ञात व्यक्ति का शव जंगल में क्षत-विक्षिप्त हालत में मिला। संभावना व्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति पर गुलदार ने हमला किया होगा। चेहरा पहचान में आ रहा है। शव के पास से एक गेरुवे रंग का झोला मिला है, जिसके अंदर एक किताब आरती संग्रह की और एक किताब दुर्गा स्तुति की तथा 16 सौ रुपये और दो पेंट और एक कमीज मिले। इससे प्रतीत हो ता है कि मृतक कोई श्रद्धालु है। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष कद लगभग 5 फुट 4 इंच, शरीर दुबला पतला, दाढ़ी बढ़ी हुई और उसने सफेद कमीज और नीली पेंट तथा पैरों में काली सैंडल है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मृतक को संभवत: रात में गुलदार ने मारा है। उप निरीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।