मंत्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश, शिवाजी नगर में पानी जमा होने का है मामला

शिवाजी नगर में गहरे नाले में जमा पानी की निकासी की मांग को लेकर पार्षद जयेश राणा ने स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल को मौके पर जाकर नाले से पानी की निकासी करने के निर्देश दिए।

बैराज रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में पार्षद जयेश राणा ने मंत्री डा. अग्रवाल को मांग पत्र भी सौंपा। पार्षद ने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप तीर्थनगरी में लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शिवाजी नगर में नाले में जमा पानी की निकासी न होने से लोगों में दहशत का माहौल है। पार्षद ने मंत्री डा. अग्रवाल को बताया कि यहां नाले में वर्षाकाल से पानी जमा है।

पार्षद जयेश ने बताया कि कई बार स्कूली बच्चे इस नाले में गिरकर चोटिल हो चुके है। कहा कि नाले में कई बार जानवर भी गिरकर घायल हुए हैं। पार्षद मंत्री डा. अग्रवाल जी से नाले में जमा पानी की निकासी की मांग करते हुए नाले के गहरे स्वरूप को कम कर नाली बनाने की भी मांग की।

इस पर कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने नाले पर जमा पानी की निकासी के लिए नगर आयुक्त राहुल गोयल को निर्देशित किया। उन्होंने नगर आयुक्त को मौके पर जाकर स्थिति जांचने को भी कहा। साथ ही जल्द ही पानी के निकासी करने के निर्देश दिए।

मांग पत्र देने वालों में स्थानीय नीरज गोस्वामी, भरत सिंह नेगी, महिपाल सिंह गुंसाई, संजय रावत, संजू बाबा, गौरव रौथाण, रोशन सजवाण आदि उपस्थित रहे।