एमडीडीए ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए किया सील

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के क्रम में तीर्थनगरी में एक व्यवसायिक निर्माण को सील किया है।

प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि भरत मंदिर मार्ग पर बद्री विशाल ट्रांसपोर्ट के सामने बिना अनुमति के भूतल एवं प्रथम तल पर व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। बताया कि पूर्व में बिना अनुमति निर्माण किए जाने पर प्राधिकरण ने सील की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता प्रेमपाल सिंह, अवर अभियंता मनीष रावत, सुपरवाइजर एस एन भट्ट, नरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार मजिस्ट्रेट ऋषिकेश आदि उपस्थित रहे।

गंगा में डूब रहे पिता और पुत्र को जल पुलिस के जवानों से बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा की चपेट में आने से डूब रहे पिता-पुत्र को जल पुलिस के जवानों से रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, त्रिवेणी घाट पर 21 वर्षीय जय बाला मुरली पैर फिसलने के कारण गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए और डूबने लगे। यह देख उनके पिता 41 वर्षीय जय बाला कृष्णा भी गंगा में कूद गए। मगर, वह भी डूबने लगे। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
जल पुलिस के जवान जयदीप सिंह नेगी द्वारा रेस्क्यू दोनों हैदराबाद तेलंगाना निवासी पिता पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस ने नाबालिग बच्चे से पूछताछ कर परिजनों के किया हवाले

एक नाबालिग युवक बिना बताए नोएडा से ऋषिकेश पहुंच गया। जल पुलिस के जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की और परिजनों के सुपुर्द किया।
आज जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को एक नाबालिग युवक त्रिवेणी घाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे जल पुलिस एवं आपदा राहत दल द्वारा रोक कर पूछताछ की, तो उस बच्चे की पहचान 14 वर्षीय शिवा पुत्र दिनेश चौहान वर्ष निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं द्वारा उसके घर वालों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके घरवालों से संपर्क किया गया तथा बच्चें के घर वाले तुरंत ही ग्रेटर नोएडा से चौकी पहुंचे और बच्चे को बरामद किया। बताया कि उक्त नाबालिक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। बच्चा मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पुलिस, जल पुलिस, एवं आपदा राहत दल की प्रशंसा की गई।

68 लीटर कच्ची शराब के साथ नैनीताल के दो युवक गिरफ्तार


रायवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सत्यनारायण मंदिर के पास एक बाइक में सवार दो युवकों को रोका। इनके पास से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह दोनों निवासी ग्राम तुमड़िया, थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। साथ ही बाइक सीज की गई है।

मोडिफाइड बुलेट चलाने पर पुलिस ने की सीज की कार्रवाई

ऋषिकेश पुलिस ने अभियान चलाकर मोडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 08 बुलेट मोटरसाइकिल सीज की है, जबकि 55 वाहनों का चालान कर 55 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि वाहन चालको द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाइड एवं रेट्रो साइलेंसर लगाने के कारण ध्वनि प्रदूषण हो रहा है जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर ’बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड और रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर पटाखे छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

बताया कि नटराज चौक, मंडी तिराहा, घाट चौक, चंद्रभागा पुल, श्यामपुर पुलिस चौकी तिराहा, बैराज तिराहा, गोल चक्कर आईडीपीएल पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की।

पुलिसकर्मियों को व्यापारियों ने किया सम्मानित, यह रही वजह

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश कोतवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। बता दें कि पिछले दिनों तीर्थनगरी के व्यापारियों के साथ घटनाएं घटी। जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों का खुलासा किया और व्यापारियों को उनकी धनराशि बरामद कराई।

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 3 दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी गुरविंदर सिंह का ड्राइवर छोटा हाथी सहित उनके 4लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की लोकेशन खंगाली गाड़ी की लोकेशन अंबाला मिली। जिसको अंबाला से बरामद किया गया तथा पुलिस की सक्रियता से ड्राइवर मसूरी के नजदीक केंपटी फॉल से पकड़ा गया। व्यापारी को उसके 4 लाख 20 हजार रूपए भी बरामद हो गए।
बताया कि दूसरी घटना लक्ष्मण झूला रोड पर व्यापारी मनोज नौटियाल के साथ हुई। जिसमें उनके 70 हजार रूपए पर्स सहित गिर गए। पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसने वह पर्स उठाया था तथा 70 हजार रूपए की पूर्ण धनराशि भी बरामद कराई।

अध्यक्ष ललित कुमार मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है अच्छे कार्य को हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज कोतवाल रवि सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का सम्मान किया।

इस अवसर पर एसएसआई डीपी काला, उप निरीक्षक अरुण त्यागी, उमाकांत, नवनीत नेगी, मनोज कुमार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि जैन, पार्षद राकेश मियां, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, संदीप खुराना, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, महेश किंगर, अमर गुप्ता, नवीन गांधी आदि उपस्थित रहे।

सहपाठी युवक ने युवती को मारी गोली, देहरादून के लॉ कॉलेज का मामला

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े एक छात्रा को गोली मारे जाने की घटनासे सनसनी फैल गई। देहरादून में लॉ कॉलेज की छात्रा की उसी कॉलेज के छात्र (boy shot dead girl in front of college) ने गोली मार दी। मृतका हरिद्वार के जमालपुर की निवासी थी।

हत्या करने वाले युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि छात्रा के साथ क्लास में ही पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छात्र रायपुर के सुंदरवाला का रहने वाला है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र और छात्रा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ते थे।

गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। तुरंत ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल ने डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

नगर निगम ऋषिकेश के बाहर सड़क हादसा, युवक की मौत

ऋषिकेश में नगर निगक के सामने एक तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आकर चमोली मूल के युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, जबकि परिचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे तेज गति से चल रहे ट्रक ने नगर निगम के सामने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाल ने मृतक की पहचान 20 वर्षीय चंदन पुत्र मोहनराम, निवासी नटराज चैक, ऋषिकेश, मूल निवासी मंडोली चमोली के रूप में कराई है।

कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की मृतक बैराज रोड स्थित गंगा किनारे होटल में कार्यरत था। सुबह वह ड्यूटी पर ही जा रहा था। फिलहाल ट्रक संख्या यूपी 24 टी 0667 को कब्जे लेकर आईडीपीएल चैकी में खड़ा दिया है।

मुख्यमंत्री ने समींक्षा बैठक के बाद दिये योजनाओं को क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद देहरादून की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मसूरी गणेश जोशी पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डोईवाला त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक चकराता प्रीतम सिंह, विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चैहान, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक देहरादून केन्ट हरबंस कपूर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभाओं में आन्तरिक सड़कों के सुधारीकार्य, पेयजल, नलकूप निर्माण सीवरेज व ड्रेनेज की व्यवस्था, बाढ़ सुरक्षा कार्य आदि से सम्बन्धित प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान करते हुए इनके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में नालों को अण्डर ग्राउण्ड करने के लिये नीतिगत निर्णय लिये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि देहरादून के जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया है वहां सड़कों के निर्माण में तेजी लाया जाए। इसमें बिजली के पोल हटाने व ड्रेनेज आदि के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ ही पूरा किया जाए। उन्होंने चकराता विधानसभा के अन्तर्गत मीनस अटाल सड़क के सुधारीकरण के प्रस्ताव को सी आर एफ योजना में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र की अन्य सड़कों एवं पेयजल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने डोईवाला में बस अड्डे के निर्माण से सम्बन्धित कार्यवाही 15 दिन में पूर्ण करने तथा रानीपोखरी में विद्युत सब स्टैशन, सीपेट के नजदीक बाढ़ सुरक्षा कार्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में की पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभा क्षेत्रों की गतिमान योजनाओं को अनुमोदन प्रदान करने के साथ ही इन पर शीघ्र कार्य आरंभ करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिये फण्डिंग की व्यवस्था एडीवी से की जानी है, उनके प्रस्ताव भी शीघ्र तैयार किये जाए।

सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने विधानसभा क्षेत्र वार योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के लिये मुख्यमंत्री द्वारा की गई 45 घोषणाओं में से 32 के शासनादेश जारी किये जा चुके है जबकि शेष की कार्यवाही गतिमान है।

इसी प्रकार देहरादून केन्ट के लिये 7 में से 5, विकासनगर की 25 में से 23, रायपुर की 22 में 19, राजपुर रोड़ की 14 में 11, चकराता की 41 में से 35, सहसपुर की 55 में से 34, धर्मपुर की 54 में से 19, डोईवाला की 211 में से 187 तथा ऋषिकेश की 25 में से 11 योजनाओं के शासनादेश जारी किये जा चुके है तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है।

बैठक में मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव एस.एन.पाण्डे, एस.ए. मुरूगेशन, सुशील कुमार आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेशः एक माह के भीतर निराश्रित गौवंश को कृष्णायन गौरक्षाशाला भेजने की व्यवस्था होगी

नमामि गंगे कार्यों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में गठित जिला गंगा सुरक्षा समिति की पाक्षिक वर्चुअल बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने ग्राम सभा खदरी खड़क माफ व आसपास के गांवों में एक दाँत हाथी की आमद का मुद्दा रखा। उन्होंने समस्या के निदान के लिए वीरभद्र वन बीट कक्ष संख्या दो डी में लक्कड़ घाट के समीप सौर ऊर्जा बाड़ फौरी तौर पर कराने का सुझाव दिया।

उपप्रभागीय वनाधिकारी बीबी मर्तोलिया ने बताया कि सुझाव को वरीयता के आधार ले लिया गया है। जुगलान ने जिलाधिकारी देहरादून से कहा कि आजकल निरन्तर हर रात श्यामपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी स्वतंत्र रूप से घूम रहा है जिससे फसलों के नुकसान कम और आवासीय क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हो रहा है वन विभाग की ओर से भी लगातार गश्त जारी है। अगर लक्कड़ घाट के समीप डेढ़ किमी सौर ऊर्जा बाड़ करने से गाँव में शाम ढलते हाथी की आमद को स्थाई तौर पर रोका जा सकता है।

इसके अतिरिक्त सदस्य द्वारा पिछली बैठक में उठाये गये मुद्दों पर जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। जिसमें सर्वहारा नगर में लम्बित पड़ी एसटीपी लाईन बिछाने, संजय झील के अंतर्गत सौंदर्यीकरण निर्माण करने, स्मृतिवन ऋषिकेश में शौचालय निर्माण की व्यवस्था करने, लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी एसटीपी के निकट खाली पड़े तालाबों में साहसिक खेल केंद व मत्स्य पालन केंद्र स्थापित करने की दिशा में कार्यों की वर्तमान स्थिति सहित ऋषिकेश क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयास शामिल हैं। अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान द्वारा स्मृतिवन ऋषिकेश में नौ ग्रह वाटिका की स्थापना को लेकर डीएम देहरादून ने वन विभाग को वाटिका की स्थापना के निर्देश दिए। प्रभारी वनाधिकारी राजीव धीमान ने आस्वस्त किया कि शीघ्र ही नौ ग्रह वाटिका की स्थापना स्मृतिवन में की जाएगी। सौंग नदी में बाढ़ नियंत्रण को लेकर डीएम देहरादून अतिसंवेदनशील दिखे उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा कार्यो में अधिकारी प्रो एक्टिव होकर काम करें।इस सन्दर्भ में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र उनियाल ने बताया कि समिति के सदस्यों सहित विभागीय टीम सौंग नदी में किये जा रहे कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रही है।इस सप्ताह के अंदर बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

नगर आयुक्त ऋषिकेश नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने जिलाधिकारी को बताया कि कांजी हाउस की गुमानी वाला स्थित तीन बीघा जमीन में जिला पंचायत की ओर से सुरक्षा चहारदीवारी पहले ही करा दी गयी है। जिस पर काँजी हाउस का निर्माण किया जाना है। डीएम देहरादून ने अगली में जिला पंचायत के एएमओ को भी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम ऋषिकेश की ओर से सदन को बताया गया कि कृष्णायन गौ रक्षा शाला के परमाध्यक्ष से निराश्रित पशुओं की देख रेख के प्रबन्ध पर वार्ता हो चुकी है। एक माह के अंदर ऋषिकेश क्षेत्र के निराश्रित गायों और गौ वंश को कृष्णायन गौ रक्षाशाला भेजने की व्यवस्था की जा रही है।