जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने विद्यालय को दिये 5 लाख

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टोंवाला की प्रधानाचार्य द्वारा जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को भट्टोंवाला विद्यालय की विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया। जिसे देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने विद्यालय के सौंदर्यकरण व मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की। जिन बच्चों के पास गरम स्वेटर व जूते नहीं थे, उनके लिए उन्होंने व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उनके साथ उप प्रधान आशु पोखरियाल, ग्राम पंचायत सदस्य संजय राणा, रविंद्र रमोला, विनीत रागढ़ पूर्व सैनिक, प्रीतम युवा मंगल दल अध्यक्ष व संगीता राणा महिला मंगल दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सदस्य ने खुले मंच से विकास कार्यों को स्वीकृति दी

ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के विनोद विहार कॉलोनी में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में हुए कार्य एवं होने वाले कार्यों का विवरण रखा गया। उन्होंने खदरी खड़कमाफ में सड़क निर्माण कार्य 750000 रुपये, खदरी प्राकृतिक स्रोत का निर्माण व सौंदर्य करण 500000 रुपये, खदरी प्राथमिक विद्यालय व स्कूलों का सौंदर्य करण 650000 रुपये, खदरी साइन बोर्ड 200000 रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में बालिका शौचालय के लिए 500000 रुपये तथा इंटर कॉलेज की मरम्मत के लिए 500000 रुपये, ग्राम सभा श्यामपुर में 1100000 रुपये की विभिन्न मार्ग निर्माण कार्य, 200000 रुपये साइन बोर्ड के कार्यों की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में संजीव चौहान द्वारा गौ सेवा कर रहे नरेंद्र पुंडीर, लॉकडाउन के कारण घर आकर अपना होटल खोलने वाले प्रवीण चौहान, स्पोर्ट्स खेल रहे अंकित नेगी व टीम, फल सब्जी विक्रेता ममता देवी, नाई का काम कर रहे सोनू, कबाड़ी का काम कर रहे मोहन कुमार को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही लखनऊ में तीरंदाजी प्रतियोगिता में खदरी ग्राम सभा का नाम बढ़ाने वाले तथा गोल्ड मेडल पाने वाले अर्पित जेठूडी को भी सम्मानित किया गया। वहीं, गुमानीवाला कीर्तन मंडली टीम तथा भल्ला फार्म कीर्तन मंडली टीम को कीर्तन का सामान दिया गया।
कार्यक्रम में रसिक महाराज, प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, लकी राम जोशी, कांता प्रसाद कंडवाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, स्वरूप सिंह पुंडीर, नागेंद्र, कमला नेगी, कुसुम जोशी, मधु पोखरियाल, मधु भट्ट, मानवेंद्र कंडारी व सभी ग्राम पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल अध्यक्ष, युवा मंगल दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।।

जिपंस ने जनप्रतिनिधि व मेधावी छात्रों को किया सम्मान

विनोद विहार जन कल्याण समिति खदरी के तत्वावधान में पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधियों व बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने सभी पूर्व प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

सम्मान पाने वालों में पूर्व जिपंस सुनीता उपाध्याय, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर व पूर्व क्षेपंस पवन पांडेय रहे।

विनोद विहार जनकल्याण समिति विनोद विहार खदरी में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र के लिए माननीय जिला पंचायत सदस्य द्वारा अपनी जिला पंचायत निधि से 7 लाख रुपये हॉल के शेष कार्य के लिए दिए गए। विनोद विहार कल्याण समिति द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जिला पंचायत क्षेत्र खदरी के सम्पूर्ण गांवों में भरपूर विकाश के कार्य करवाये जा रहे है। खासकर युवाओं के लिए समय समय पर खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित करके युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सम्मान समारोह में विनोद विहार जन कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता तथा टेक सिंह राणा के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में महावीर उपाध्याय शांति प्रसाद थपलियाल, सुनील चंदोला, गौतम राणा, मंजीत राठौर, कुसुम जोशी, चंद्रप्रकाश नैथानी, मोहन सिंह रावत, मुकेश पांडेय, सावित्री रावत, कमला नेगी, सुमन गोदियाल, विनीता राणा, सुल्तान सिंह नेगी, पीताम्बर नौटियाल, बिरेन्द्र बुटोला आदि उपस्थित रहे।

अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी का ग्रामीणों ने किया घेराव

जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान के नेतृत्व में आज ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड का घेराव किया। अपनी मांगों को स्पष्ट शब्दों में रखते हुए इस पर जल्द ही कार्रवाई की मांग भी की।

जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान बिजली का बिल बिना मीटर चेक किए दिया जा रहा था जो कई गुना अधिक है, अभी तक इसका निस्तारण नहीं किया गया। रजिस्ट्री की जमीन पर 1400 रूपए का होम कनेक्शन होता है, उसके लिए लोगों से छह से सात हजार रूपए तक वसूल किए गए। रसीद कटवाने के छह माह बाद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। बताया कि क्षेत्र में कई विद्युत पोल खराब है, इसे लिखित में अवगत कराया गया है, मगर निस्तारण नहीं हो रहा आदि मांगों को लेकर जिपंस संजीव चैहान ने कहा कि जल्द ही इन बिंदुओं पर कार्रवाई की जाए।
घेराव करने वालों में रामरतन रतूड़ी, हरिकृष्ण नौटियाल, दयाल सिंह सजवाण, राहुल, सतपाल सिंह, विरेंद्र प्रसाद लिस्याल, शीशलपाल सिंह, पुष्पा देवी, रेशमा देवी, सुनील चंदोला, हेमंत, रोशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुशअप प्रतियोगिता में विश्व रिकाॅर्ड धारक दीपक शर्मा ने मारी बाजी

तीर्थनगरी के युवाओं में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए बुल्स फिटनेस क्लब की ओर से पुशअप प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें ऋषिकेश सहित आसपास क्षेत्रों के करीब 40 युवाओं ने प्रतिभाग किया। पुशअप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकाॅर्ड धारक दीपक शर्मा ने प्राप्त किया, जबकि वासु रावत ने दूसरा स्थान हासिल किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान ने युवाओं को फिट रहने के मंत्र दिए। कहा कि नशीले पदार्थों की ओर युवाओं का आकर्षण न बढ़े। इसके लिए समय-समय पर फिटनेस प्रतियोगिताओं को होना आवश्यक है। कहा कि युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से युवा स्वस्थ्य रहते है। इसी उद्देश्य के तहत पुशअप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर जिम संचालक रणबीर जेठुरी और उनके पुत्र शुभम जेठुरी, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी, कार्यक्रम आयोजक विकास बिष्ट, दीपक पुंडीर, प्रिंस राणा और अमन रावत ने फिटनेस टीशर्ट और माला पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया।