आईडीपीएल में एनएसएस के स्थापना दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित करते हुए कई कार्यक्रम, संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता विषयक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से सेवा की सीख मिलती है सेवा समर्पण का भाव रखने वाला हमेशा सुखी रहता है। सेवा भाव का पालन करते हुए उसे धरा पर परिलक्षित कर सेवार्थी छात्र छात्राओं को एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज मणि, एनएसएस प्रभारी विजय पाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, सफाई, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा आदि के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

सुनीता सिरवान, ईशा, महक, मनीषा, इन्दु, अंबिका, छवि, हेमंत, अभिषेक, संगीता, गीता आदि ने गढ़वाली गीत, गढ़वाली व पंजाबी सामूहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा छात्रों ने राष्ट्र सेवा समर्पण पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर निगम ऋषिकेश पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिक्षक ललित मोहन जोशी, मोनिका रौतेला, डॉ. संजय ध्यानी,एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल, दिवाकर नैथानी, सीडी डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल, मनोज कुमार गुप्ता, ज्योति किरण लोहनी, माधुरी रावत, सुनीता पंवार, हरेंद्र सिंह राणा, इन्दु नेगी, रेखा भट्ट, आभा भट्ट, शकुंतला नैथानी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता ने किया।

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महाकवि सम्मेलन में डा. धीरेंद्र रांगड़ ने किया प्रतिभाग

विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही बुलंदी साहित्य सेवा समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन महाकाव्य सम्मेलन में ऋषिकेश के डॉ. धीरेन्द्र रांगड़ ने प्रतिभाग कर शानदार प्रस्तुति दी।

दिनांक 21 अगस्त से प्रारंभ हुए अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल काव्य महाकुंभ जिसमें विश्व के 35 देशों के 2000 से अधिक काव्य महारथियों ने शिरकत कर चुके हैं। यह कार्यक्रम अनवरत 300 घंटे से लगातार चल रहा है जिसका प्रसारण यूट्यूब चौनल में हो रहा है। 5 सितंबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है।

उत्तराखंड के लोकप्रिय कवि एवं साहित्यकार डॉ. धीरेन्द्र रांगड़ ने वर्तमान परिदृश्य, राष्ट्र भाषा, राष्ट्रप्रेम, कोरोना, उत्तराखंडी सांस्कृतिक परम्परा आदि विषयों पर मुक्तक,गीत, कविताओं की 30 मिनट की मनमोहक व प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

बुलन्दी संस्थान् के संस्थापक व अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी तथा संरक्षक पंकज शर्मा की टीम द्वारा पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। 21 अगस्त 2022 से संस्थान के यूट्यूब चौनल तथा जूम एप पर अनवरत चल रहा विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल ऑनलाइन महाकवि सम्मेलन में भारत सहित नेपाल कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई मॉरिशस, सऊदी ओमान सहित विश्व के 35 देशों के हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित हुए।

समाजसेवी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावियों को दी छात्रवृत्ति

समाजसेवी डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने मेघावी निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2021-2022 में सर्वाेच्च अंक प्राप्तकर्ता निर्धन किन्तु मेघावी विद्यार्थियों को ₹550 प्रति छात्र की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। जिनमें कक्षा 9 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले अजित साहनी व निखिल, कक्षा 10 में अरुण सिंह, अविनीश, रोहित शर्मा व सत्य प्रकाश दुबे तथा कक्षा 11 में शौर्य जयसवाल, कुमारी दिव्या गोला, अभिनव सोनी, कुमारी नेहा, निकिता प्रजापति तथा रिया पाठक को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आमन्त्रित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
भारतीय साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपको परिश्रम और लगन से अध्ययन करते हुये एक आदर्श विद्‌यार्थी बनना है तथा सद्‌गुणों को अपनाकर स्वयं का ही नहीं अपितु अपने माता-पिता व विद्‌यालय का नाम रोशन करना है तथा अपने पीछे ऐसे उदाहरण छोड़े की आप अन्य विद्‌यार्थियों के लिए अनुकरणीय बन जाए।
आमन्त्रित अतिथि उषा भंडारी व गजेंद्र कंडियाल ने कहा कि एक आदर्श विद्‌यार्थी सदैव परिश्रम को ही पूरा महत्व देता है । वह परिश्रम को ही सफलता की कुंजी मानता है। प्रसिद्‌ध उक्ति है।
प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप जैसे समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मुक्त हाथों से समाज सेवा व दान पूण्य कर समाज को मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर यतींद्र कंडियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, महिपाल बिष्ट, नवीन मैंदोला, रेखा बिष्ट, विकास नेगी, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त ने किया।

संगम कला ग्रुप ने डा. धीरेंद्र रांगड़ को बनाया रिजनल को-ऑर्डिनेटर

संगम कला ग्रुप के ग्लोबल अध्यक्ष वीएसके सूद ने डॉ. धीरेंद्र रांगड़ के अनुभव व कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश क्षेत्र से संगम कला ग्रुप का रिजनल को-ऑर्डिनेटरश् नियुक्ति किया।

देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष सूद ने दायित्व पत्र कर साथ सुरतरंग बुक सौपते हुए डॉ. रांगड़ से निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वाहन की आशा की।

उन्होंने बताया कि 42 वर्षों से कला-संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे ग्रुप की सम्पूर्ण भारतवर्ष में 90 शाखाये हैं। सोनू निगम, सुनिधि चैहान, श्रेया घोषाल आदि ने विभिन्न वर्षों में संगम कला ग्रुप के मंच पर प्रतिभाग कर अपने कैरियर की शुरुआत की।

दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के एक कार्यक्रम में कहा था ग्रुप ने बहुत सी प्रतिभाओं को खोजा जो आज बड़े मुकाम पर है। उदित नारायण, महेन्द्र कपूर, ए.आर.रहमान, हंसराज हंस, कुमार सनु,पंकज उदास, अनूप जलोटा, गुलाम अली आदि कलाकारों को संगम कला ग्रुप द्वारा अवार्ड फंक्शनों में सम्मानित जा चुका है।

इस अवसर पर नीना सूद, देहरादून के को-ऑर्डिनेटर जगदीश बाबल, मसूरी के को-ऑर्डिनेटर रूपचंद गुरुजी, उत्तम घोष, मनीता घोष आदि उपस्थित थे।