दो युवकों ने पुलिस ने बरामद किए नशे के 290 इंजेक्शन


पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर के स्कूटर पर सवार दो युवकों को रोककर चेकिंग की गई। इसमें उनके पास से दो अलग-अलग ब्रांड के कुल 290 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इस दौरान औषधि निरीक्षक अनीता भारती को भी मौके पर बुलाकर बरामद इंजेक्शन को चेक करवाया गया। इसमें औषधि निरीक्षक ने बताया कि यह इंजेक्शन पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवकों की पहचान कासिब पुत्र एहसान अली और रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में की गई है। इसके साथ ही पकड़े गए युवकों को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड, ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

24.25 ग्राम स्मैक के साथ दो अरेस्ट, एक लाख अनुमानित कीमत

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने अवैधा नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर एक लाख रूपये की स्मैक बरामद की हैं, पुलिस की स्मैक की मात्रा 24.25 ग्राम बताई है। मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

कोतवाल रितेश शाह के अनुसार, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते देर रात मनसा देवी फाटक के समीप बाईपास रोड ऋषिकेश से चेकिंग के दौरान दो लड़को को अवैध 24.25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय कौशल कश्यप निवासी अमित ग्राम गली नंबर एक श्यामपुर ऋषिकेश और 29 वर्षीय शंकित बॉस निवासी मालवीय नगर गली नंबर 4 आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई हैं पूछताछ में बताया कि बरेली से सस्ती लेकर ऋषिकेश में तीन गुने दाम में बेचा करते है।