सावधानः ऐसे फर्जी बाबाओं से आप भी रहे सतर्क, रिमांड लेने पर 72 लाख के गहने बरामद


कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा को कोर्ट से रिमांड लेने के बाद आज नया खुलासा किया है। पुलिस रिमांड में फर्जी बाबा से आज 72 लाख रूपए की ज्वैलरी और बरामद की गई, जबकि पुर्व में नौ लाख रूपए की ज्वैलरी बरामद की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार फर्जी बाबा से शत प्रतिशत गहनों की बरामदगी हो चुकी है। वहीं, पुलिस को पूछताछ में बाबा ने बताया कि उसने व्यापारी की पत्नी से 27 लाख रूपए नगद लिए, जिसका उपयोग उसने आडी कार खरीदने में किया।

नगर के मशहूर ज्वैलर्स गढ़वाल ज्वैलर्स के मालिक हितेंद्र पंवार ने निवासी 45 देहरादून रोड ऋषिकेश ने तहरीर में बताया था कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है, इसी का फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला, विला नंबर 21 में बुलाकर खाने की दवाइयां दी। साथ ही सम्मोहित कर लोखों की गहने ले लिए हैं।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नेचर विला उसके आवास से दिखाई और उस समय नौ लाख रूपए की गहने बरामद किए थे। मगर, और खुलासे के लिए पुलिस ने कोर्ट से फर्जी बाबा की रिमांड मांगी। रिमांड तीन दिन के लिए कोर्ट से मिली। इसके बाद आज फर्जी बाबा से पुलिस ने 72 लाख रूपए के गहने बरामद किए है।

आज बरामद सामान का विवरण
1- ’बड़ी रुद्राक्ष की माला मय शिव जी की मूर्ति स्वर्ण’
2- ’एक ब्रेसलेट स्वर्ण’
3- ’एक रुद्राक्ष ब्रेसलेट मय ओम पेंडल स्वर्ण’