आसराविहिनों को मेयर अनिता ने बांटे कंबल

बढ़ती सर्दी को देखते हुए मेयर अनिता ममगाईं ने रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से नगर में कंबल वितरित किए। मेयर अनिता ममगाई के विशेष आग्रह पर शहर की अन्य सामाजिक संस्थाएं भी इस दिशा में गरीबों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में महापौर के कैंप कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के तत्वावधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। ठंड से परेशान आसराविहिनों के चेहरे कंबल पाकर खिल उठे।

आज मेयर के कैम्प कार्यालय में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल की और से गरीब तबके के लोगों को कंबल वितरित किए गए ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने कहा कि मानवता की मिसाल के लिए तीर्थ नगरी देश के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहां ना तो कोई गरीब भूखा सोता है और नाही किसी मजलूम और आसराविहीन को बिना कंबल के रातें गुजारनी पड़ती है। शहर की अनेकों संस्थाएं पिछले 2 माह से लगातार इस तरह के कार्यक्रम चलाकर गरीबों के लिए मसीहा बनी हुई है। उन्होंने रोटरी ऋषिकेश सेट्रल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जब जब क्लब को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा गया तो तुरंत क्लब की ओर से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। मौके पर हरि रतूड़ी, संजय सकलानी, विकास गर्ग, दीपक तायल, देवव्रत अग्रवाल, संजय पंवार, राजेंद्र बिजलवान, संदीप गोस्वामी, राजकुमारी जुगलान, गोविंद चैहान आदि उपस्थित थे।

अनेकों ड्रीम योजनाओं को मेयर अनिता ने अपने राजनीतिक कौशल से कराया पूरा

ऋषिकेश नगर निगम के दो वर्ष उपलब्धियों की दृष्टि से शहरवासियों के लिए बेमिसाल साबित हुए हैं। यह तेजी के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है। ट्रिपल इंजन की सरकार के सहयोग से निगम ने योजनाओं को धरातल पर उतारा और जनता को एक विकास का रास्ता दिखाया। यह बात मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कही।

मेयर अनिता ममगाई ने अपने दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए निगम द्वारा सभी वार्डो में 50 हजार डस्टबिन निशुल्क बांटे गए। हर घर कूड़ा गाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा हुआ। इसके लिए सरकार की मदद से 20 नए कूड़ा वाहन खरीदे गए।

जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए जियो टैगिंग, जीपीएस और डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए बापू ग्राम में एक कंट्रोल रूम बन रहा है।
– लाल पानी में नए टचिंग ग्राउंड की सैद्धांतिक स्वीकृति एवं गोविंद नगर से पिछले 40 साल से कूड़ा हटाने के प्रयास की भी शासन द्वारा स्वीकृति मिलना ऋषिकेश नगर निगम की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है।
– पथ प्रकाश की बात करें तो नगर निगम में 5000 नई स्ट्रीट लाइट एवं 330 डबल आर्म डिवाइडर लाइट भी शहर वासियों के लिए लगवाई है। जिसके चलते शहर के अंधकार को दूर कर जगमगाती रोशनी के रूप में तब्दील करने में निगम कामयाब रहा है।
– निगम का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य शहर को खुले में शौच मुक्त करना और पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराना रहा है। इसी को देखते हुए निगम ने प्रथम चरण में 5 हाईटेक शौचालय बनाए जा रहे हैं। प्रथम चरण जनवरी माह में पूरा हो जाएगा। बताया कि शहर वासियों के लिए 10 नये हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य है।
– वेंडिंग जोन का कार्य जिसमें रेहड़ी और खोखे वाले नियम अनुसार बसाये जा रहे हैं और उनको सरकार द्वारा सब्सिडाइज लोन की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। निगम की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में शामिल है।
– चैक और घाट के सौंदर्यीकरण के लिए इंद्रमणि बडोनी चैक, आम्बेकर चैक, 72 सीढ़ी घाट
का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इसी तर्ज पर गौरा देवी चैक का भी जल्द लोकार्पण होना है।
– कोरोना काल में विशेष सफाई अभियान और निशुल्क राशन वितरण के लिए शासन द्वारा कोरोना वारियर की उपाधि से नवाजी गई। वह उत्तराखंड की पहली मेयर रही जिन्हें यह पुरस्कार मिला।
उन्होंने बताया कि भवन कर में 50ः की छूट कराना, मेयर हेल्पलाइन के माध्यम से जनता की समस्या को सुलझाना, ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी ऋषिकेश देना निगम की उपलब्धियों में चार चांद लगाने वाला साबित हुआ।
– एम्स में उत्तराखंड वासियों और ऋषिकेश वासियों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था कराकर जनता को राहत पहुचाने की कोशिश की गई। मिशन 2021 के लिए उन्होंने बताया कि गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना,संजय झील का जीर्णोद्धार, शहर के प्रमुख पार्को का सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।महापौर ममगाई ने बताया लालपानी में 50 करोड़ की लागत से कूड़ा निस्तारण प्लांट का लगना अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगा।

30 वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ किया जा रहा हाईटेक शौचालयों का निर्माणः अनिता

ऋषिकेश नगर निगम की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने तहसील परिसर पर हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन एवं 14वें वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से स्व. बडोनी चैक पर भी शौचालय का जीर्णोद्धार कर उसे जनता के सुपुर्द किया।

निगम अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की मौजूदगी में मेयर अनिता ने तहसील में तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। मेयर अनिता ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की मुख्य द्वार कहीं जाने वाली तीर्थ नगरी जोकि पर्यटन के लिए भी समूची दुनिया में एक विशेष पहचान रखती है, पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन एवं पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं इसकी वजह से परेशान रहती थी। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा देवभूमि की अंतरराष्ट्रीय ख्याति के अनुरूप यहां पर हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत प्रथम चरण में ऋषिकेश निगम के सात महत्वपूर्ण स्थानों पर फाइव स्टार होटलों के शौचालयों की तर्ज पर पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे जहां शौच मुक्त भारत का सपना साकार होगा वहीं शहर की जनता के साथ यहां वर्षभर आने वाले सैलानियों को भी इसका लाभ मिलेगा।मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। दो माह के भीतर ही इस प्रोजेक्ट को पूर्ण करा दिया जाएगा।

मौके पर सुरभि लोक संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, एसएनए ऐलम दास, विनोद लाल, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, पार्षद राकेश मियां, विजय बडोनी, अनीता रैना, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, लक्ष्मी रावत, भगवान सिंह पंवार, देवेन्द्र प्रजापति, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सजवान, सचिव सुनील नवानी, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, मन्नू कोठारी, अनिकेत गुप्ता, राजेश भट्ट, नेहा नेगी, राकेश पारछा, परीक्षित मेहरा, देवेंद्र दत्त कुरियाल, सुभाष भट्ट, अतुल यादव, धीरज डोभाल आदि मौजूद रहे।

वादों को पूरा करने में मिला जनता का आशीर्वाद, सफल हो रही मेहनतः मेयर

ऋषिकेश की प्रथम मेयर अनिता ममगाईं ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर अनिता ममगाईं ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, उन्होंने राजनीति जनता की सेवा के लिए ही चुनी है। रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि उनके वादों को पूरा करने में जनता का आशीर्वाद भी मिला। इसी की बदौलत वह विकास कार्याें को पूर्ण कर पा रही है, उन्होंने कहा कि अभी कई और विकास कार्य करने बाकी है।

निगम के समस्त चालीस वार्डो में सामान रूप से विकास कार्यों की झड़ी लगाकर जनता लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। घोषणापत्र के सारे प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास करवाने में सफल रही मेयर अनिता ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार कर उत्तराखंड के गांधी स्व इन्द्रमणि बडोनी चैक की स्थापना की गई। करोड़ों रूपये की योजना के साथ 330 डबल आर्म डिवाइडर लाइट से शहरी क्षेत्र को चकाचैंध करने में निगम कामयाब रहा। इसके अलावा पांच वर्ष की वारंटी के साथ 5000 स्ट्रीट लाइटें, 20 नए कूड़े वाहन , भवन कर में 50 प्रतिशत तक की छूट, मेेेयर हेल्पलाइन जनता को सर्मपित की गई। विभिन्न घाटों केे जीर्णोद्धार की शुरुआत 72 सीढ़ी घाट के जीर्णोद्धार से हो चुकी है। मेयर ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से तीर्थ नगरी कूड़े की समस्याा से जूझती रही है। शहर में पहली बार कूड़ा निस्तारण के लिए सूखा कूड़ा निस्तारण प्लांट निशुल्क लगवाया गया। तहसील चैक पर चिपको आंदोलन के लिए अपनी एक विशेष पहचान रखने वाली गौरा देवी की भव्य प्रतिमा के साथ चैक के जीर्णोद्धार का कार्य संपन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया वर्ष 2020 में ग्रामीण क्षेत्रों में 3.4 करोड़ की लागत से सड़क एवं नाली का निर्माण सम्पन्न कराने के साथ एम्स में ऋषिकेश एवं उत्तराखंड वासियों के लिए अलग-अलग दो ओपीडी पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था कराना भी एक बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में 50000 डस्टबिन निशुल्क बटवाने की योजना भी जल्द धरातल पर होगी।

सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं की निशुल्क गेंड़ीखाता में व्यवस्था की गई है। त्रिवेणी घाट में सेल्फी प्वाइंट की स्थापना। प्लास्टिक वेस्ट को खत्म करने के लिए निशुल्क जीआईजेड कंपनी से करार जहां महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। वहीं गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से कूड़ा हटाने की प्रक्रिया की वित्तीय स्वीकृति बोर्ड द्वारा करवा कर, फाइल शासन को सुपुर्द कर दी है। यहां कूड़ा हटाने की निविदा प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है।उन्होने बताया कि त्रिवेणी घाट में गंगा की धारा को घाट तक लाने के लिए योजना को मंजूरी निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कोरोनाकाल में बेहद शानदार कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा कोरोना योद्वा चयनित हुई महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र के आखिरी घर तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है इसमें वह पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई हैं।