विस अध्यक्ष ने आवास विकास वार्ड में विकास कार्य गिनाए

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास वार्ड नंबर 25 में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख 25 हजार रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो रहा है।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गंगा की स्वच्छता के लिए हमेशा अपनी बात को सदन के अंदर प्रखरता से रखा है परिणाम स्वरूप नमामि गंगे के अंतर्गत 158 करोड़ रुपए की लागत से संपूर्ण शहर में सीवरेज का कार्य किया गया है, जिससे गंगा की स्वच्छता में इजाफा हुआ।
अग्रवाल ने कहा है कि 23 लाख रुपए की लागत से शिव एनक्लेव में पेयजल आपूर्ति हेतु लाइन बिछाने का कार्य किया गया, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्राप्त हो रही है। अग्रवाल ने विकास की योजनाएं गिनाते हुए कहा है कि विधायक निधि से आवास विकास क्षेत्र में 37 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण, सरस्वती विद्या मंदिर में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग का निर्माण, आस्था पथ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवाए, वृद्धजनों को बैठने के लिए आस्था पथ पर 50 बेंच भी लगाई गई है। इसके अलावा आवास विकास विद्या मंदिर में फर्नीचर एवं कंप्यूटर तथा 200 सेट फर्नीचर के विधायक निधि से दिए गए हैं ताकि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
अग्रवाल ने कहा है कि 11 करोड रुपए लागत से गंगा में सुरक्षा की दृष्टि से स्पान लगाए गए हैं ताकि आस्था पथ के निकट रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा है कि 3 करोड रुपए की लागत से त्रिवेणी घाट पर एमडीडीए के माध्यम से कार्य संचालित हो रहा है ताकि गंगा की सुंदरता, पवित्रता व स्वच्छता हमेशा बनी रहे स इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विकास के कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक पासवान, स्थानीय पार्षद ज्योति पासवान, सच्चिदानंद पासवान, स्वामी कृष्णानंद, शकुंतला देवी, ओम प्रकाश, दीपा पासवान, आर एस नेगी, ब्रह्मानंद, जीएस रावत, शिवनाथ, अरविंद कंडारी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।