लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के मददगार लोग हुए सम्मानित

प्रकाशानंद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विभिन्न श्रेणी पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद महाराज उदासीन अखाड़ा, हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पद्मवेन्द सिंह बिष्ट (टेगूभाई), अध्यक्ष शमा सावरिन सदभावना समिति कलीयर शरीफ और संचालन पंडित रवि शास़्त्री ने किया। कार्यक्रम आयोजक अनिल बौखंडी व संजय बडोला रहे।

सम्मानित होने वालों में एडवोकेट रमा बल्लभ भट्ट, जिन्हें आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज सिंह रौतेला को कोविड-19 कोरोना काल में मनोरंजन के लिए, तृतीय सम्मान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल को कोविड काल में युवाओं को साथ निर्धन व अनाथ लोगों की मदद करने, अर्चित पांडे, प्रशांत भट्ट, सचिन सेंनवान, अजय रमोला, आशीष कुकरेती, श्वेता भट्ट फील्ड फाउंडेशन समूह के सभी सम्मानित को कोविड काल में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद महाराज, हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पद्ममेन्द सिंह बिष्ट ( टेगु‌भाई) ने सभी को सम्मानित किया।महामंडलेश्वर प्रकाशानंद ने कहा कि आज के परिवेश में अगर हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं साथ ही सभी युवाओं को साथ में लेकर एक साथ चलते हैं तो निश्चित ही समाज मैं जरूर बदलाव आएगा। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम एक साथ मिलकर इस आपदा में हर एक एक दूसरे की मदद करते हुए उस विशेष व्यक्ति का सहारा बने जिसको हमारी जरूरत हो आज जो लोग हमेशा कार्य करते हुए भी पीछे रहते हैं आगे नहीं आते आज उन लोगों का यहां पर सम्मान किया गया।

हंस कल्चर सेंटर की उत्तराखंड प्रभारी पद्ममेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस कल्चर सेंटर सदैव सेवा भाव समर्पण की और अग्रसर रहता है भोले जी महाराज मंगला माता जी के आदेश अनुसार पूरे विश्व में आज हंस फाउंडेशन हंस कल्चर सेंटर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है चाहे वह स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य हूं कोविड-19 जब पूरा विश्व इस आपदा से जूझ रहा है उस समय हम सबके मसीहा बनकर आए भोले जी महाराज मंगला माता जी ने अपने द्वारा निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा एक मील का पत्थर साबित हुई है।
मौके पर अभिषेक शर्मा, अनिल बड़ोला, इंदिरा आर्य, श्वेता भट्ट, आशीष कुकरेती, प्रशांत भट्ट, अर्चित पांडे, दीपक नेगी, राजेश पयाल, नीरज रावत सीमा बिजल्वाण आदि उपस्थित थे।

हंस कल्चरल सेंटर ने पढ़ाई और इलाज को दी आर्थिक मदद

ऋषिकेश।
हंस कल्चरल सेंटर की ओर से सोमवार को 52 लोगों को 75 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक बांटे गए। सेंटर के सचिव चन्दन सिंह भंडारी और स्थानीय प्रभारी प्रदीप राणा ने जरूरतमंद लोगों को धनराशि के चेक दिए।
सोमवार को गंभीर रूप से बीमार लोगों को हंस कल्चरल सेंटर की ओर से उनके हाथों पर इलाज कराने का पैसा दिया गया। हालांकि हंस के माध्यम से दी जाने वाली सहायता इलाज कराने वाली संस्था के एकाउंट में जाती है। मरीज अपने इलाज के लिए इस्टीमेट बनाकर हंस के कार्यालय में जमा कराते हैं। जरूरत के अनुसार निर्धारित योग्यताएं पूरी करने के बाद उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है।
सचिव चन्दन सिंह भंडारी व स्थानीय प्रभारी प्रदीप राणा ने सोमवार को 52 लोगों को 75 लाख रुपये के चेक बांटे। बताया कि हंस के माध्यम से गंभीर रोगियों को इलाज व छात्रों को पढ़ाई में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके पीछे हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले महाराज और माता मंगला की दूरगामी सोच है। उनका कहना है कि स्वस्थ जीवन व एजुकेशन पर सबका समान अधिकार है।
मौके पर रमा बिष्ट, सोहन सिंह रौतेला, ईश्वर शुक्ला, ओम रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

क्षय रोगियों को प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे

ऋषिकेश।
टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने हंस कल्चरल सेंटर के सहयोग से 38 क्षय रोगियों को प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे। इस दौरान लोगों को क्षय रोग और उसके निदान के प्रति जागरूक किया गया। कैलाश गेट स्थित हंस कल्चरल सेंटर के दफ्तर में सेंटर के प्रभारी प्रदीप राणा और प्रभारी टीबी सेल डॉ. बीएम शर्मा ने क्षय रोगियों को 38 प्रोटीन पाउडर के पैकेट बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही क्षय रोग से बचा जा सकता है। इस अवसर पर बृहस्पति कोटियाल, लंकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।