रेल मंत्री को ज्ञापन, ट्रेनें चलाने की मांग

ऋषिकेश।
रेलवे ने दिल्ली पैसेंजर और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन को एक माह तक कोहरे के कारण बंद करने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार लगातार कम हो रहे यात्रियों के कारण मुरादाबाद मंडल ने ट्रेन बंद करने की रिपोर्ट शीर्ष अधिकारियों को प्रेषित की है। मंगलवार को इन्द्रानगर के लोगों ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण, ग्राम पंचायत सदस्य लोकेश कुमार, भगवानी देवी, मीरा, दीपक, सरोज नेगी, पारुल, कुसुम अग्रवाल, माया, राजीव गर्ग, लक्ष्मी बुडाकोटी, पवन राजपूत, केवल नेगी, शुभम सजवाण, निरपाल सिंह, प्रवीण कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।
103
दोनों ट्रेनों को लेकर संशय बरकरार
मुरादाबाद मंडल ने दिल्ली पैसेंजर और हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच संचालित लोकल ट्रेन के पैसेंजरों की संख्या को लेकर रिपोर्ट तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक लगातार पैसेंजरों की संख्या कम होने से रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाने की बात रिपोर्ट में कही जा रही है। इस लिए रेलवे ट्रेनों का संचालन बंद करने पर विचार कर रहा है। अभी एक माह के लिए रेलवे ने कोहरे का हवाला देकर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो पाएगा या नहीं, इसे लेकर लोगों में संशय बना हुआ है।