इस्लामिक राष्ट्र गाम्बिया से सीख लें भारतवासीः स्वामी आनंद

भरत मन्दिर सभागार में हिन्दू पंचायत आज सम्पन्न हुई। शंकराचार्य परिषद द्वारा आयोजित इस पंचायत की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष श्री स्वामी आनन्द स्वरूप महाराज ने कहा कि दुनिया में जहां-जहां मुस्लिमों की जनसंख्या 50 प्रतिशत से ऊपर हुई, वह देश इस्लामिक राष्ट्र बन गए। अभी कुछ महीने पहले ही गाम्बिया नाम का गैर-इस्लामिक देश 52 प्रतिशत मुस्लिम जनसंख्या होते ही विश्व का 56वां इस्लामिक राष्ट्र बन गया है। भारतवासियों को इससे सबक लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिन्दू पंचायतों का आयोजन भारत को हिन्दू गणराज्य बनाने के लिए किया गया है। हम चाहते हैं कि यह राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र बने जिसका संविधान भगवदगीता बने। उन्होंने भारतीय धर्मतन्त्र को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इसके पूर्व उन्होंने विशिष्ट अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर पंचायत सभा का उद्घाटन हुआ। मेयर अनिता ममगाई और पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का अभिनन्दन किया। मेयर ममगाई ने कहा कि किसी अभियान को जब मजबूत नेतृत्व मिल जाता है तब आधा कार्य पहले ही हो चुका होता है। आज स्पष्ट बोलने वाले व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं, उन्होंने स्वामी आनन्द स्वरूप की गणना देश के मुखर, स्पष्टवादी व बहादुर संन्यासियों में की।

प्रख्यात साहित्यकार एवं इस्लाम विशेषज्ञ विनय कृष्ण चतुर्वेदी ‘तुफैल’ ने इस्लाम की विस्तृत व्याख्या की और कहा कि कुछ सदी पहले भारत के आसपास के अनेक देश भारत (हिन्दुस्थान) का अंग थे। लम्बे संघर्ष के बाद आजाद भारत में साल 1947 में पुनः हम बंटे, और हमारा हिस्सा इस्लामिक राष्ट्र बन गया, जिसका नाम पाकिस्तान रखा गया। उस समय पश्चिम पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या 24 प्रतिशत थीं, आज वहां हिन्दू जनसंख्या मात्र 1 प्रतिशत रह गई है। इसी तरफ पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांगलादेश की जनसंख्या 29.7 से घटकर 8 प्रतिशत रह गई है। दुःख है कि हमारे भारतवासी इस पर चिन्ता व चिन्तन नहीं करते। आज लोकतन्त्र इस्लाम को बढ़ाने और अत्याचार करने का टूल बना हुआ है।

भाग्योदय फाउण्डेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र ने मुगलकाल से लेकर अंग्रेजों के काल तक के प्रमुख क्रांतिवीरों को श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के समर्पण एवं बलिदान के कारण आज हम भारतवासी आजादी की सांस ले रहे हैं। उन्होंने सभी हिन्दू जातियों व समूहों के एकीकरण पर जोर दिया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री भगत राम कोठारी, संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, राजपाल खरोला, भरत मन्दिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, वरुण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, मधु जोशी, रीना शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, नर्मदा सेमवाल, एडवोकेट संजय दरमोड़ा, उत्तराखण्ड उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष इन्द्र प्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

पंचायत सभा का समापन शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि शास्त्री के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। शंकराचार्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोनिका आनन्द, शंकराचार्य परिषद के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर यादव, परिषद के न्यासी व उद्योगपति नरेन्द्र खड़का, शंकराचार्य गुरुकुल संभाग के प्रतिनिधि डाॅ. सूरज शुक्ल, भाग्योदय फाउण्डेशन के न्यासी सचिव दिलीप कुमार नायक, एडवोकेट सुनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

पहली बार शंकराचार्य परिषद व भाग्योदय फाउंडेशन कर रहे पंचायत का आयोजन

ऋ़षिकेश में पहली बार हिंदू पंचायत का आयोजन होने जा रहा है, 19 जनवरी को दोपहर दो से पांच बजे तक हिंदू रिपब्लिक आफ हिंदुस्थान के लिए हिंदू पंचायत कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्रीभरत मंदिर झंडा चैक में आयोजित होगा। पंडित रवि शास़्त्री ने इसकी जानकारी दी।

शंकराचार्य परिषद् और भाग्योदय फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हिन्दू पंचायत में परिषद प्रमुख शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज तथा भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र विशेष रूप से तीर्थनगरी पधार रहे हैं।

रवि शास्त्री ने बताया कि हिंदू पंचायतों के माध्यम से इन दिनों भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ाया जा रहा है। शंकराचार्य परिषद और भाग्योदय फाउंडेशन सत्य सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। ऋषिकेश की हिन्दू पंचायत में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विशिष्ट वक्तागण अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

हिन्दू पंचायत की तैयारी बैठक में शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पं. रवि शास्त्री के अलावा स्वामी शंकर तिलक महाराज वैदिक फाउंडेशन हिमालयन योगालय आश्रम महंत शिवानंद महाराज कपिल मुनि महाराज स्वामी सदाशिव आनंद स्वतंत्रता चैतन्य नवीन नौटियाल विपिन कैंतूरा शिवा शर्मा बुद्धा धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, तीर्थनगरी के वरिष्ठ समाजसेवी पंकज शर्मा, गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल, गौ गंगा सेवा समिति के महामंत्री रमाबल्लभ भट्ट आदि उपस्थित थे।