मंत्री अग्रवाल ने आईडीपीएल में कटी बिजली कनेक्शन को जोड़ने के दिए निर्देश

आईडीपीएल में निवासरत लोगों के घरों की बिजली काटे जाने का प्रकरण क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष पंहुचा। मंत्री डॉ अग्रवाल ने मौके से मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू से दूरभाष पर वार्ता की और निर्देशित करते हुये कहा कि इस दिनों गर्मी और डेंगू जैसी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है, कहा कि मानवीय आधार पर आईडीपीएल के घरों में बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराएं जाए, जिससे पानी भी उपलब्ध हो सके। बता दें कि आईडीपीएल के संदर्भ में पूर्व में भी डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी से समाधान निकालने को कहा था।

आज आईडीपीएल के निवासियों ने जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों से बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। जिससे बिजली सहित पानी की दिक्कतें भी पैदा हो गयी हैं।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने त्वरित संज्ञान लेकर मौके से ही मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू को दूरभाष पर निर्देश दिए। कहा कि आईडीपीएल में मानवीय आधार पर बिजली कनेक्शन जल्द जोड़ा जाए। जिससे गर्मी और डेंगू जैसी बीमारी से राहत मिले। साथ ही पानी की समस्या भी दूर हो। इसके बाद आईडीपीएल के लोगों ने मंत्री डॉ अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापन भी दिया।

आभार प्रकट करने वालों में जिलाध्यक्ष रवींद्र राणा, मण्डल अध्यक्ष व आईडीपीएल निवासी सुरेंद्र कुमार, वायुराज सिंह, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, गीता मित्तल, निर्मला उनियाल, अजित वशिष्ठ, पुनिता भंडारी, राजेश कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

दुकान की छत काटकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुकान की छत से टीन काटकर नकदी और ग्लाइडर मशीन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 27 जून को दुकानदार शकील अहमद पुत्र बोदे मियां निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बैराज कॉलोनी में आटा चक्की की दुकान है। 22 जून की रात किसी ने दुकान की छत काटकर नगदी और दुकान में रखी ग्लाइडर मशीन चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बैराज तिराहे के पास से एक युवक गिरफ्तार किया। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपी ने स्वयं को मयंक कुमार पुत्र स्व. सुंदरलाल निवासी बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश बताया। आरोपी से पांच हजार रुपये की नगदी और ग्लाइडर मशीन बरामद हुई है। जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहा था।

पुलिस की जांच में मृतका के परिवार का पता चला, आगे की कार्रवाई जारी

बीते रोज जिस युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था। युवती के पिता से पुलिस की बातचीत में पता चला कि दो वर्ष पूर्व बिना बताए युवती प्रेम विवाह कर घर से चली गयी थी। मृतका के पिता को इस बात की जानकारी नहीं है कि विवाह किसके साथ किया था। पुलिस के लिए यह अभी भी एक पहेली ही है कि आखिर ऋषिकेश से मृतका का क्या कनेक्शन है।
पुलिस के मुताबिक बीते रोज कोतवाली पर नागेंद्र पुत्र रामहित मोर्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा सूचना सूचना दी गई कि लेबर कॉलोनी तिराहे से बाई ओर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास स्थित नाले से लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि जंगल में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हैद्य जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि शव के पास से बरामद सामान को चेक करने पर एक कागज पर लिखा एक फोन नंबर प्राप्त हुआ। उक्त फोन नंबर कमलाकांत मोहित का है जिनसे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त शव आरती भुई का है जिनके पिताजी रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरडी जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा मेरे यहां काम करते हैं।
मृतका के पिता रविंद्र भुई ने बताया कि उक्त शव उनकी पुत्री आरती भुई का है जोकि लगभग 2 साल पूर्व प्रेम विवाह कर घर से चली गई थी जिस व्यक्ति से प्रेम विवाह किया गया। उसके एवं उसके परिजनों के संबंध में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मृतका के पिता रविंद्र भुई के द्वारा बताया गया कि हमें सिर्फ इतनी जानकारी थी कि हमारी पुत्री आरती भुई हरिद्वार किसी फैक्ट्री में काम करती है।
शव की पहचान आरती भुई पुत्री रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरनी जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की गयी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भेजा गया है। कोतवाल ने बताया कि शव के पास से बरामद सामान को कब्जे लेकर सील किया गया है। मृतका के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। मृत महिला के संबंध में जांच जारी है।

अपनी मांगों को लेकर कॉलोनीवासियों ने तहसील में प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

आईडीपीएल कॉलोनी को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल करने की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी है।
मंगलवार को आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल, वीरभद्र के बैनर तले कॉलोनी के लोग हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां से रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित तहसील कार्यालय पहुंचे। रैली में शामिल लोगों ने प्रदेश सरकार पर आईडीपीएल कॉलोनीवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आईडीपीएल संस्थान बंद होने के कारण यहां निवास कर रहे पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों पर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। यही नहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। इसका समाधान आईडीपीएल कॉलोनी को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल करने पर ही हो सकता है। एक स्वर में आईडीपीएल कॉलोनी के साथ कृष्णानगर कॉलोनी और खांडगांव को नगर निगम में मर्ज करने की मांग उठाई।
प्रदर्शन में कांग्रेस एआईसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला, समिति सचिव सुनील कुटलैहड़िया, सूरज कुकरेती, मोहन असवाल, रामेश्वरी चौहान, अनीता, कुंती गुसाईं, भगवती चमोली, सरोजिनी लखेडा, नंदिनी भंडारी, सुधा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, कृष्णा राजभर, रघु उनियाल, आदित्य डंगवाल, शीला देवी, आलोक, सागर, संजय पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष के दिया आश्वासन, आईडीपीएल का मुद्दा सदन में उठायेंगे

आवासीय समिति आईडीपीएल ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में आईडीपीएल व कृष्णानगर कालोनी को नगर निगम में सम्मिलित करने हेतु नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आईडीपीएल क्षेत्र कभी ऋषिकेश की आर्थिक रीढ़ होता था, पर आज जिन लोगों ने इस आईडीपीएल को शुरुआती दौर में सींचने का काम किया है, सरकार द्वारा उनको उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इनके परिवारों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं ना ही कोई अन्य पेपर कार्य हो पा रहे हैं। इसलिये आज कुछ बिंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन माध्यम से निम्न बिन्दुओं को प्रेसित कर आईडीपीएल को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित करने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में आईडीपीएल संस्थान बंद होने के कारण यहां निवास कर रहे पूर्व कर्मचारियों व उनके आश्रितों के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं, आईडीपीएल में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है जैसे कि जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धा या विधवा पेंशन, परिवार रजिस्टर में नाम होना ना होना, किसी भी तरह का छोटा व्यापार करने के लिए बैंक ऋण न मिल पाना, बिजली पानी एवं सफाई के लिए कोई व्यवस्था ना होने की वजह से यह सब मूलभूत जरूरतें भी चरमरा गई है। आईडीपीएल चारों ओर से निगम क्षेत्र मालवीय नगर, गीता नगर, गुमानीवाला, मनसा देवी, सुमन विहार, 20 बीघा, शिवाजी नगर, मीरा नगर आदि एवं ग्राम सभा खजुरी से घिरा हुआ है। जबकि नगर निगम क्षेत्र व आईडीपीएल क्षेत्र की भूमि का उपयोग वन भूमि ही है। वर्तमान समय में आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी एवं खांड गांव में लगभग 25000 की आबादी निवास कर रही है जो सभी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित है और अब इनके ऊपर घर से बेघर होने का भय भी सताने लगा है।
उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने समिति के सदस्यों की सभी बातें सुनकर उनकी मांग को विधानसभा में भी रखने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल ऋषिकेश के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान, सचिव सुनील कुटलैहडिया, आदित्य डंगवाल, रजनी विश्नोई, सारिका कुटलैहडिया, उर्मिला गुप्ता, नीलम चंदानी, सुधा गुप्ता, नंदनी भंडारी आदि मौजूद रहे।

खरोला ने राष्ट्रपति से लगाई आईडीपीएल को उजाड़ने से बचाने की गुहार

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को आवास का मालिकाना हक देने और नगर निगम में शामिल करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि कहा कि 834 एकड़ भूमि पर बनी आईडीपीएल फैक्ट्री और अन्य परिक्षेत्र की लीज 27 नवंबर को खत्म हो चुकी है और यह क्षेत्र अब राज्य सरकार के अधीन हो गया है। फैक्ट्री की स्थापना के बाद 2700 क्वार्टरों का निर्माण किया गया था। इसके अलावा दुकानें, शॉपिंग सेंटर, एक इंटरमीडिएट कॉलेज, एक केंद्रीय विद्यालय, एक डाकघर, पुलिस स्टेशन, खेल के मैदान और एक सामुदायिक केंद्र भी बनाया गया। लीज खत्म होने पर वन विभाग पहले आईडीपीएल को अपने अधीन लेने की बात कह चुका है। आईडीपीएल फैक्टरी प्रशासन भी टाउनशिप में रहने वाले वीआरएस प्राप्त कर्मचारियों और परिजनों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर चुका है। फैक्टरी के 834 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ भूमि जहां पर वर्तमान पर टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, फुटकर बाजार एम्स को देने पर पहले ही सहमति बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को आवास का मालिकाना हक देने, 45 साल से आईडीपएल परिक्षेत्र में व्यापार करने वाले दुकानदारों को सूचीबद्ध कर उचित रोजगार मुहैया करवाने और विस्थापित करने, कृष्णानगर कॉलोनी तथा बापूग्राम पंचायत क्षेत्र को नगर निगम में शामिल करने की मांग उठाई।

आईडीपीएल कॉलोनी के लोगों को सताने लगा बेघर होने का डर

27 नवंबर को आईडीपीएल की लीज खत्म होनी है। ऐसे में आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेघर होने का खतरा सता रहा है। उन्होंने सरकार से आईडीपीएल कॉलोनी को न उजाड़ने की मांग की।
मंगलवार को आईडीपीएल परिसर में रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की। बैठक में सोसाइटी अध्यक्ष एके मजूमदार ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के समक्ष समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल वन भूमि पर है। इसी माह 27 नवंबर को लीज खत्म हो रही है। इससे आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, मजबूर और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी।

सीएम से करेंगे मुलाकात
मंगलवार को आईडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सामुदायिक केंद्र आईडीपीएल में बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। उनसे आईडीपीएल कॉलोनी को नहीं उजड़ने देने, आईडीपीएल को दोबारा संचालित करने सहित अन्य मांगें उठाई जाएंगी। मौके पर सुधीर चौधरी, एमएच साबरी, डीबी थापा, देवसिंह गुसाईं, यदुनाथ शर्मा, रामकिशोर शर्मा, बृजलाल झा, गुलाब सिंह रावत, पीएन सिंह, सुनील कुमार, सरदार रुपा सिंह, दीनानाथ राम आदि उपस्थित रहे।

विस अध्यक्ष को वाल्मीकि समाज ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर शांय महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आईडीपीएल क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर महर्षि बाल्मीकि की जय जयकार से क्षेत्र गूंज उठा। आईडीपीएल बाल्मीकि मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
वाल्मीकि मंदिर आईडीपीएल से प्रारंभ हुई शोभायात्रा राम मंदिर, आईडीपीएल गेट, मीराबेन, बापूग्राम होते हुए नगर निगम शाखा कार्यालय पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महर्षि बाल्मीकि, लव कुश, राधा कृष्ण, बाबा भोलेनाथ, माता सबरी एवं हनुमान जी की झांकियां बैंड बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई निकली, झांकी को देखने के लिए सड़क के दोनों और काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का बाल्मीकि समाज द्वारा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही महर्षि बाल्मीकि का चित्र भी उन्हें भेंट किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण जैसे महान धार्मिक ग्रंथ की रचना की वह पूरे समाज के लिए पूजनीय हैं। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि हमें महर्षि बाल्मीकि द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर श्रीराम के आदर्शों को अपनाना होगा। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने पूरे संसार को संदेश दिया था कि मनुष्य की इच्छाशक्ति उसके साथ हो तो बड़ा काम भी आसान हो जाता है। महर्षि वाल्मीकि श्लोक के जन्मदाता थे उन्होंने ही संस्कृत का प्रथम श्लोक लिखा था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य जाति, धर्म, क्षेत्र से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है।
इस अवसर पर भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सुरेश, बाल्मीकि जयंती के अध्यक्ष सनी, रविंद्र राणा, नरेश कुमार, आत्माराम, दिनेश, अनिल खन्ना, महिपाल, मंडल महामंत्री सुमन, निखिल, पार्षद रश्मि देवी, हेमा, नरेश, चंचल, राहुल, राकेश, राजीव, निखिल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विस अध्यक्ष ने आईडीपीएल और कृष्णा नगर कॉलोनी का मुद्दा सीएम के सामने रखा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल एवं कृष्णा नगर कॉलोनी की नवम्बर, 2021 में समाप्त होने वाली लीज़ से पूर्व वहां पर वर्षों से निवासरत क्षेत्रवासियों के आवास की समस्या पर सकारात्मक निर्णय लेने सहित अनेकों मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री आवास पर लम्बी चली वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को अवगत करते हुए कहा कि आगामी माह नवंबर में आईडीपीएल की लीज समाप्त होने से यह भूमि वन विभाग को हस्तांतरित होने पर लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे निवासियों के उजड़ने का भय व्याप्त हो गया है। विस अध्यक्ष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि 18 सितंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई जन आशीर्वाद रैली के दौरान उनके द्वारा घोषणा के माध्यम से आईडीपीएल एवं कृष्णानगर के निवासियों को भूमि से बेदखल ना किए जाने के संबंध में आश्वस्त किया गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया कि आईडीपीएल एवं कृष्णानगर कॉलोनी को उजड़ने से बचाने के लिए सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों की समस्या का त्वरित निदान किया जाए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नेपाली फार्म तिराहे का नाम यथावत रखने का भी आग्रह किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने का भी अनुरोध मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किया। इस वार्ता के बीच मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए सभी विषयों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की बात कही।
साथ ही इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच गैरसेंण में विधानसभा सत्र को आयोजित करने को लेकर भी चर्चा वार्ता हुई। वहीं भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किए जाने संबंधित विषय पर भी बातचीत हुई। आपको बता दें कि विगत दिनों एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पत्र सौंप कर विशेष निवेदन करते हुए भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का उद्घाटन किए जाने का आमंत्रण दिया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री द्वारा विचार किए जाने की बात कही गई थी।

कृष्णा नगर कॉलोनी के विकास के लिए लगातार कर रहा हुं प्रयास-अग्रवाल

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी उजड़ने नहीं दी जाएगी। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को विकसित करने एवं संवारने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौक़े पर अग्रवाल ने कृष्णा नगर कॉलोनी के आंतरिक सड़क मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कृष्णनगर वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना एवं विभिन्न समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर किया। अग्रवाल ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के अनुरूप वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को जो लोग उजाड़ने की बात करते हैं उन्हें आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को हर मूलभूत सुविधा प्रदान किये जाने के लिए वह हमेशा से ही तत्पर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा है कि यदि वन विभाग अथवा आईडीपीएल प्रशासन कृष्णा नगर कॉलोनी को हटाने की बात करते हैं तो वह इसके लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने को तैयार है। कृष्णा नगर कॉलोनी की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने प्रारंभ से ही संघर्ष किया है। अनेक विकास योजना कृष्णा नगर कॉलोनी में संचालित हो रही है जिससे आज कृष्णा नगर कालोनी अपने विकसित स्वरूप में है।
अग्रवाल ने कहा है कि कृष्ण नगर कॉलोनी के आंतरिक मोटर मार्गाे से लेकर विद्युत बंचिंग केवल, शुद्ध पेयजल आपूर्ति अनेक कार्य हुए हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अग्रवाल ने कहा है कि कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिए वे बहुत पहले से ही प्रयास करते रहे हैं परंतु उनका उद्देश्य पहले कृष्णा नगर कॉलोनी को अस्तित्व दिलाना है ।
इस अवसर पर वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कृष्णानगर कॉलोनी, आईडीपीएल क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा नगर कॉलोनी में जो भी विकास कार्य हुए हैं उसका श्रेय केवल विधानसभा अध्यक्ष को ही जाता है।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी सदानंद यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों एवं उनके प्रति जनता के प्रेम को देखकर विपक्षी दल भयभीत है जिसके चलते विपक्षी दल योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय विधायक को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते देख कई पार्टिया सक्रिय हो गई है जिनका की जनता की समस्याओं एवं क्षेत्र के विकास को से कोई भी सरोकार नहीं है एवं मुद्दाहीन राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए जनता उन्हें 2022 में सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर कृष्णा नगर मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा, राजकुमार भारती, पुरुषोत्तम, सदानंद यादव, सुनील यादव, करण सिंह, आरती दुबे, निर्मला उनियाल, मीरा सिंह, पिंकी भारद्वाज, गंगा देवी, लक्ष्मी वर्मा, जमुना देवी, अनिल कुमार, राहुल कुकरेती, प्रिया ढकाल, चरण सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम की पार्षद एवं मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल ने किया ।