आवारा पशुओं की लड़ाई, मां और बच्चा जख्मी, देर रात बच्चे ने दम तोड़ा

हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में एक स्कूटी आ गई। इस दौरान सवार एक महिला चोटिल हो गई और उसका 10 साल का बच्चा भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स रेफर किया गया। ज्यादा चोटें लगने के चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बापूग्राम स्थित बीस बीघा निवासी अपर्णा पत्नी नवनी तिवारी शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर 10 वर्षीय बेटे आराध्य को स्कूल छोड़ने को श्यामपुर के लिए निकली थीं। इस बीच हाईवे पर जेजी ग्लास फैक्ट्री के पास दो सांडों की लड़ाई हो गई। सांडों की लडाई के बीच स्कूटी चपेट में आ गई। हादसे में अपर्णा चोटिल हुईं और आराध्य भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। आराध्य की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर किया गया।
देर रात गंभीर चोटें लगने की वजह से आराध्य की एम्स में मौत हो गई। एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने के लिए एसडीएम से अनुमति ली थी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास शव मिलने से सनसनी

कोतवाली पुलिस के मुताबिक आईडीपीएल गोल चक्कर, कृष्णानगर कॉलोनी तिराहे के पास गुरूवार सुबह लड़की बीनने जंगल में जारी महिलाओं ने एक युवती का शव देखा। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, कोतवाल रवि सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे के लिया। पुलिस ने युवती के पास एक ट्रेन का टिकट बरामद किया। टिकट हरिद्वार से बना हुआ था, जिसमें जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा तक सफर लिखा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया टिकट सिंतबर माह का है, जो कि कैंसिल हो चुका है। युवती की उम्र 22 से 25 वर्ष के साथ आसपास होगी। टिकट में युवती का नाम आरती भोई 28 अंकित है। युवती के गले में पड़ी चुन्नी के आधार पर मामला सुसाइड लग रहा है। बताया कि हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर फोंरेसिक लैब की टीम को बुलाया गया। मौके पर टीम ने अहम साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द युवती की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

दो से तीन दिन पुराना हो सकता है शव
पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है, मृतका युवती के शरीर पर कहीं पर चोट का निशान भी नहीं मिला। उसके शरीर पर कीड़े भी पड़ चुके हैं।

आईडीपीएल में किरायेदारों को नोटिस पर भड़के लोग, कांग्रेस ने दिया समर्थन

आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल द्वारा कई परिवारों को बेदख़ल करने के नोटिस के विरोध और नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आईडीपीएल के राम मन्दिर बाज़ार में करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भी धरने पर पहुंचकर लोगों को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक और पूरे देश में मातृ शक्ति करवाचौथ का व्रत रख कर अपने घरों पर पूजा पाठ कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर आईडीपीएल क्षेत्र की मातृ शक्ति अपने अधिकारों व अपने घरों को बचाने के लिए यहा धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हुं कि कुछ माह पूर्व जो सरकार के द्वारा आईडीपीएल कारख़ाने में ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए सेना के इंजीनियरों को कार्य सौंपा था और इसमें लाखों रुपये भी खर्च हुए परंतु क्या आज वहां पर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा हैं। अगर उत्पादन हो रहा हैं तो प्लांट को क्यों बंद करवाया जा रहा हैं और अगर उत्पादन नही हो रहा है तो क्यों लाखों रुपयों के साथ साथ सेना का समय क्यों बर्बाद किया गया। जबकि उस समय क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय सांसद ने इस प्लांट को लेकर अपनी पीठ थप-थापने का काम किया था।
समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान व सचिव सुनील कुटलैहडिया ने कहा कि चाहे जो हो जाये आने वाले कुछ दिनों में इस आंदोलन को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल प्रबंधन के साथ-साथ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को भी चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमे नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया या हमें बेघर करने का प्रयास किया गया तो इसका परिणाम आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, सारिका कुटलैहडिया, नंदनी भंडारी, कल्पना चौहान, संगीता उनियाल, मंजू रावत, सारिका सिंह, पूजा, सरोज, अनिता, सुधा, कुसुम थापा, उर्मिला, आदित्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, वैभव, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट आदि धरने पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

लाॅकडाउन में आपसी रंजिस भारी पड़ी मासूम पर, मौत

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी में सात माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो पक्षों के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, शिवाजी नगर गली नंबर 38 निवासी विजय पुत्र महेश चंद शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शिवाजी नगर की गली नंबर 36 में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के तहत पत्थरबाजी चल रही थी। उस वक्त उनकी पत्नी अपनी गोद में सात माह के बच्चे को लेकर मार्ग से गुजर रही थी। इसी दौरान एक पत्थर गोद में बच्चे के लग गया। आननफानन में वह बच्चे को लेकर राजकीय चिकित्सालय गए। यहां चिकित्सकों ने बच्चे को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेंद्र पुत्र जगपाल निवासी गली नंबर 38 शिवाजी नगर, कुशाल व राहुल दोनों पुत्र संजय निवासी बापू ग्राम गली नंबर एक आईडीपीएल और रोहित उर्फ राजा पुत्र राजेंद्र निवासी बी ब्लॉक जहांगीरपुरी दिल्ली के खिलाफ गैर इरादातन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

23 करोड़ की लागत से 13 सड़कें होंगी चकाचक

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला नेने सीएम से मिलकर दिलाई स्वीकृति

ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 43 किलोमीटर लंबी 13 सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। इस संबंध में शासनादेश जारी हो गया है। सड़क निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये का बजट जारी होना शेष है। सड़कों के निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग करेगा। इसमें आईडीपीएल क्षेत्र की सबसे लंबी 10 किलोमीटर आंतरिक मार्गों की मरम्मत होगी।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने शासनादेश की प्रति भेजकर बताया कि फाइल वित्त विभाग को भेज दी गई है। नवबंर माह से सड़क पुनर्निर्माण शुरू हो जाएगा। इस समस्या को लेकर उन्होंने सीएम को अवगत कराया। शुक्रवार को शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक ने बीते पांच साल में कोई भी सड़क नहीं बनाई।

109
इन सड़कों का होगा पुनर्निर्माण
बापूग्राम-बीस बीघा मुख्य मार्ग, खदरी चोपड़ा फार्म, छिद्दरवाला संपर्क मार्ग, मालवीय नगर-गीतानगर मार्ग, आईडीपीएल की आंतरिक सड़कें, श्यामपुर रेलवे फाटक से भट्टोवाला मार्ग, स्टील गार्डर सेतु निर्माण, मंशादेवी मार्ग, प्रतीतनगर मुख्यमार्ग, नई बस्ती मोतीचूर, भरत विहार संपर्क मार्ग, गढ़ी मयचक, खैरीखुर्द मार्ग।

प्राइमरी स्कूल में तेंदुआ घुसने से दहशत

105

तेंदुआ देख स्कूल बच्चे व स्टाफ ने मचाया शोर
ऋषिकेश।
आइडीपीएल के लेडीज क्लब स्थित प्राइमरी स्कूल में तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। हालांकि, विद्यालय के प्रांगण से होते हुए तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम को काफी प्रयास के बाद भी तेंदुआ नजर नहीं आया।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्राइमरी स्कूल में कक्षाएं शुरू हो चुकी थी। इसी बीच विद्यालय से सटे जंगल से निकल कर एक तेंदुआ विद्यालय के प्रांगण में आ पहुंचा। विद्यालय के स्टाफ में शोर मचाया तो तेंदुए जंगल में भाग गया। सूचना पर चौकी प्रभारी आइडीपीएल प्रकाश पोखरियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आस-पास क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन तेंदुआ का कुछ पता नहीं चल पाया। स्कूल में तेंदुआ आने से बच्चे और शिक्षक खौफजदा है। तेंदुआ के स्कूल में पहुंचने की घटना के बाद कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर भी ले गए।