स्वयं की पहल से नशे का खात्मा करें: आईजी

डोईवाला।
रविवार को आर्शीवाद वाटिका में आयाजित युवा संगठन के कार्यक्रम में आईजी कार्मिक जीएस मर्तोलिया ने कहाकि आज समाज में नशा नासूर बनता जा रहा है। इससे निपटने के लिये समाज के हर क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा। कार्यक्रम संयोजक सौरभ थपलियाल ने कहा कि युवा संगठन युवाओं के संर्वागीण विकास के लिये कार्य कर रहा है। संगठन का उददेश्य है कि क्षेत्र को नशा मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। क्षेत्र के युवाओ को रोजगार के अवसर तलाशना है। कार्यक्रम में तेलीवाला निवासी जहीरा को नशा मुक्ति के लिये सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आर्शीवाद वाटिका से तहसील परिसर तक रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
107
कार्यक्रम का संचालन मनोज जखमोला ने किया। इस मौके पर अनुज जोशी, लोकेश राणा, राहुल बिज्लवाण, भावना शर्मा, भावना बोरा, रूबीना, अरविन्द घिल्डियाल, ललित पंत, पंकज शर्मा, अनिरूद्व सोलंकी, सोनू गोयल, संजय चमोली आदि मौजूद थे।