पश्चिम बंगाल का युवक कार मांगकर निकला केदारनाथ, बाद में फोन किए बंद

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक पश्चिम बंगाल का युवक केदारनाथ जाने की बात कहकर परिचित की कार मांगकर गया। मगर, वापस ही नहीं लौटा, तो कार देने वाले ने उसके तीन फोन नंबर पर काॅल लगानी चाही। मगर, तीनों ही नंबर बंद गए। इस पर उसने पुलिस की शरण ली और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियान चलाया तो उसे हिमाचल से अरेस्ट कर लिया गया।

चंद्रेश्वर नगर निवासी विवेक चमोली पुत्र सच्चिदानंद चमोली ने बताया कि रोहनित कपूर नामक युवक जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है और विगत कुछ दिनों से तपोवन में रह रहा था, 28 सितंबर को उनकी कार केदारनाथ जाने की बात कहकर लेकर गया था। मगर, अब उसका उससे फोन नहीं लग रहा है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया और पालमपुर हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वाहन को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढोत्तरी की गई।