देवस्थानम बोर्ड भंग करने से तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर

धामी सरकार के देवस्थानम बोर्ड भंग करने के साथ ही उत्तराखंड के समस्त मंदिरों के लिए अधिनियम को रद्द किए जाने की घोषणा से तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर है। चारधाम हक हकूक धारी महापंचायत तीर्थ पुरोहित समिति ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।
मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे श्री केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, सदस्य राजेश बागड़ी, किर्तेश्वर कपरूवाण का हरिद्वार रोड स्थित भगवान भवन आश्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला और तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने फूलमाला से स्वागत किया। कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा दर्शाती है कि सरकार की नीतियां गलत दिशा में जा रही थी। वहीं, पुराने बदरीनाथ मार्ग पर जयराम आश्रम में भी देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा पर श्री केदार समिति के पदाधिकारियों का आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने स्वागत किया। मौके पर पार्षद मनीष शर्मा, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हनुमान जंयती पर निकाली शोभायात्रा

ऋषिकेश।
मंगलवार को सुबह 10 बजे आश्रम से विभिन्न झांकियों से सजी वीर हनुमान की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद वापस आश्रम में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में साधना में लीन हनुमान, राम दरबार, अशोक वाटिका, संजीवनी बुटी लाते हनुमान, विराट हनुमंत की झांकियां सबके आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा का नगर के मार्गों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। साथ ही दर्शनों का लाभ उठाया। इसके बाद अन्नक्षेत्र परिसर में श्रद्धालुओं ने संकट मोचक हनुमान को सवामणी भोग लगाया।
इस अवसर पर जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वीर हनुमान सेवा, समर्पण, बुद्धिमता एवं मर्यादा के देवता माने हैं। उधार चरित्र, सहज सेवाभाव, निष्ठा के कारण ही उन्हें महावीर की संज्ञा दी गई। उन्हें कलयुग में लोकमंगल का देवता भी कहा जाता है। वीर हनुमान का जीवन चरित्र मानव समाज के लिए अनुकरणीय है। ब्रह्मचारी ने अनुयायियों को माता, पिता और गुरू की सेवा का महत्व भी बताया।
हनुमान जयंती उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, ऋषेश्वरानंद महाराज, संजय शास्त्री, सतपाल ब्रह्मचारी, बचन पोखरियाल, विनोद अग्रवाल, गौरी शंकर पोद्दार, अशोक रस्तोगी, अनीता ममगाईं, शिव सहगल, कर्मवीर शर्मा, प्रदीप शर्मा, खैराती लाल सिंघला, गौरीशंकर शर्मा, लाला हेमराज, पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, राहुल शर्मा, पीडी शर्मा आदि मौजूद थे।

सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम तेरे नाम…

श्री राधामाधव संकीर्तन मंडल के सुंदर भजनों पर झूमे श्रद्धालु
मानव चेतना केंद्र और जयराम आश्रम में संकीर्तन का आयोजन

ऋषिकेश।
मानव चेतना केंद्र उग्रसेन नगर और जयराम आश्रम में गुरुवार को संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया। भागीरथ उग्रसेन नगर में भजन गायक मुरलीधर मल्होत्रा ने अपने तेरे बगैर सांवरिया…, कन्हैया तेरी आंखें नशीली…, गोविन्द भजो रे राधे गोविन्द…, सात सुरों का बहता दरिया तेरे नाम तेरे नाम… सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। बरेली से आए युधिष्ठिर, सुनील मलिक और लुधियाना से अश्वनी ग्रोवर ने भी भजनों से श्री राधामाधव का गुणगान किया। शाम के समय जयराम आश्रम में भी श्रीराधामाधव का गुणगान किया गया।

107

मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी ने कहा कि वार्षिकोत्सव में मंडल की विभिन्न शाखाओं से सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीताराम कुमार, हरीश धीगड़ा, विजय डंग, मदन डंग, गोवर्धन चावला, विनोद जौहर, श्याम अरोड़ा, ऋषि चांवला, रविराज मखीजा, श्याम बिरला, हरिकृष्ण गावड़ी, जगदीश लाल डंग, देवपाल, नवल कपूर, केशव मुल्तानी, जगमोहन, अरविंद गुप्ता, रामप्रकाश, अंकित नारंग, इंद्रमोहन पाहवा, सुधीर कालड़ा, संदीप चोपड़ा, जयगोपाल वार्ष्णेय, मनोज मदान, प्रवीण अनेजा, चंद्रप्रकाश कामरा आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड को शिक्षा का हब बनायेंगेः हरीश रावत

गुमानीवाला स्थित जयराम उद्यान में श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम रावत
जयराम आश्रम के ब्रह्मलीन संत देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी को दी श्रद्धांजलि
श्यामपुर।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ऋषिकेश मेडिकल का हब बनेगा। कहा कि एम्स के साथ.साथ ऋषिकेश में मेडिकल सुविधाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। 110
जयराम आश्रम के ब्रह्मलीन संत देवेन्द्र स्वरूप महाराज की पुण्यतिथि पर गुमानीवाला स्थित जयराम उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ब्रह्मलीन संत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य बीमा की राशि बढ़ाने के साथ नर्सिग होम खुल रहे हैं। राज्य में निजी अस्पताल खुलने से सरकार पर निर्भरता कम हो रही है। उन्होंने सरकार के कार्यों में जनता से सहयोग भी मांगा। जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि वह अपने गुरु के बताए मार्ग पर आगे चल रहे हैं। शिक्षा से ही समाज को कुछ दिया जा सकता है।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा, पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मानंद महाराज, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, भारत माता मंदिर के संस्थापक सत्यमित्रानंद महाराज, अवधेशानंद महाराज, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, दर्जाधारी विजय सारस्वत, महंत विनय सारस्वत, जूना अखाड़े के नरेन्द्र गिरी, जय सिंह रावत, डॉ केएस राणा, शिवा ढौंडियाल, राव राशिद, महावीर उपाध्याय, विनोद चौहान, राजेश व्यास, रमेश रांगड़, रतन सिंह पंवार, विक्रम सिंह रावत, कमलजीत पनेसर, इन्द्र कुमार गोदवानी, सेवादल अध्यक्ष दीपक धमांदा आदि उपस्थित थे।

111
ऋषिकेश कोतवाल सम्मानित
सीएम हरीश रावत ने ऋषिकेश कोतवाल वीसी गोसाईं को सम्मानित किया है। कोतवाल की बेहतर कार्यप्रणाली एवं अपराध के लगातार खुलासे करने पर पुरस्कार दिया।