बाढ़ नियंत्रण के कार्यों की गुणवत्ता की जांच होः जयेंद्र रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ताजा बयान जारी कर गौहरी माफी में बाढ़ नियंत्रण कार्य की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बीते रोज भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न गांवों में बाढ़ जैसे हालात हुए। जिसमें ग्रामसभा गौहरी माफ़ी में पिछले कई वर्षों की तरह हालात जस के तस हैं जबकि गौहरी माफ़ी में चार वर्ष पूर्व लगभग पाँच करोड़ रूपये से बाढ़ रोकने के लिये पुस्तों का कार्य किया गया जोकि कल की बारिश में पूरी तरह ढह गये हैं

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ख़राब गुणवत्ता के कारण करोड़ों रूपयों को बाढ़ नियंत्रण के कार्यों के नाम पर ठिकाने लगाया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की माँग की।

75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता ने तिरंगा फहराकर किया मिष्ठान वितरित

महानगर कांग्रेस मुख्यालय, लोडर यूनियन एसोसिएशन, कांग्रेस सेवा दल व गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस जनों के साथ विभिन्न स्थानों पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने देश की आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा फहराया साथ ही मिष्ठान वितरण किया।

कार्येक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सेवा दल महानगर अध्यक्ष राम कुमार भतालिया, ट्रक यूनियन एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, संतोष, इमरान सैफी, कृष्णा राजभर, हरी राम वर्मा, सरोज देवराड़ी, रेनु नेगी, कमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुराना रेलवे मार्ग को खोलने की उठाई मांग

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने पार्षदगणों के साथ ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के समीप रोड में बड़े गड्डों में लोगों के चोटिल होने के कारण क्षतिग्रस्त रोड़ की मरम्मत ने होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बाबत पुराने रेलवे मार्ग को खोलने की डीएम देहरादून से मांग करते हुए ज्ञापन भेजा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि नटराज चौक से रेलवे स्टेशन जानी वाली सड़क पर कई जगह गड्ढ़े होने पर स्थानीय निवासियों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रेफ़िक भी है यहाँ से एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों का भी आवागमन अधिक मात्रा में होता हैं। कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई। उन्होंने कांवड यात्रा को देखते हुऐ वैकल्पिक मार्ग को खोलने की मांग की।

पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण क्षेत्रीय लोग प्रगति विहार, इंदिरा नगर, आशुतोष नगर, समस्त शहरवासी आए दिन चोटिल हो रहे हैं लेकिन ना रेलवे विभाग टूटी सड़क संज्ञान ले रहा है नहीं पीडब्ल्यूडी इसे बना रहा है, अगर शीघ्र इस क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रीय जनता आंदोलन करेगी, और जब तक पुरानी मार्ग की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पुरानी रोड खोली जाए।
ज्ञापन देने में पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद जगत सिंह नेगी के हस्ताक्षर हैं।

रामा पैलेज से एक जुलाई से दिखाई जायेगी गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन

आंचलिक फिल्मों के जरिए हमारी संस्कृति को पहचान मिलती है, इनसे हमारी संस्कृति को और करीब से जानने का अवसर मिलता है। यह बात एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमेाला ने कही।

बता दें कि एक जुलाई से रामा पैलेस ऋषिकेश में प्रदर्शित होने वाली गढ़वाली फ़िल्म’ ’खैंरी का दिन’ के पहले शो शुभारम्भ कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला करेंगे।

कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान में हर प्रदेश में अपनी बोली व अपनी भाषा से पहचान है परन्तु उत्तराखण्ड में आज भी हमें अपनी बोली को भाषा का दर्जा दिलाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग स्वयं अपनी गढ़वाली बोली में बात करने में हिचक महसूस करते हैं परन्तु उत्तराखण्ड के स्थानीय कलाकार आज फ़िल्मों के माध्यम से अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहे हैं और हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिये।

साइकिलिंग के बाद ऋषिकेश रेड राईडर्स ने लगाया योगासन

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के सदस्यों ने कोच नीरज शर्मा के नेतृत्व में बैराज चीला नहर के किनारे बीन नदी के समीप 30 किलोमीटर साइकिल राइड के पश्चात योगासन किया।

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमें निरंतर व्यायाम अवश्य करें। चाहे वह किसी भी प्रकार का हो परन्तु योगासन बेहद ज़रूरी है योग करने से शरीर थकावट की बजाय ताजगी के साथ स्फूर्ति आती है। तमाम तरह के रोगों से बचाव होता है। साथ ही पूरे दिन हमें पैट्रोल और डीज़ल की गाड़ियों से हटकर साइकिल अवश्य चलानी चाहिये ताकि पर्यावरण बचे और नगर वासी खुले में योग कर सके।

योगाचार्य संजय नौटियाल व नीरज शर्मा ने कहा कि आज की व्यस्त ज़िंदगी में हमें शरीर का अवश्य ध्यान देना चाहिए हमें योग अवश्य करना चाहिये। योग से हम शरीर में बीमारियों को रोकने में व शरीर में बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं।

योगासन में रेड राईडर्स साइकिल क्लब के सदस्य सरदार बूटा सिंह, डा. नीति, अपूर्व त्रिवेदी, अवनीश शाह, विक्रम शेरगे, सुधीर आनन्द, जयवर्धन रमोला, आदित्यवर्धन रमोला आदि मौजूद थे।

कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर आज हुई बैठक

छिद्दरवाला चौक पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र ब्लॉक कांग्रेस रायवाला के ब्लॉक चुनाव अधिकारी शरत शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
ब्लॉक चुनाव अधिकारी शरत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लिये गये व सर्वसम्मति निर्वाचित घोषित किये गये इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, गोकुल रमोला, रूकम सिंह पंवार, सतेंद्र सिंह, धीरज थापा, मोहन सिंह डोबलियाल, विजय सिंह बिष्ट, अंशुल त्यागी, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, राकेश जोशी, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, रवि राणा, रोशन व्यास, रघुनाथ सिंह, भरत सोलंकी, हरी सिंह राणा, तेजपाल सिंह कलूडा, अर्जुन थापा, सूरत रांगढ आदि मौजूद रहे।

बूथ स्तर पर नये सदस्य जोड़ेगी कांग्रेसः जयेंद्र रमोला

कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक बैठक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान व संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस संख्यात्मक चुनाव की तैयारिया पूरे जोर से है जिसमें अभी 15 अप्रैल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसके पश्चात संख्यात्मक पदाधिकारियों का चुनाव होगा। उसी के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस की सदस्य अभियान से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से बूथ से लेकर ब्लॉक तक नए सदस्यों को जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा।

रमोला ने कहा की कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है इसमें लोकतांत्रिक तरीके से ही अध्यक्ष और कार्यकारिणी चुनाव होंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल व जिला महामंत्री गोकुला रमोला ने कहा की रायवाला ब्लॉक के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में कैंप लगाकर नए सदास्य को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे।

बैठक मैं पूरण चन्द रमोला, रूकम पंवार, सूरत सिंह रांगढ, रवि राणा, जगबीर, पूरन चंद रमोला, हरभजन सिंह चौहान, विजय सिंह बिष्ट, कमल रावत, धीरज थापा, संदीप खंतवाल, अंशुल त्यागी, अलका छेत्री, दीपा चमोली, राकेश कंडियाल, जगवीर नेगी, संजय पोखरियाल, प्रकाश पांडे, यशपाल चौहान, मुकेश मनोडी, सुनील जुगरान, आशीष कंडवाल, कुंवर सिंह नेगी, दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस में नए अध्यक्ष व कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक तरीके से गठन होगाः रमोला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार डिजिटल व सामान्य सदस्यता अभियान पूरे देश सहित उत्तराखण्ड प्रदेश में 1 नवम्बर 2021 से चलाया जा रहा है, इसी के तहत विधानसभा ऋषिकेश में भी सदस्य बनाने प्रक्रिया बूथ स्तर की जा रही है। जिसके तहत लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्रक्रिया व फार्म भरवाकर संगठन की सदस्यता दिलवाई जा रही है।

रमोला ने बताया कि क्योंकि संगठन में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रेल है। उसके पश्चात प्रथम चरण में 16 अप्रेल 2022 से 31 मई 2022 तक बूथ कमेटियों, ब्लॉक व नगर अध्यक्ष, कार्यकारिणी व प्रत्येक ब्लॉक से एक पीसीसी सदस्य का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 1 जून से 20 जुलाई 2022 तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व ज़िला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव होगा। तीसरे चरण में 21 जुलाई 2022 से 20 अगस्त तक पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का चयन होगा।

कमेला ने बताया कि 21 अगस्त 2022 से 20 सितम्बर 2022 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होगा।

रमोला ने बताया कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसमें लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनाव करवाकर ब्लॉक अधरों लेकर देश तक की कार्यकारिणी का चुनाव होगा और जल्द ही पूरे देश सहित उत्तराखण्ड में भी ब्लॉक, ज़िला व प्रदेश के अध्यक्षों का निर्वाचन होगा।

कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई को खत्म करने की मांग की

ऋषिकेश कांग्रेसजनों ने कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में देश और राज्य में मंहगाई, गैस व पैट्रो के बढते दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड कांग्रेस भवन में प्रदर्शन किया व प्रदेश में विधानसभा चुनाव के जनादेश को देखते हुए राह चलते लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध दर्ज कर बढ़ती महंगाई व घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में मूल्य में की गई वृद्धि को अभिलंब वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज के दाम बढ़ते हैं जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही थी।

कहा कि आम जन को जगाने के लिये व उनके दिये जनादेश को देखते हुए हमने बढ़ती मंहगाई को लेकर राह चल रहे लोगों को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताकर उनको जगाने का काम किया कि अब भी जाग जाओ।

पूर्व पार्षद राहुल शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है खाने का तेल मसाले अनाज महंगे हो गए हैं महंगाई से मुक्ति के लिए पार्टी का यह अभियान जारी रहेगा इसमें जिला और ब्लॉक स्तर तक हम महंगाई को लेकर अपनी बात जनता के बीच पहुंचाएंगे।

कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव विवेक तिवाड़ी, पार्षद भगवान सिंह पंवार, राकेश सिंह, प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमलेश शर्मा, विमला रावत, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, सतीश शर्मा, नंदकिशोर जाटव, अमित पाल, जयपाल सिंह, जतिन जाटव, जितेन्द्र जाटव, भगवान सिंह पंवार, अमरदीप, राकेश वर्मा, देवेन्द्र कुमार, राजकुमार, अशोक शर्मा, सुमित त्यागी, सूरज बिष्नोई, सावित्री देवी, बृजभूषण बहुगुणा, हरिराम वर्मा, गोविन्द, त्रिलोकीनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, सिंहराज पोसवाल, हरिओम, बुरहान अली, राजू गुप्ता आदि मौजूद थे।

अस्पताल की बिजली काटने के नाम पर कर्मियों को बेरोजगार करना चाह रहा एम्सः रमोला


कोरोना काल में डीआरडीओ की ओर से आईडीपीएल में स्थापित शहीद जसवंत सिंह रावत कोविड अस्पताल बनाया गया था। जिसको संचालित एम्स ऋषिकेश द्वारा किया जा रहा था। 2.20 करोड़ रुपये की बिजली उपयोग का भुगतान ना होने के कारण अस्पताल की बिजली काट दी है।

बिजली काटने से वँहा कार्यरत नर्सिंग ओर अन्य स्टाफ को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी घटनाक्रम को देखते हुए ऋषिकेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयेंद्र रमोला ने एम्स ऋषिकेश ओर ऊर्जा निगम के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एम्स ऋषिकेश और ऊर्जा निगम की सांठगांठ के कारण अस्पताल की बिजली काटी गई है, देश व उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण काफी कम हो गया है जिसको देखते हुए एम्स प्रशासन द्वारा संविदा और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत स्टाफ ओर कर्मचारियों को बाहर निकालने की साजिश कर रही है, पूर्व में भी एम्स द्वारा ऐसे कृत्य किये गए है। कोरोना अस्पताल को बंद करने के बाद कर्मचारियों को निकालने की बात कहेंगे। जिसका कांग्रेस विरोध करेगी। उन्हें कहा कि जब अस्पताल सरकार ओर एम्स द्वारा संचालित हो था था तो ऊर्जा निगम को उपयोग राशि का भुगतान क्यों नही किया गया। एम्स ओर सरकार के पास पैसों की कोई कमी नही है। एम्स प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं, जहॉं एक ओर आमदनी बेरोज़गारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार पेट्रोल डीजल ओर महंगाई के नाम अपना खजाना भरने में लगी है।

रमोला ने कहा कि इस प्रकरण की जॉंच की होनी चाहिये और दोषियों को दंडित करना चाहिये। करोड़ों रूपये सरकार ने अस्थायी अस्पताल में लगाये जबकि ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल फंड के लिये बाट जोट रही है जहॉं की स्थिति दयनीय है, सरकार को उस ओर भी ध्यान देना चाहिये।