सांसी गैंग के दो लोगों को पुलिस ने ज्वेलरी चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार


कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह के अनुसार 25 अप्रैल को वह पौड़ी से ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान ऋषिकेश बस अड्डे के पास से ऑटो में सवार हो गए। ऑटो में चार-पांच व्यक्तियों ने उनकी अटैची से ज्वेलरी साफ कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा के रोहतक से सांसी गैंग के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र कपूरचंद निवासी इंदिरा कॉलोनी करतारपुर थाना रोहतक सिटी, जॉनी पुत्र स्व. रतन सांसी निवासी जेपी कॉलोनी, रोहतक सिटी, हरियाणा के रूप में हुई है। बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की ज्वेलरी बरामद की गई है। मामले में तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

कई दुकानों से जेवरात लेकर ज्वेलर्स फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

तीर्थनगरी में एक ज्वेलर्स कई दुकानदारों से लाखों रूपए के जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चकजोगी छिद्दरवाला में धनवी ज्वेलर्स के स्वामी ऋषि सोनी पुत्र रामप्रसाद ने अमित वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऋषि सोनी श्यामपुर में कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते है। अमित वर्मा नामक व्यक्ति को वह और अन्य दुकानदार पिछले छह माह से अधिक समय से जानते हैं। यह व्यक्ति अपनी दुकान में ग्राहक को दिखाने के लिए सोने का सामान लेकर जाता था और समय पर वापस भी कर देता था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी करीब 13 लाख रुपए के जेवर का मामला आया है। पुलिस स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।