कनक धनै ने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया

ऋषिकेश विधानसभा से उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनै ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोड शो के जरिए अपनी जमीनी ताकत का अहसास कराया। शहर में रोड शो के समापन पर कनक ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में परिवर्तन के साथ ही हमारी जीत तय हो चुकी है। पूरे चुनाव अभियान के दौरान जनता का व्यापक समर्थन हमें मिला है। क्षेत्रवासी भी बदलाव के पक्ष में हैं।
आज सुबह उजपा प्रत्याशी कनक धनै ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उमड़े समर्थकों के साथ हरिपुरकलां क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों को उनका घोषणापत्र बांटा। दोपहर बाद ऋषिकेश शहर में रोड शो का आयोजन किया गया। जो कि परशुराम चौक से शुरू होकर हीरालाल मार्ग, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग, क्षेत्र रोड, पुराना बाजार से होते हुए त्रिवेणीघाट में संपन्न हुआ। शहर में भी कई जगहों पर कनक का जोरदार स्वागत किया गया।
रोड शो के समापन पर त्रिवेणीघाट में युवा कनक ने अपने संबोधन में ऋषिकेश के मौजूदा हालातों, अब तक जनप्रतिनिधियों की नाकामियों का कच्चा चिट्ठा सामने रखा। साथ ही परिवर्तन की आवश्यकता बताते हुए जनता को अपने भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। जिसमें उन्होंने अपने घोषणापत्र ‘पांच साल पांच वादे’ के सभी प्वाइंट्स की कार्ययोजना को बताया। कनक ने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन की इस नगरी का अब तक के दोनों विधायकों ने अपेक्षित विकास नहीं किया। शहर से लेकर गांवों तक जनसुविधाओं का अभाव, एम्स में स्थानीय लोगां की उपेक्षा, गांवों में डिग्री कॉलेज, तीर्थस्थलों का विकास, पार्किंग आदि की समस्या उनकी नाकामियों की गवाह हैं।
कनक ने जनता को आश्वस्त किया कि उन्हें जीत मिली, तो अपने पांच साल पांच वादे के एजेंडे के अलावा जनता से परामर्श कर अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। कनक ने आमजन से 14 फरवरी को उजपा के पक्ष में भारी तादाद में खुद भी और अपने परिचितों से भी वोट कराने की अपील की।
इस मौके पर सोम अरोड़ा, गुरुमुख सिंह, सावित्री शर्मा, संतोष नेगी सत्या कपरवान शंकर दयाल धनै मिट्ठन सिंह कंडियाल देवेन्द्र दत्त जोशी प्रभा जोशी सावित्री माता जी
सुमन चमोली गुड्डी पंवार रघुवीर सिंह चौहान कर्म सिंह तोपवाल नरराज सिंह जड़धारी गोविंद सिंह बिष्ट हिमांशु पंवार बलदेव सिंह बिष्ट गणेश सिंह मख्लोगा गिरवीर सिंह नेगी विनोद पंवार सुनीता पांडेय प्रकाश जड़धारी एवम हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।

कनक ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा युवा प्रत्याशी को दे मौका

उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनाई ने आज शहर में सब्जी मंडी में जनसंपर्क और नंदूफार्म में जनसभा की। इस दौरान कनक ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास के नाम पर सिर्फ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और उनके करीबियों का ही विकास हुआ है। अब समय आ गया है कि जनता परिवर्तन पर उजपा के पक्ष में वोट करें। हम वादा करते हैं कि अपने ‘पांच साल पांच वादे’ के एजेंडे को हरहाल में पूरा करेंगे।
शुक्रवार को शहर स्थित सब्जी मंडी में जनसंपर्क के दौरान उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने व्यापारियों से मुलाकात की। घोषणा पत्र के जरिए उन्हें ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं से भी अवगत कराया। आज यहां तीर्थयात्री और पर्यटक आते हैं, लेकिन उसका लाभ ऋषिकेश बाजार को नहीं मिलता है। जिसका नुकसान सीधे तौर पर यहां के व्यापारियों को होता है। मगर, आज तक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने इसपर कभी ध्यान नहीं दिया। उनके पास इसका विजन ही नहीं है। कहा कि यहां सैलानियों का ठहराव बढ़े, इसके लिए अपेक्षित योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। जिन्हें व्यापारियों के साथ समन्वय और चिंतन के जरिए तैयार किया जाएगा।
उधर, कनक धनाई ने नंदूफार्म जनसभा में जमीनों पर मालिकाना हक का मुद्दा उठाया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जमीनों पर मालिकाना हक नहीं होने के चलते लोगों को कई तरह के लाभ नहीं मिल पाते हैं। ऋषिकेश में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल एम्स तो है लेकिन उसमें स्थानीय लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलता। रोजगार के साधन नहीं होने से युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। अब तक के विधायकों ने इसदिशा में भी कभी नहीं सोचा। ़
धनाई ने कहा कि जब तक विधानसभा में जनप्रतिनिधि नहीं बदला जाएगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। अपील की कि उजपा के पक्ष में वोट कीजिए। मौका मिला तो हम अपने पांच साल पांच वादे को निभाने का भरोसा देते हैं। कहा कि 14 फरवरी को स्वयं और अपने परिचितों को भी उजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कीजिए। ताकि ऋषिकेश का चहुंमुखी विकास किया जाए।

आप कनक धनै को मजबूत करो, हम आपको मजबूत करेंगे-दिनेश धनै

आज ऋषिकेश ग्रामीण के श्यामपुर में स्थित राणा फार्म में केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै और ऋषिकेश से विधायक प्रत्याशी कनक धनै का कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया।
श्यामपुर एवं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जो पार्टी हमारे घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश का विकास करेगी, हम उसे अपना समर्थन देंगे। यह बात उन्होंने श्यामपुर तथा ऋषिकेश में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। गुरुवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी द्वारा श्यामपुर के राणा फार्महाउस एवं नटराज के समीप उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं में अपने संबोद्धन से जोश भरा। उन्होंने कहा आप हमारे हाथ मजबूत करो हम ऋषिकेश को मजबूत कर दिशा दशा सुधारने का काम करेंगे। कनक ने कहा ये जो जनता का हुजूम उमड़ा है ये ऋषिकेश परिवर्तन की और बढ़ रहा है ये दर्शा रहा है।

कनक के धुआंधार प्रचार से राष्ट्रीय दलों में बैचेनी

ऋषिकेश विधानसभा के उजपा प्रत्याशी कनक धने ने आज आइडीपीएल में एक जनसभा को संबोधित करने के उपरांत ऋषिकेश बाजार के तिलक मार्ग पर जनसमर्पक कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कनक की बढ़ती लोकप्रियता को लोगो ने सराहा और इस बार परिवर्तन करने का संकल्प लिया। इसके बाद कनक ने शिवाजी नगर में एक जनसभा को संबोधित कर वहां पर कार्यालय का उदघाटन किया। कनक ने कहा कि 22 साल से राष्ट्रीय दलों ने लोगो को विकास के नाम पर ठगा है। कहीं टूटी हुई सड़क है, कही नालियों में गंदगी, अस्पतालों में अव्यस्था फैली हुई है। जनता बहुत परेशान है जो इस समस्या का निवारण 14 फरवरी को परिवर्तन के रूप में करेगी।

कनक धनाई राष्ट्रीय पार्टियों को दिखा रहे आईना

ऋषिकेश विधानसभा में उजपा के विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने भारी बारिश में भी अपने जन-जन तक पहुंचने के कार्यक्रम को जारी रखा। कनक ने अपने युवा जोश और युवा सोच के साथ लगातार जनता के बीच अपने विचारों को रखा। वहीं, आज स्नान के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची देवडोलियों का कनक धनाई ने स्वागत भी किया। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में भी सहभागिता की। इस दौरान देव डोलियां पर पुष्प वर्षा कर सबकी समृद्धि की कामना की।
उसके बाद गुमानीवाला में एक जनसभा को संबोधित कर जन आशीर्वाद मांगा। कनक धनाई ने कहा कि इस बार ऋषिकेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। जनता 14 फरवरी को सिलेंडर का बटन दबा कर परिवर्तन पर मुहर लगायेगी। इस दौरान जतिन, अभिषेक, संतोष, शुभम प्रजापति, शिल्पी जदली, किरण, राहुल चमोली, मनीष, वीरेंद्र आदि समर्थक मौजूद रहे।

धनाई ने युवा वर्ग का साथ का मिलने का किया दावा

ऋषिकेश विधानसभा से उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने आज नेपाली फार्म से जनसंपर्क की शुरुआत की। वहां से पैदल एक-एक व्यक्ति से मिलते हुए जनआशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों का युवा प्रत्याशी को अपार सह्ययोग व समर्थन मिला।
डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कनक धनाई से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते रहे। इस अवसर पर कनक धनाई ने कहा पिछले 22 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने मतदाताओ के साथ छलावा किया है। अब जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन करेगे। कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्यामपुर बाजार होते हुए बाईपास शगुन प्लाजा तक जनसंपर्क किया। जिसमे रीना गुसाईं, शिवानी कलूडा, प्रीति कंडारी, स्वाति धनाई, मिठठन सिंह कंडियाल, सचिन सेमवाल, नितेश चमोली, शिव प्रसाद रतूड़ी, ईश्वर बिष्ट, विनीता राणा, आरती राणा, प्रदीप तड़ियाल, राजेश राणा, अब्बू रावत, शिवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

धनाई ने प्रचार अभियान किया तेज

उजपा नेता और ऋषिकेश विधानसभा से प्रत्याशी कनक धनाई ने आज हरिपुरकलां और रायवाला में जनसम्पर्क कर वोट मांगा। वहीं, रुसा फार्म और आवास विकास में जनसभा की।
इस दौरान कनक धनाई ने मौजूदा व्यवस्था पर कई सवाल पूछे और ऋषिकेश विधानसभा की समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मौजूदा विधायक को सबसे नकारा विधायक बताया। कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में लगातार 15 वर्षो से एक ही विधायक चुन कर गया हो तब भी विधानसभा में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हो तो हमें समझना चाहिए कि हमारा जनप्रतिनिधि कैसा है।
युवाओं के प्रति उनके एजेंडे और विकास के प्रति अपनी सोच को कनक धनाई ने सबके सामने रखा। कहा कि आज युवा परिवर्तन मांग रहा है। ऐसे में आपका एक वोट इस अव्यवस्था पर भारी चोट कर सकता है।

कनक धनाई ने कराया नामांकन, कहा युवा इतिहास रचेंगे

उत्तराखंड जन एकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी कनक धनाई ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कनक धनाई ने कहा कि ऋषिकेश में हमारा संघर्ष, व्यवस्था परिवर्तन को लेकर है। अपने अभी तक के संघर्ष में हमने इतना अनुभव कर लिया है कि बिना राजनैतिक परिवर्तन के व्यवस्थाओं में बदलाव नही आ सकता। आज पूरा ऋषिकेश एम्स की खराब व्यवस्थाओं और रोजगार में हो रही दलाली से परेशान है। ऋषिकेश में आज भी वाहनों की पार्किंग चंद्रभागा नदी में होती है। पर्यटन में हम आज तक ऋषिकेश को गंगा आरती के मॉडल से ऊपर नही ले जा सके, इतनी आबादी के बावजूद एक नया सरकारी कॉलेज हम ऋषिकेश में नही खुलवा पाए। ट्रांसपोर्ट नगर खाली फाइलों में ही घूम रहा है। व्यापारी भाइयों को समय-समय पर परेशान किया जाता है। ऐसे ही विस्तृत मुद्दों को लेकर हम विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं, जनता का विश्वास हमारे साथ है।
बता दें कि इस 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा में चुनाव में कनक धनाई ऋषिकेश से सबसे युवा दावेदार माने जा रहे हैं। कनक धनाई अपने जनसंघर्षों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे एम्स से हटाए गए 98 कर्मचारियों को न्याय दिलाने हेतु एम्स प्रशाशन से भिड़ गए थे जिसमें उनके समेत 40 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। कनक धनाई ने उस समय भी सुर्खियां बटोरी जब वे 14 साल और 14 सवाल के मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यलय का घेराव करने पहुंच गए थे, जिसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और 6 दिन सुद्धोंवाला जेल में रखा गया था। ऐसे ही एक अन्य मामले में उन्होंने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों पर धान की रौपाई कर दी थी, जिसके लिए उनकी गिरफ्तारी और साथ मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

प्रचार-प्रसार में कनक धनाई राष्ट्रीय पार्टियों को दे रहे टक्कर

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई का प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है। उनके द्वारा ऋषिकेश ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बैठकों का दौर जारी है।
बुधवार को गणतंत्र दिवस पर कनक धनाई ने हरिद्वार देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान कनक धनाई ने कहा कि जगह-जगह जो अपार समर्थन मतदाताओं के प्यार के रूप में उन्हें मिल रहा है। इसके लिए वह अपने समर्थकों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी भी अपने अपने एजेंडे लेकर मतदाताओं के द्वार पहुंचेंगे। मतदाता पहले सभी के एजेंडे को गौर से सुने और देखें फिर फैसला करें कि आखिरकार कौन सा प्रत्याशी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। जो फैसला जनता करेगी उसे वह सहर्ष स्वीकार करेंगे। बता दें कि कनक धनाई ने अपने प्रचार प्रसार के दौरान शहरी और ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का वादा सबसे ज्यादा किया है। जिसमें ग्रामीण इलाके में डिग्री कॉलेज स्वास्थ्य सेवाएं सड़क पथ प्रकाश और अन्य मुद्दे शामिल हैं।

कनक धनाई ने रायवाला में भी खोला चुनाव कार्यालय

उत्तराखंड जनएकता पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी कनक धनाई के आज रायवाला में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ एक बुजुर्ग के हाथो संपन्न हुआ। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सीमित लोगों ने उपस्थिति दर्शाकर कनक का स्वागत किया।
इस अवसर पर कनक धनाई ने अपने चुनावी अभियान को एक बार फिर लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यह मेरी मातृभूमि है और अपनी मातृभूमि के लिए युवाओं को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास में चंद गिने चुने लोगों के हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक आम लोगों की सुध नही लेते है। नही तो आज क्षेत्र में बेरोजगारी, महाविद्यालय का अभाव जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना पड़ता।
कनक धनाई ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करते हुए 15 साल के राज को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता को एक बार युवा प्रत्याशी को मौका देना चाहिए। एक ही व्यक्ति के सत्ता में बने रहने से क्षेत्र का विकास नही हो पा रहा है। हमें क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए 15 साल के राज को समाप्त करने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोट करना है।
इस मौके पर स्थानीय लोगो ने कनक धनाई को आर्शीवाद देते हुए उनके राजनीतिक जीवन के मंगल की कामना की।