दुष्कर्म और गर्भपात का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और दो बार जबरन गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विनोद राणा पुत्र जयपाल सिंह राणा निवासी ग्राम बाबई, जिला रूद्रप्रयाग ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने दो बार जबरन गर्भपात भी करवाया। यही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में डालने व जान से मारने की भी धमकी भी दी है। पुलिस ने संबंधित धारा में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सोमवार को गुमानीवाला श्यामपुर से आरोपी विनोद सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लापता युवक को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक लक्ष्मी देवी पत्नी सुरेंद्र निवासी गुमानीवाला ने पुलिस को बताया कि उनका 12 साल का बेटा नवदीप बिना बताए घर से कहीं चला गया है। आस पड़ोस में पूछताछ करने पर उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पुलिस ने बालक की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान कुछ ही घंटों में गुमानीवाला के निर्माणाधीन मकान से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। बालक ने पुलिस को बताया परिजन की डांट से नाराज होकर वह यहां पर छुप गया था। परिजन को बुलाकर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया है।

बुर्जुर्गों की जटिल समस्या का निराकरण करेगी पुलिस


अब कोतवाली ऋषिकेश पुलिस अपने थाना क्षेत्र में बुजुर्गों की समस्या प्रत्येक सप्ताह को उनके घर जाकर सुनेगी। न सिर्फ उनकी समस्या का निराकरण करेगी, बल्कि अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल भी करेगी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि सीनियर सिटीजन की समस्या निस्तारण व सुरक्षा के लिए डीआईजी व एसएसपी देहरादून की आदेश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक चैकी प्रभारी, बीट अधिकारी सीनियर सिटीजन का घर-घर जाकर सूची तैयार कर रहे है।

बताया कि अभी तक 121 सीनियर सिटीजन में से 33 सीनियर सिटीजन के घर-घर जाकर कुशलता एवं उनकी परेशानी के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। जिनमें से 2 सीनियर सिटीजन का देहांत हो चुका है।