रात में लूट करने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, एक फरार

नशे का शौक पूरा करने को रात में राह चलते राहगीर से मोबाइल फोन, पर्स आदि की लूट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक फरार होने में कामयाब रहा।

कोतवाल केआर पांडे के मुताबिक, 25 दिसंबर को कोतवाली में बृजेश कुमार पुत्र सुरेश पाल सिंह निवासी न्यू शताब्दीपुरम मकान नंबर 51 गोविंदपुरम गाजियाबाद ने तहरीर दी। बताया कि बीती रात्रि चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनका मोबाइल फोन एवं पर्स जिसके अंदर नकद रुपए एवं अन्य कागजात को लूट लिया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल पांडे ने आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय अनुराग राजपूत चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, आर्यन सरदार निवासी दुर्गा मंदिर के पास चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश और अमन गौड़़ निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है, जबकि 25 वर्षीय अर्जुन गौड़ निवासी शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने आरोपियों ने सामान भी बरामद किया है।

ऋषिकेश में बेपटरी हो चुकी ट्रेफिक व्यवस्था को संवारा जाएः डा. अग्रवाल

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, आस्था पथ पर असामाजिक तत्व, श्यामपुर फाटक पर जाम सहित मादक पदार्थों की हो रही अवैध तस्करी को रोकने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को दिए।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री के आर पांडेय के मंत्री डॉ अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर क्षेत्र में मादक पदार्थों की हो रही होम डिलीवरी पर चिंता जताई।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में धड़ल्ले से मादक पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही हैं, इससे युवाओं का भविष्य असुरक्षित हो रहा है, उन्होंने मादक पदार्थाे की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, इससे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद हो रखे है, इसको सुधारने के लिए मंत्री डॉ अग्रवाल ने निर्देश दिए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर फाटक सहित नगर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है, इससे कम दूरी का सफर ज्यादा समय में तय करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान रखा जाए और श्यामपुर फाटक पर सिपाही तैनात कर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आस्था पथ पर असमाजिक तत्वों की आमद बढ़ गयी है, इस पर अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर स्पेशल ब्रांच इंचार्ज पीएस रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला मौजूद रहे।

मनमाने पैसे नही देने पर किन्नर ने प्रसूता के पेट में मारी लात

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में सोमवार की दोपहर बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट में लात मार दी। गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई की। मामला कोतवाली पहुंचा, जहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।
बनखंडी कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे। सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए। दोपहर करीब 12 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे।
विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी। पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे। वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए।
कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। कोतवाली में दिवस अधिकारी उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई। कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

मोबाइल चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार


कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नवीन चंद्र निवासी राज कॉटेज, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद जिला गाजियाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 31 जुलाई को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रैकिंग कैंप के दौरान भरत मंदिर धर्मशाला से उनका मोबाइल चोरी हो गया।

पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद दो युवकों को श्मशान घाट, चंद्रेश्वरनगर से पकड़ा। उनके पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद किया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान अर्जुन अरोड़ा पुत्र राम अरोड़ा निवासी भैरव मंदिर चंद्रभागा पुल के पास और सत्यम पुत्र महेश पाल निवासी चंद्रेश्वनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई।

चोरी की बाइक के साथ बागपत से एक आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि एक माह पहले वाल्मीकि नगर ऋषिकेश निवासी नीरज पुत्र स्व. राजू ने एक तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस को बताया गया था कि छह जून को जयराम आश्रम के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। खुलासे को पुलिस टीम यूपी के जिला बागपत रवाना हुई। वहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से नीतीश पुत्र कृष्ण पाल निवासी आजाद नगर, थाना बड़ौत, बागपत, यूपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

बंद घर से चोरी के आरोप में पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार


शांतिनगर में एक बंद मकान से आभूषण चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शांतिनगर, ऋषिकेश निवासी विजयपाल पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बंद मकान से चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली गई। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एआरटीओ ऑफिस के पास एक आरोपी को पकड़ा। उसके पास से चोरी किए चांदी के आभूषण बरामद हुए। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने बताया आरोपी की पहचान अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी इंदिरानगर, थाना वंसत विहार,देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेंद्र दत्त, कांस्टेबल सचिन राणा, युवराज शामिल रहे।

पुलिस ने फरार कार चालक को किया अरेस्ट

ऋषिकेश पुलिस और एसओजी की टीम ने युवती को घायल करने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक देवेश डोभाल पुत्र रामप्रसाद डोभाल निवासी गली नंबर 9, सोमेश्वरनगर, ऋषिकेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 जून की दोपहर को उनकी भतीजी ईशा डोभाल खांड गांव के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच बेकाबू कार ने पहले ऑटो को टक्कर मारी। हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर उनकी भतीजी के ऊपर आकर गिर गया। इसके बाद घायलवस्था में उनकी भतीजी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि कार चालक की लापरवाही की वजह से युवती की मौत हुई।

पुलिस ने मामले में फरार कार चालक शिव प्रताप सिंह राघव पुत्र एनपी सिंह राघव निवासी अंतौबाई रोड, गणेशपुरा थाना कोतवाली सिटी मुरैना, मध्यप्रदेश को नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

शातिर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायतकर्ता रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं अमरीक सिंह की दुकान में काम करता हूं। 8 जून को सुबह 10 बजे के लगभग मेरे मालिक अमरीक सिंह के द्वारा ₹73000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने हेतु दिए गए। जिन्हें जमा करने में पंजाब नेशनल बैंक देहरादून रोड ऋषिकेश गया लेकिन बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मुझे अपनी बातों में लेकर मुझ से ₹34000 ठग लिए गए। जिसके बाद मैंने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए।शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई। पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा एक पुलिस टीम बनाकर दिशा निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम द्वारा 8 जून की सांय मुखबिर की सूचना पर बैंक में ठगी करने वाले 6 शातिर अभियुक्तों को ठगी करने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली कागज की 1 गड्डी व नकद ₹69,000/- के साथ घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार के साथ देहरादून रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों का नाम व पता पिंटू पुत्र रामनाथ राम निवासी ग्राम धर्म बागी नराव थाना अवतार नगर छपरा बिहार
हाल निवासी लक्ष्मी नगर अक्षरधाम दिल्ली, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी ग्राम सिरसौल पट्टी जसा थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी- करावल नगर दिल्ली, सोनू पुत्र राजाराम निवासी मकान नंबर 10 गली नंबर 2 वेस्ट कमल विहार थाना करावल नगर दिल्ली, अंसार पुत्र अब्दुल अंसार उर्फ गफ्फार निवासी 369 कर्बला थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी- करावल नगर दिल्ली, पंकज कुमार पुत्र छतु साहू निवासी हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी वेस्ट कमल विहार डी 368 गली नंबर 4 थाना करावल नगर दिल्ली के रूप में हुआ है। सभी अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में डीपी काला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,
उप निरीक्षक उत्तम रमोला, महिला उपनिरीक्षक सोनल, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल सोविन्द्र।
एसओजी देहात टीम में कांस्टेबल नवनीत नेगी, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल मनोज शामिल थे।

पुलिस ने नाबालिग बच्चे से पूछताछ कर परिजनों के किया हवाले

एक नाबालिग युवक बिना बताए नोएडा से ऋषिकेश पहुंच गया। जल पुलिस के जवानों ने नाबालिग से पूछताछ की और परिजनों के सुपुर्द किया।
आज जल पुलिस एवं आपदा राहत दल को एक नाबालिग युवक त्रिवेणी घाट पर संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे जल पुलिस एवं आपदा राहत दल द्वारा रोक कर पूछताछ की, तो उस बच्चे की पहचान 14 वर्षीय शिवा पुत्र दिनेश चौहान वर्ष निवासी दादरी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं द्वारा उसके घर वालों का मोबाइल नंबर प्राप्त करके घरवालों से संपर्क किया गया तथा बच्चें के घर वाले तुरंत ही ग्रेटर नोएडा से चौकी पहुंचे और बच्चे को बरामद किया। बताया कि उक्त नाबालिक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। बच्चा मिलने पर परिजनों द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पुलिस, जल पुलिस, एवं आपदा राहत दल की प्रशंसा की गई।

दुष्कर्म के आरोप में युवक अरेस्ट

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि बीते सोमवार को एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ युवक ने बहला-फुसलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी सुमित पुत्र खेम सिंह निवासी झबरेडी, थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार हाल पता बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश को वीरपुर खुर्द तिराहे से गिरफ्तार किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।