लायंस क्लब डिवाइन ने नगर के अध्यापकों का किया सम्मान


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित करता रहा है। कहा कि शिक्षक ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्माण करता है बचपन से लेकर जीवनकाल तक शिक्षक व्यक्ति को शिक्षित ही करता रहता है।

बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, प्राथमिक विद्यालय मनीराम मार्ग की रजनी सकलानी, मॉडर्न इन्स्टिट्यूट की कमलेश भट्ट, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की हर्षिता जौहर, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की सलोनी चावला आदि को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विकास ग्रोवर, संस्थापक ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगदीश पनेसर, जगमीत सिंह, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित थे।

लायंस क्लब डिवाइन ने धूमधाम से मनाया अपना 16वां अधिष्ठापन समारोह

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 16वाँ अधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ, जिसमें लायन एडवोकेट विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में अधिष्ठापित किया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का अधिष्ठापन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें देहरादून व हरिद्वार से आए विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने भी शिरकत की। बीती देर रात्रि चले कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद शर्मा ने नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में, लायन विनोद बिष्ट को सचिव तथा लायन विनीत चावला को कोषाध्यक्ष अधिष्ठापित किया।

इस अवसर पर क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को जीवन यापन में सहयोग के लिए एक सिलाई मशीन भी प्रदान की। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर लायन पंकज बिजलवान ने लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के लगातार किए जा रहे जन सेवा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा यात्रा काल में यात्रियों को भोजन तथा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर स्नानर्थियो व भिक्षुकों को चाय नाश्ते की सेवा प्रशंसनीय है। लायन बिजलवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष लायंस इंटरनेशनल का 15 लाख सदस्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने अपने आगामी वर्ष की योजनाओ की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से गरीब बालिकाओं व विद्यार्थियों के लिए एक निशुल्क शिक्षण संस्थान खोलने का निश्चय किया जिसमें सिलाई कढ़ाई से लेकर कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा की जानकारी निशुल्क दी जाएगी।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब द्वारा आज 5 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में मंडला अध्यक्ष द्वितीय लायन विनोद सिसोदिया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरव गर्ग, निश्चय के एरिया हेड शैलेंद्र जैन, जोन चौयरपर्सन लायन कमल कालरा आदि ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन रजत भोला, संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, मधुर गनेरिवाला, कपिल गुप्ता, जगमीत सिंह, आशु डंग, जगदीश पनेसर, लायन कुमार गौतम, आशु ढंग, अमित सूरी सीनियर, अमित सूरी जूनियर, केशव मोहन अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, दीपेश कोहली, रोहित भाटिया, विशाल संगर, मुकेश अग्रवाल, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमा किंगर ने किया।

ट्रेफिक डायवर्ट होने से व्यापार हो रहा चौपट, शीघ्र बदला जाएः ललित मोहन मिश्र

ऋषिकेश की ट्रेफिक को डायवर्ट करने से व्यापारियों को व्यापार में नुकसान हो रहा है, अब आलम यह है कि डायवर्ट रूट को ऋषिकेश में लाने की मांग उठने लगी है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने प्रशासन की ट्रेफिक व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए इसे तुरंत बदलने की मांग की है।

ललित मोहन मिश्र ने कहा कि प्रशासन द्वारा नेपाली फार्म तिराहे से ट्रेफिक को छिद्दरवाला की तरफ मोड़ना गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि इससे ऋषिकेश का व्यापार चौपट हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटक, तीर्थयात्रियों के ऋषिकेश न आने से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक समस्या पैदा हो रही है।
ललित मोहन मिश्र ने इस सीजन में सड़क निर्माण पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि प्रशासन स्वय ऐसे कार्य करता है जिससे जाम लगे और अपनी विफलता को छुपाने के लिये व्यापारियों के पेट पर लात मारता है।

उन्होंने कहा कि श्यामपुर तिराहे पर ऋषिकेश का साइन बोर्ड बाईपास की तरफ लगा है प्रशासन खुद टूरिस्ट को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने समस्या को शीघ्र ठीक न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

लायंस क्लब डिवाइन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंत्री अग्रवाल ने दिलाई शपथ

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नए अध्यक्ष रजत भोला को बैच पहनाकर क्लब की जिम्मेदारी सौपी। साथ ही नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई। साथ ही मंत्री डा. अग्रवाल जी ने क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डा. अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मंत्री डा. अग्रवाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की स्थापना जरूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से वर्ष 2008 में की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा की देखरेख में संस्था आज भी अपने उद्देश्यों को भलीभांति पूरा कर रहा है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि समाज हित में कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और जज्बे की जरूरत होती है, जो लायंस क्लब डिवाइन के भीतर है। कहा कि करीब 15 वर्षों में क्लब की ओर से जरूरतमंदों की मदद की दिशा में अहम कार्य किये। साथ ही पौधरोपण के जरिये क्लब ने न सिर्फ लोगों में एक अलख जगाई, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने का भी काम किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने कोविड काल में 800 से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए, जबकि एक माह का राशन भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया है, जो कि सराहनीय है। उन्होनंे प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब की उत्पत्ति जिस उद्देश्य के साथ हुई थी, वह आज भी कायम है।

इस मौके पर क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष रजत भोला ने अपने कार्यकाल में क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण, निर्धन बच्चों को शिक्षा दिलाने, जरूरतमन्दों को स्वास्थ्य लाभ में मदद करने सहित आगामी कार्यों को गिनाया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि क्लब प्रतिवर्ष तीर्थयात्रियों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्घ कराता है, इसके अलावा शीतकाल में चाय नाश्ता, करीब 13000 लोगों को रक्त उपलब्ध कराया है। बताया कि क्लब के 10 से अधिक सदस्यों ने 50 बार से अधिक रक्तदान किया है। बताया कि लायंस क्लब डिवाइन ने अभी तक 200 से ज्यादा निर्धन युवतियों की शादी तथा 100 से अधिक निर्धन छात्राओं की स्कूल की फीस व यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई है। दीपावली मेला के माध्यम से संस्था प्रतिवर्ष नगर के मेधावियों का सम्मान और उनके टेलैंट को निखारने का मंच प्रदान करती है।

इस मौके पर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रजनीश गोयल, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजल्वाण, ए के मित्तल, विनय मित्तल, विनोद शर्मा, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, अध्यक्ष रजत भोला, सचिव मोहित गनेरिवाला ,गौरव गर्ग, उमा किंगर, मधु गनेरीवाला, आशु गर्ग, कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग,नवीन गाँधी ,विशाल संगर मुकेश अग्रवाल ,दिनेश अरोरा महेश किंगर ,हेमंत सुनेजा, मेघना भोला, शीनम डंग, गरिमा मिश्रा, हरजीत सिंह, अमित सूरी, पवन शर्मा, शिवम टुटेजा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिविर के जरिए 115 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 115 लोगों ने लाभ उठाया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि गत लगभग दो माह से देखने में आ रहा है कोविड-19 के केस पुनः तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। किंतु बावजूद इसके अभी लोगों ने अभी तक बूस्टर की डोज नहीं लगवाई है तथा 12 साल से ऊपर वाली बच्चे भी वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा आज कैंप लगाकर नगर में लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण करवाया।

संस्थापक लियो लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि बूस्टर डोज के बारे में आमजन में स्वास्थ संबंधी भ्रांतियां हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बूस्टर डोज भी पहली व दूसरी दोस्त की तरह पूर्णतया सुरक्षित है आज शिविर के माध्यम से इस पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सचिव मोहित गनेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, जगमीत सिंह, विनीत चावला, विशाल संघर, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम अग्रवाल, जगदीश पनेसर, प्रभजोत सिंह, प्रदीप गुप्ता, अमित सूरी जूनियर, पवन शुक्ला, योगेश कालड़ा, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

महक जैन ने बढ़ाया ऋषिकेश का मान, किया सम्मानित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने ऋषिकेश की बेटी महक जैन को सम्मानित किया। महक ने सिविल सेवा परीक्षा में देश में 17वीं रैंक प्राप्त की है।
सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित आईसीए कंप्यूटर संस्थान में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली ऋषिकेश निवासी महक जैन को सम्मानित किया गया। क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। महक की इस सफलता से अन्य बालिकाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अन्य छात्राओं को भी महक से प्रेरणा लेनी चाहिए। महक जैन ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। महक जैन ने छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव बांटे और उन्हें किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स भी दिए। कहा कि सफलता का मूल मंत्र मेहनत और लगन है।
मौके पर मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महेश किंगर, क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, पवन शुक्ला, लायन आशु ढंग, विक्की पनेशर, श्रेयांश जैन, मोनिका जैन आदि मौजूद रहे।

मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सरदार गुरमीत सिंह से देहरादून स्थित राजभवन में मुलाकात की और उन्हें तीर्थ नगरी ऋषिकेश आने का निमंत्रण भी दिया।
इस दौरान ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि सरल स्वभाव के धनी राज्यपाल से उत्तराखण्ड में व्यापार को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई तथा व्यापार मण्डल द्वारा कोविड काल में किए गए कार्याे से भी गवर्नर को अवगत कराया।
ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गवर्नर की उत्तराखण्ड के विकास व व्यापार को आगे लें जाने की विकासपरक सोच व दूरदर्शिता उत्तराखण्ड के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष ला. जगमीत सिंह, सुयोग्य मिश्र आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर व्यापारियों ने फूंका पुतला

प्रदेश सरकार की ओर से व्यापारियों को राहत न देने और उनकी मांगों को नजरअंदाज किए जाने पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में व्यापारीवर्ग त्रिवेणी घाट चैराहे पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सहित प्रदेश के तमाम व्यापारी संगठन करोना में कमी आने के पश्चात धीरे धीरे प्रदेश में अनलॉक की मांग कर रहे थे, किंतु सरकार अड़ियल रवैया अपनाते हुए बाजार को सिलसिलेवार नहीं खोल रही है। इस बार की गाइडलाइन में ऊंट के मुंह में जीरा जैसी छूट दी गई है जो नाकाफी है जैसे रेडीमेड गारमेंट, दर्जी, साइकिल स्टोर, मोटर पार्ट्स आदि की दुकान आदि मात्र एक दिन, राशन की दुकान मात्र 2 दिन जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही शराब की दुकानें सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि बाजार नहीं खुल जाता।

वहीं, महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा कि सरकार व्यापारियों हितो को लगातार नजर अंदाज कर रही है, व्यापारी लगातार सरकार से अनुनय विनय करता आ रहा है, किन्तु सरकार कोई ठोस निर्णय नही कर रही है। व्यापारियों के हालात दिन प्रति दिन खराब होते जा रहे है। अब आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व पूर्व कबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश उध्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा, राजेश अग्रवाल, रवि जैन, सुनील गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सरदार बलवंत सिंह, परमजीत सिंह, अरविंद जैन, पंकज चावला, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, पदम शर्मा, मनोज टुटेजा, शिवम टुटेजा, जगमीत सिंह, चंद्रिका त्रिपाठी, सरदार राजकुमार मारवाह, राहुल पाल, हर्षित, गुप्ता, संजय पवार, धीरज चतरथ, दिनेश अरोड़ा, आशु अरोड़ा, सुभाष टुटेजा, प्रतीक पुंडीर, प्रिंस मनचंदा, विजय मोहन, दीपक दरगन, सुरेंद्र मोहन पाहवा, गुड्डू सिंह, दीपक बंसल, विनीत गुलाटी, मनस्वी तलवार, कृष्ण कालरा, त्रिलोकीनाथ कक्कड़, बॉबी कक्कड़, सनी चड्ढा, जगदीश रस्तोगी, आशु चड्ढा आदि उपस्थित रहे।

तीर्थनगरी में सरकार के विरूद्ध व्यापारी थाली बजाकर जताएंगे विरोध

व्यापारियों की सुध न लेने और नई गाइडलाइन के विरोध में बुधवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में तीर्थनगरी का व्यापारी थाली बजाकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराएगा।
प्रतिनिधिमंडल के नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र और महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रदेश नेतृत्व तथा उनकी इकाइयां अपने अपने स्तर से प्रदेश सरकार को यह बताने का प्रयास करती रही है। व्यापारियों की कमर पूरी तरह से टूट गई है। कहा कि व्यापारियो के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है।

प्रदेश सरकार से यह भी मांग की गई थी कि सिलसिलेवार रूप से ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाए। भले ही समय अवधि 3 से 4 घंटे ही हो किंतु प्रदेश सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कहा कि पड़ोसी राज्यों यूपी, हरियाणा आदि में आशिक ढील देनी आरंभ कर दी गई है, जबकि उत्तराखंड में अनलॉक की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। यहां की स्थिति अब पहले से बेहतर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जगाने हेतु 2 जून को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अपने व्यापारियों के साथ त्रिवेणी घाट चैक पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए संकेतिक थाली बजाने का काम करेगी। जिससे कि प्रदेश सरकार को यह आभास हो कि व्यापारी अब चुप बैठने वाला नहीं है तथा अब यदि शीघ्र ही बाजार नहीं खोला गया, तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

परिजनों की भांति निर्धन कन्या की आर्थिक मदद को आया लायंस क्लब डिवाइन

निर्धन कन्या के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन अभिभावक बना। यह पहला मौका नहीं है, जब क्लब किसी निर्धन के लिए मददगार बना हो। इससे पूर्व भी क्लब की ओर से अनगिनत लोगों की मदद की गई है।

ठीक उसी प्रकार आज एक निर्धन कन्या के इलाज के लिए 5100 रूपए की आर्थिक सहायता कर क्लब ने अभिभावक की भूमिका निभाई। क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि समय-समय पर समाज जरूरतमंदों की सहायता की जाती है चाहे वह इलाज के लिए आर्थिक सहायता हो, स्कूल फीस और शादी समारोह में सामान की आवश्यकता हो। बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्रिवेणी घाट पर निशुल्क चाय की जा रही है। इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव अमित सूरी, घनश्याम ढंग, मयंक अरोड़ा, सावन खुराना आदि उपस्थित थे।