लक्ष्मण झूला में नए पुल के टेंडर प्रक्रिया मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

लोक निर्माण विभाग की ओर से लक्ष्मण झूला में पुराने झूला पुल के समीप टू-लेन मोटर पुल का निर्माण के लिए हुई टेंडर प्रक्रिया का मामला हाईकोर्ट पहंुच गया है। आरोप है कि अर्हता पूरी न करने वाली कंपनी को टेंडर दे दिया गया है। जिस पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया है। अब इस मामले में 20 फरवरी को सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि इस पुल के निर्माण के लिए विभाग की ओर से 20 नवंबर, 2021 को टेंडर आमंत्रित किए गए थे। 23 नवंबर को टेंडर खोले गए। जिनमें हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी, कैलाश हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी और पीएंडआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी के टेंडर को विभाग की ओर से सही पाया गया और पीएंडआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के टेंडर को मंजूरी दे दी गई।
इस पर ऋषिकेश की हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी हाईकोर्ट पहुंच गयी। उच्च न्यायालय नैनीताल में विभाग की इस प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आरोप लगाया कि जिस कंपनी को काम दिया गया है वह टेंडर की अर्हता को पूरा नहीं करती है। कंपनी के निदेशक अजय शर्मा के अनुसार इस पूरे मामले में मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर कंपनी की ओर से आपत्ति दर्ज करानेे के बावजूद उनकी बात को नहीं सुना गया। जिस पर वे न्यायालय की शरण में गए। उनका कहना है कि न्यायालय में सुनवाई की तिथि तक जिस कंपनी को काम दिया गया उसके साथ एग्रीमेंट नहीं हुआ था। उन्हें अंदेशा है कि बैक डेट पर एग्रीमेंट किया जा सकता है। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग नई टिहरी के अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह का कहना है कि 5 जनवरी, 2022 को संबंधित कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर दिया गया था।

सीएम ने दी विकास कार्यों के लिए 391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सी.आर.आई.एफ. (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु 391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में लक्ष्मणझूला में वैकल्पिक सेतु के निर्माण हेतु 68 करोड़ 86 लाख रूपये, ‘‘गदरपुर-दिनेशपुर-मदकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग’’ का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु 58 करोड़ 6 लाख रूपये, जनपद अल्मोड़ा में ‘‘धारी डोबा गिरेछीना मोटर मार्ग’’ का सुदृढ़ीकरण हेतु 15 करोड़ 45 लाख रूपये, सुवाखोली-अलमस-भवान-नगुण मोटर मार्ग का डी.बी.एम./बी.सी. द्वारा पक्कीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य हेतु 55 करोड़ 35 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ में गुप्तड़ी-पाताल भुवनेश्वर मोटर मार्ग के राईडिंग क्वालिटी का सुधारीकरण कार्य हेतु 12 करोड़ 92 लाख रूपये, जनपद ऊधमसिंह नगर के नगला-किच्छा राज्य मार्ग को दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु 53 करोड़ 74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘‘मरचूला-सराईक्षेत-बैंजरो-सतपुली राज्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु 11 करोड़ 94 लाख रूपये, बड़ावाला-कटापत्थर-जुड्डो मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण हेतु 28 करोड़ 63 लाख रूपये, चम्बा-कोटी कॉलोनी-भागीरथीपुरम मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण हेतु 24 करोड़ 97 लाख रूपये, जनपद चमोली में मींग गधेरे से गढ़कोट तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण हेतु 12 करोड़ 58 लाख रूपये, रूड़की-लक्सर-बालावाली मोटर मार्ग का चौड़ीकरण हेतु 25 करोड़ 18 लाख रूपये, जनपद चमोली में पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं बी.एम/एस.डी.बी.सी. से डामरीकरण हेतु 23 करोड़ 37 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज ज्वालापुर धीरवाली के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 66 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की है।

फरार आरोपी को बिरला घाट हरिपुरकलां से किया गिरफ्तार

रामझूला स्थित नाव घाट में संत के बैग के चोरी के मामले में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे में चार लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक संत दिलीप ब्रह्मचारी निवासी संत श्री आश्रम, तपोवन 23 सितंबर को रामझूला स्थित नावघाट पर स्नान कर रहे थे। इसीबीच चोरों ने घाट से उनका बैग चोरी कर लिया था। जिसमें उनके कपड़े और 60 हजार रूपये की नकदी रखी थी। संत की तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा चार लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। जिसमे पांचवां आरोपी फरार चल रहा था। जिसे रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरला घाट, हरिपुरकलां से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान विशाल शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी शिवनगर, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। बताया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है।

लक्ष्मणझूला घाट पर चोरी करने वाले गिरोह हुआ अरेस्ट

लखनऊ हाईकोर्ट बैंच के समीक्षा अधिकारी गौरव कुमार सोनकर ने लक्ष्मणझूला में तहरीर दी। बताया कि वह परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे। 25 अक्टूबर को गीताभवन घाट नंबर एक पर बैठा था। तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। बताया कि बैग में पत्नी व उनका मोबाइल फोन के साथ अन्य जरूरी सामान था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू टीम का गठन हुई। गठित टीम ने चोरी में संलिप्त दो लोगों को चोरी के सामान के साथ भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी को चोरी के सामान के साथ टिहरी बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के नाम इस प्रकार है-

1. हरिशंकर उर्फ शंकर थापा पुत्र लाल बहादुर थापा निवासी- हरिपुर कला, निकट विरला फार्म, थाना रायवाला, जनपद देहरादून उम्र- 48 वर्ष।
2. तुषार सिंह पुत्र रघुनन्दन सिंह- निवासी म0 न0-36 फेस 2 भूपतवाला, गंगा विहार कॉलोनी, जनपद हरिद्वारउम्र- 32 वर्ष।
3. संदीप कुमार पुत्र बंशी लाल, निवासी- जस्सावाला, थाना- कलियर, जनपद हरिद्वारउम्र- 25 वर्ष।

बरामद सामान
1. 01 मोबाईल फोन वन प्लस (कीमत लगभग 30,000- रूपये) व 4000- रूपये नगद अभियुक्त हरिशंकर उर्फ शंकर थापा के कब्जे से बरामद
2. 01 मोबाईल फोन एम.आई. (कीमत लगभग 16,000- रूपये) व 1500- रूपये नगद अभियुक्त तुषार के कब्जे से बरामद
3. 01 घड़ी टाईमेक्स (कीमत लगभग 12,000- रूपये) व 1500- रूपयें नगद अभियुक्त सन्दीप के कब्जे से बरामद

उधार के रूपए वापस मांगना पड़ा भारी, बंधक बनाकर पीटा हुआ दर्ज मुकदमा

थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रांतर्गत दिल्ली निवासी युवक को उधार दिए रुपये वापस मांगना भारी पड़ गया। युवक को न सिर्फ दूसरे पक्ष ने बंधक बनाया बल्कि मारपीट कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अपनी व्यर्था सुनाई तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, चन्द्र नगर, केशवपुरम नई दिल्ली निवासी राजकुमार बेनीवाल पुत्र नत्थू सिंह से शरद चंद मिश्रा नामक युवक ने पिछले वर्ष एक लाख रुपये उधार लिए थे। बार-बार बात टालने पर पीड़ित राजकुमार उसके स्वर्गाश्रम जौंक स्थित कार्यालय पहुंचा और उधार लिए एक लाख रुपये वापस मांगे।

पीड़ित का आरोप है कि शरद चंद मिश्रा ने अपने कार्यालय में उन्हें बंधक बनाया और मारपीट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर लक्ष्मणझूला पुलिस ने आरोपी शरद चंद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सड़कों की मरम्मत न होने पर भड़के भाजपाई

भाजपाइयों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
क्षतिग्रस्त सड़कों से आए दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं

ऋषिकेश।
शनिवार को नगर पंचायत चेयरमैन शकुंतला राजपूत और मंडल अध्यक्ष भरत लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता लक्ष्मणझूला स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। ऐसे में लोग क्षतिग्रस्त सड़कों पर आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। गीता आश्रम के गेट के पास क्षतिग्रस्त जाली ठीक न करने से गाड़ियां फंस रही हैं। दोपहिया सवार भी घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में सभासद गजेन्द्र नागर, गुरुपाल बत्रा, अश्विनी गुप्ता, जयपाल, नरेश राजपूत, मनीष राजपूत, त्रिवेन्द्र सिंह नेगी, बृजेश चतुर्वेदी, दिनेश शर्मा, सचिन सोदियाल, राजकुमार सहित अन्य शामिल थे।