लगातार बारिश से बीन नदी का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश से बीन नदी उफान पर है। ऐसे में बीन नदी में वाहन चालक जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यहां उफनती नदी में कई बार वाहन फंसने से यात्रियों की जान मुसीबत में फंस चुकी है। पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गंगा भोगपुर से आगे बैराज चीला-हरिद्वार मार्ग के बीच में पड़ने वाली बीन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने पर हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहे वाहन बमुश्किल पार हो सके।
खतरे की आशंका को देखते हुए लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच आवाजाही करने वाले वाहनों को रोक दिया। यातायात बाधित होने पर नदी के इस पार और उस पार वाहन खड़े गए और जलस्तर कम होने का इंतजार करने लगे। करीब 11 बजे नदी का जलस्तर घटा तब जाकर मार्ग पर बाधित यातायात सुचारू होने पर रास्ते में फंसे यात्रियों ने राहत महसूस की। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि बीन नदी के उफनाने से बैराज चीला-हरिद्वार मार्ग पर करीब दो घंटे यातायात अवरुद्ध रहा। जलस्तर कम होने पर वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम भी तैनात की गई है।

एक को बचाने में तीन युवक गंगा में बहे

-गूलर सिरासु पुल के पास एक के बहने पर दो साथी गए थे बचाने

ऋषिकेश।
लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर सिरासू राजस्व क्षेत्र में घूमने आए पर्यटक नावघाट के पास वालीबॉल खेल रहे थे। इनमें से तीन युवक नहाने के लिए गंगा में उतर गए। नहाते समय अब्बास (23) पुत्र मुस्तफा भाई निवासी निकट सैका अपार्टमेंट, गोदी रोड दाहौद, गुजरात तैरते हुए नदी में जैसे ही आगे बढ़ा था कि पानी की तेज धारा में आकर डूबने लगा। उसे डूबते देख हुसैन गगराड़ी (23) पुत्र सरफराज भाई निवासी निकट सैका अपार्टमेंट, गोदी रोड दाहौद, गुजरात भी बचाने में लग गया तो वह भी डूबने लगा। खुद को न बचा पाने पर दोनों ने मदद के लिए आवाज लगाई तो मोहित रावत (25) पुत्र एमएस रावत निवासी एच ब्लॉक, कालीपनी मार्ग, निकट बिड़ला मंदिर, नई दिल्ली भी उन्हें बचाने पहुंच गया लेकिन तीनों पानी की तेज धारा में बहने लगा और पानी की गहराई में ओझल हो गए। सूचना पाकर लक्ष्मणझूला प्रभारी बीएल भारती जल पुलिस और गोताखोर दल के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में सर्च आपरेशन शुरू कराया। देर शाम तक रेस्क्यू टीम को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

घूमने आया था 15 सदस्यीय दल
पुलिस के मुताबिक गुजरात से 15 सदस्यीय दल यमकेश्वर प्रखंड के सिरासु क्षेत्र में घूमने आया हुआ था, उनके साथ दिल्ली से आए लोग भी रह रहे थे। वे गंगा तट पर एक बीच कैंप में ठहरे हुए थे। रविवार को सभी नावघाट के पास वालीबॉल खेल रहे थे कि इनमें से कुछ युवक नहाने के लिए गंगा में गए और यह हादसा हो गया।