लायंस क्लब डिवाइन ने धूमधाम से मनाया अपना 16वां अधिष्ठापन समारोह

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 16वाँ अधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुआ, जिसमें लायन एडवोकेट विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में अधिष्ठापित किया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का अधिष्ठापन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें देहरादून व हरिद्वार से आए विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने भी शिरकत की। बीती देर रात्रि चले कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विनोद शर्मा ने नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता विकास ग्रोवर को क्लब अध्यक्ष के रूप में, लायन विनोद बिष्ट को सचिव तथा लायन विनीत चावला को कोषाध्यक्ष अधिष्ठापित किया।

इस अवसर पर क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को जीवन यापन में सहयोग के लिए एक सिलाई मशीन भी प्रदान की। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर लायन पंकज बिजलवान ने लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के लगातार किए जा रहे जन सेवा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा यात्रा काल में यात्रियों को भोजन तथा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर स्नानर्थियो व भिक्षुकों को चाय नाश्ते की सेवा प्रशंसनीय है। लायन बिजलवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे सेवा कार्यों की भी जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष लायंस इंटरनेशनल का 15 लाख सदस्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने अपने आगामी वर्ष की योजनाओ की जानकारी दी जिसमें मुख्य रुप से गरीब बालिकाओं व विद्यार्थियों के लिए एक निशुल्क शिक्षण संस्थान खोलने का निश्चय किया जिसमें सिलाई कढ़ाई से लेकर कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा की जानकारी निशुल्क दी जाएगी।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब द्वारा आज 5 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में मंडला अध्यक्ष द्वितीय लायन विनोद सिसोदिया, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरव गर्ग, निश्चय के एरिया हेड शैलेंद्र जैन, जोन चौयरपर्सन लायन कमल कालरा आदि ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष लायन रजत भोला, संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, मधुर गनेरिवाला, कपिल गुप्ता, जगमीत सिंह, आशु डंग, जगदीश पनेसर, लायन कुमार गौतम, आशु ढंग, अमित सूरी सीनियर, अमित सूरी जूनियर, केशव मोहन अग्रवाल, दिनेश अरोड़ा, दीपेश कोहली, रोहित भाटिया, विशाल संगर, मुकेश अग्रवाल, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमा किंगर ने किया।

मुक्तिधाम ऋषिकेश को मिला एक और वाहन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मुक्तिधाम ऋषिकेश को एक (मोर्चरी वैन) शव वाहन श्री जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि शहर का विस्तार होने के कारण तथा आबादी घनत्व बढ़ने के कारण नगर में मोर्चरी वैन की आवश्यकता बढ़ गई थी। ऐसे में देखा गया कि कई मर्तबा लोगों को पुराने मोर्चरी वैन के व्यस्त रहने के कारण काफी घंटे तक इंतजार करना पड़ता था, इस वाहन से इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
इस अवसर पर जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म की यही सबसे बड़ी विशेषता है कि यह परोपकार में सबसे आगे रहता है। लायंस क्लब डिवाइन द्वारा मोर्चरी वाहन उपलब्ध कराना इसी को दर्शाता है, सेवा कार्य करने में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने क्लब को इसी प्रकार ने कार्य करते रहने का आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम में मोहित गनेड़ीवाला, घनश्याम डंग, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, पूर्व अध्यक्ष अशोक डंग, कपिल गुप्ता, राजपाल खरोला, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, मुकेश अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनीत चावला, हेमंत सुनेजा, प्रदीप गुप्ता, तरुण प्रभाकर, अंकित कालड़ा, कृष्णा कालड़ा, अमित सूरी, दीप शर्मा, पवन शर्मा, सुनील गुप्ता, नागेंद्र मिश्रा, पंकज गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अनिल कक्कड़, दीपक तायल, संदीप खुराना, अभिषेक शर्मा, विक्की पनेसर, अनिरुद्ध गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

शिविर के जरिए 115 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया। शिविर में 115 लोगों ने लाभ उठाया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि गत लगभग दो माह से देखने में आ रहा है कोविड-19 के केस पुनः तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। किंतु बावजूद इसके अभी लोगों ने अभी तक बूस्टर की डोज नहीं लगवाई है तथा 12 साल से ऊपर वाली बच्चे भी वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा आज कैंप लगाकर नगर में लोगों को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण करवाया।

संस्थापक लियो लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि बूस्टर डोज के बारे में आमजन में स्वास्थ संबंधी भ्रांतियां हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बूस्टर डोज भी पहली व दूसरी दोस्त की तरह पूर्णतया सुरक्षित है आज शिविर के माध्यम से इस पर भी प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सचिव मोहित गनेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, जगमीत सिंह, विनीत चावला, विशाल संघर, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम अग्रवाल, जगदीश पनेसर, प्रभजोत सिंह, प्रदीप गुप्ता, अमित सूरी जूनियर, पवन शुक्ला, योगेश कालड़ा, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

कुष्ठ रोगियों के साथ लायंस क्लब डिवाइन ने मनाया नया सत्र

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने नया सत्र कुष्ठ रोगियों को राशन वितरित कर मनाया। वहीं, डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के आठ सम्मानित डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया व पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी सम्मानित किया गया।

नव मनोनीत अध्यक्ष लियो लायन रजत भोला ने बताया कि लायंस क्लब का नया सत्र आरम्भ हो गया है। इस शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने 14 बीघा स्थित कुष्ठ आश्रम में राशन वितरित किया।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल गत 105 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन नगर में उसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए सेवा के लिए तत्पर रहता है।

उन्होंने बताया कि आज क्लब द्वारा आठ डॉक्टर्स, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया गया। जिससे कि वह अपनी सेवाओं को और अधिक रूप में जरूरतमंदों का पहुंचाने का प्रयास करें।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत सत्र में भी द्वारा 111 सेवा कार्य किए गए जिस कारण डिस्ट्रिक्ट 321 ब1 में क्लब को बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त हुआ तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के कार्यों की खूब सराहना भी की है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, नवनियुक्त सचिव महेश गनेरीवाला, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग, जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, पवन शुक्ला, कृष्णा कालरा, विक्की पनेसर, आशु डंग, शिवम टूटेजा, नवीन गाँधी आदि उपस्थित रहे।

आसरा विहीन लोगों के लिए लायंस क्लब डिवाइन ने शुरु की सेवा

गंगा तट त्रिवेणी घाट पर सुबह सवेरे ठंड से ठिठुरने वाले गरीब तबके के आसरा विहिनो को लांयस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने नूतन वर्ष का तोहफा देते हुए चाय-नाश्ते की सेवा शुरू करा दी है। रविवार को क्लब सदस्यों ने सैकड़ों लोगों को गर्मा गर्म चाय और नाश्ता वितरित किया।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से शरद ऋतु में क्लब द्वारा चाय नाश्ते की सेवा जाड़े के मौसम में नगर की हद्वय स्थली कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट पर चलायी जाती रही है। जिसमे 400-500व्यक्तियों को यह सेवा दी जाती है। इस वर्ष भी यह सेवा शुरू कर दी गई है। शिवरात्रि तक तक यह सेवा लगातार जारी रहेगी, जिससे चाय के साथ हल्का नाश्ता भी जरुरतमंद लोगा को दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मानव सेवा के लिए क्लब पूरी तरह से सर्मपित है। गत सप्ताह भी क्लब द्बारा सड़क किनारे रहा रहे निराश्रित लोगो को कंबल बांटे गए है। बताया कि आगे भी लगातार इस प्रकार के पुनित कार्य निरंतर चलाये जाते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर ,किशोर मेहता, दिनेश अरोड़ा, महेश किंगर, हेमंत सूनेजा, अनुराग शर्मा, आदि मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष ने 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक बांटे

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए सभी वर्गाे के लोगों को प्रयास करने चाहिए उक्त बात ऋषिकेश स्थित केम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 64 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांगजनों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित करते हुए कही।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होने कहा कि वे स्वयं गरीबों की समस्याओं को समझते है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों असहाय लोगों को पहुंच रही है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता राशि जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं होती है। इसलिए लोगों को आर्थिक दिक्कतों से निपटने के लिए स्वरोजगार को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सभी जगहों पर विकास कार्य हो रहे हैं एवं जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि वे जनता की जो भी मांगे होंगी उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर लायंस क्लब देवभूमि ऋषिकेश के अध्यक्ष विशाल, लायंस क्लब डिवाइन के अध्यक्ष जगमीत सिंह, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालरा, कविता शाह, राजनी बिष्ट, सुंदरी कंडवाल, गौतम राणा, भूपेन्द्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जगमीत सिंह को लायंस क्लब डिवाइन के अध्यक्ष पद की कमान


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई कार्यकारिणी में जगमीत सिंह अध्यक्ष बनाए गए है। इसके साथ ही सत्र 2020-21 में श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने रायवाला स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा और जरूरतमंदों की मदद करना है। कहा कि कोरोनाकाल और सामान्य दिनों में भी क्लब सदस्यों द्वारा लगातार सेवा कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में 2020-21 में श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया। इसके बाद क्लब अध्यक्ष महेश किंगर ने जगमीत सिंह को नए अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। विकास ग्रोवर सचिव व वन शुक्ला कोषाध्यक्ष बनाए गए।

नवनियुक्त अध्यक्ष जगमीत सिंह ने कहा कि वे 20 वर्षों से क्लब में जुड़कर कार्य कर रहे हैं। वे सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। मौके पर क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अमित सूरी, अंकित कालरा, कपिल गुप्ता, आशु डंग, घनश्याम डंग, रजत, कृष्णा कालरा, हितेश सदाना, श्रवण सूरी, दीपेश कोहली, रोहित भाटिया, दीपक वर्मा, हेमंत, सुनेजा, मयंक अरोड़ा, शिवम टुटेजा, दिनेश अरोड़ा, जगदीश पनेसर, तरुण प्रभाकर, विशाल, रोहन खुराना, एडवोकेट विनोद बिष्ट, अभिनव गुप्ता, कमल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।