लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने दी बच्चों को पिज्जा पार्टी

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम मार्ग स्थित राजकीय जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को देहरादून रोड पिज्ज़ा सेंटर में पिज्जा पार्टी दी गई।
इस अवसर पर क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्रा व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा प्रतिवर्ष देहरादून रोड स्थित पिज्ज़ा में सरकारी विद्यालय के बच्चों को पिज्ज़ा पार्टी दी जाती है। इसके पीछे कारण है कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे आमतौर पर किसी बड़े रेस्टोरेंट में आते जाते नहीं है जबकि उनका मन इनमें जाने को बहुत करता है। क्लब, बच्चों का मनोभाव समझते हुए उन्हें इस प्रकार की पार्टी देता रहता है। क्लब का प्रयास बच्चों में कॉन्फिडेंस के लेवल को ऊंचा रखने का है जिससे कि वह किसी भी फील्ड में मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहें। इसी कड़ी में क्लब का अगला प्रयास बच्चों को सीखने हेतु कहीं पिकनिक पर भी ले जाने का रहेगा।
इस अवसर पर महेश किंगर, विनोद बिष्ट, विनीत चावला, रजत भोला, जगमीत सिंह, आशु डंग, अंकित कालड़ा, विशाल संगर, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित रहें।

लायंस क्लब डिवाइन ने नगर के अध्यापकों का किया सम्मान


लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न सम्मानित शिक्षकों को सम्मानित करता रहा है। कहा कि शिक्षक ही व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्माण करता है बचपन से लेकर जीवनकाल तक शिक्षक व्यक्ति को शिक्षित ही करता रहता है।

बताया कि क्लब द्वारा इस वर्ष श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, प्राथमिक विद्यालय मनीराम मार्ग की रजनी सकलानी, मॉडर्न इन्स्टिट्यूट की कमलेश भट्ट, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की हर्षिता जौहर, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की सलोनी चावला आदि को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विकास ग्रोवर, संस्थापक ललित मोहन मिश्र, महेश किंगर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगदीश पनेसर, जगमीत सिंह, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित थे।

जरूरतमंद विद्यार्थियों को लायंस क्लब डिवाइन ने वितरित किए शूज

लायंस डिवाइन ऋषिकेश द्वारा आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए।

क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण जिन बच्चों के पास जूते नहीं थे उनको विद्यालय आवागमन में बहुत ही कठिनाई हो रही थी तथा कुछ ही समय पश्चात शीतकाल का भी आगमन होने वाला होने वाला है इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा आज विद्यालय में जूते वितरित किए गए हैं विद्यालय आकर यह ज्ञात हुआ कि कुछ और बालिकाओं को भी जूतों की आवश्यकता है उन्हें भी क्लब अगले सप्ताह जूते प्रदान करेगा।

बताया कि क्लब लगातार विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को सामान उपलब्ध करा रहा है इसी कड़ी में वाले समय में भी क्लब विद्यालयों में सामान उपलब्ध कराता रहेगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, पंकज त्रिपाठी, कृतपाल, संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगदीश पनेसर, प्रभजोत सिंह, कुमार गौतम, मुकेश अग्रवाल, अनिरुद्ध गुप्ता आदि उपस्थित थे।

जरूरतमंदों को भोजन करवाकर लायंस क्लब डिवाइन ने मनाई चंद्रयान-3 की सफलता

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा चंद्रयान-3 की सफलता के उपलक्ष में आज त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता ने भारत को विश्व के टॉप 4 देशों में स्थान दिया है जिन्होंने चांद पर स्वयं का उपग्रह प्रक्षेपित कर दिया है इसमें विशेष रूप से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर प्रथम बार किसी भी देश द्वारा की गई।

कहा कि लैंडिंग अपने आप में भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की श्रेणी में खड़ा करती है, इस सफलता से संपूर्ण भारत वासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई दी है कि चंद्रयान 2 की असफलता के तुरंत बाद उन्होंने चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण कर दिया है। आशा जताई कि बहुत जल्द ही भारत दुनिया के उपग्रह अभियान में नंबर वन शक्ति बनेगा।

कहा कि इस खुशी के अवसर पर क्लब द्वारा आज त्रिवेणी घाट पर जरूरतमंद व यात्रियों को भोजन कराया गया साथ ही साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया।

इस अवसर पर रजत भोला, संस्थापक ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, जगमीत सिंह, आशु डंग, जगदीश पनेसर, आशु ढंग, अमित सूरी, सीनियर, अमित सूरी जूनियर, दिनेश अरोड़ा, हितेश सडाना, प्रदीप गुप्ता, कमल प्रजापति, कृष्णा कालरा, किशोर मेहता आदि उपस्थित थे।

लायंस क्लब ने हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर किया डॉक्टर्स को सम्मानित

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा लायनिसटिक वर्ष 2023-2024 के प्रथम दिन पुष्कर मंदिर मार्ग पर एक हेल्थ चेकअप केम्प लगाया गया। जिसमे लगभग 80 लोगो का चेकअप किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर ने बताया कि प्रथम सुख निरोगी काया को साकार करने के लिए क्लब द्वारा आज हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और खानपान को लेकर सचेत रहें तथा युवा पीढ़ी को जंक फूड से होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
क्लब द्बारा आज डाक्टर्स डे के अवसर पर विकास गर्ग पैथेलोजिस्ट को सम्मानित भी किया गया।
क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत दिवस रायवाला स्तिथ एक रिज़ॉर्ट में हुए एक कार्यकम में विकास ग्रोवर को अध्यक्ष, विनोद अरोड़ा को सचिव तथा विनीत चावला को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में गत वर्ष 2022-2023 में उल्लेखनीय कार्यों के लिये विभिन्न सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष रजत भोला, निवर्तमान सचिव मधुसूदन गनेरिवाला तथा निवर्तमान कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महेश किंगर, नवीन गांधी, कपिल गुप्ता, आशु डंग, जगमीत सिंह, अनुराग शर्मा, केशव मोहन अग्रवाल, हरजीत सिंह, रोहन खुराना, विनीत शर्मा, दिनेश अरोड़ा, हेमंत सुनेजा, अनिरुद्ध गुप्ता, अभिनव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

लायंस क्लब डिवाइन ने चार युवतियों की शादी में की मदद

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुए चार युवतियों की शादी में मदद की। क्लब की मदद से चारों युवतियों के विवाह में अब परिवारों को बहुत सहयोग होगा।

क्लब अध्यक्ष लायन रजत भोला व संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब के सदस्यों को ऋषिकेश निवासी चार जरूरतमंद युवतियों की शादी की सूचना मिली। जिस पर उनकी शादी में मदद करने का मन बनाया।

रजत भोला व ललित मोहन मिश्र मिश्र ने बताया कि मदद केइसी क्रम में क्लब की ओर से चारों युवतियों को नगद धनराशि, चांदी की पायजेब, सुटकेश, कपड़े, गर्म वस्त्र, बर्तन आदि का सहयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्बारा इस वर्ष अभि तक 20से भी ज्यादा युवतियों के विवाह में सहयोग कर चुका है। बताया कि क्लब का उद्देश्य किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इसी दिशा में क्लब कार्यरत भी है।

इस मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष रजत भोला, महेश किंगर, घनश्याम डंग, आशु डंग, विकास ग्रोवर, विशाल संगर व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता जोशी आदि मौजूद रहे।

स्वावलंबी महिला की मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने क्लब के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अति निर्धन महिला को जीविकोपार्जन के लिए 25 हज़ार रुपए का सामान उपलब्ध कराया है।
क्लब के अध्यक्ष लायन रजत भोला और संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि कुंजापुरी मन्दिर के समीप एक महिला प्रसाद बेचकर किसी तरह जीवन यापन करती है। क्लब के सदस्यों ने पाया कि महिला मेहनती तो बहुत है किन्तु आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उन्होंने महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर देखते हुए उसकी मदद करने का मन बनाया। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य यह है कि व्यक्ति को रोजगार देना चाहिये जिससे वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। नगद सहायता कुछ समय में खत्म हो जाती है किन्तु रोजगार से वह स्वावलंबी हो सकेगा।
लायन रजत भोला और लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि मदद के क्रम में क्लब की ओर से महिला को 25 हजार रुपए का सामान दुकान चलाने के लिए दिया गया। मिश्र ने बताया कि सामान में इंडक्शन चूल्हा, पानी बोतल की पेटियां, चिप्स व नमकीन की पेटियां, चायपत्ती, चीनी, दूध के पेकेट की पेटी, मैगी की पेटीयां, डिस्पोजल सामान जिसमे खाने की प्लेट, ग्लास, चम्मच की पेटीयां, बैठने के लिए छह स्टूल व मेज, एक बड़ी मेज, कड़ाई, फ्रायपेन सहित बर्तन तथा दो माह का राशन भी दिया।
मिश्र ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की स्थापना जरूरतमंद, निर्धन लोगों की मदद करने के उद्देश्य से की गई है। बताया कि क्लब का उद्देश्य किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इसी दिशा में क्लब कार्यरत भी है।
इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, रजत भोला, महेश किंगर, घनश्याम डंग, आशु डंग, योगेश कालरा, अमित सूरी, जगदीश पनेसर, शिवम अग्रवाल, विनीत चावला, नवीन गांधी आदि मौजूद रहे।

भारी बारिश के बीच लायंस डिवाइन दीपावली में रही चमक, भारतीय परिधान पहने मॉडल्स ने बटोरी तालियां

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित दीपावली मेले श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया।

मंत्री उनियाल ने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों का संगम होता है तथा नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद लोगो का मेले में बड़ी संख्या में यहा आना बताता है कि अब भी मेले मुख्य आकर्षण है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन सदा से सकारात्मकता के कार्य के लिए प्रसिद्ध रहा है। क्लब जन सेवा के कार्य करता रहेगा।

क्लब अध्यक्ष रजत बोला ने बताया कि आज के मुख्य आकर्षण हेल्दी बेबी शो, जूनियर व सीनियर वर्ग में सोलो डांस, जूनियर व सीनियर ग्रुप में ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस बेस्ट कपल आदि शामिल रहे।

आज का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा जिसमें देहरादून व दिल्ली से आई मॉडल्स ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे जिसमें मुख्य रुप से भारतीय वैवाहिक परिधान रहे।

मेले की समाप्ति पर लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल, तूतिया महिलाओं के लिए इयररिंग्स, तृतीय पुरस्कार रेफ्रिजरेटर, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन, पंचम पुरस्कार कोयरफिट मैट्ट्रेस रहे। बताया कि इनाम को 7 दिन के भीतर क्लब से प्राप्त किया जा सकता है।
मेले में हर घंटे बच्चों को साइकिल दी गई साथ ही साथ एलेक्सा तथा स्मार्ट वॉच व क्वेश्चन आंसर राउंड में बच्चों को व उपस्थित महिलाओं को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का चांदी का सिक्का भी दिया गया।

मेले में आई विभिन्न कंपनियों ने मेले के दिन विशेष रूप से अपने उत्पादों पर व कंपनियों के सामानों पर विशेष छूट का प्रावधान किया था। मेले में देहरादून व हरिद्वार से आए हुए स्टाल्स भी थे जिसमें नए-नए प्रकार के व्यंजनों का स्वाद उपस्थिति ने लिया।

इस अवसर पर निशांत मलिक, अलक्षेंद्र विज्ञानी, संतोष पैन्युलि, सावन वर्मा, राजेश धींगड़ा, केशव मोहन अग्रवाल, एलएस चौहान,, नितिन जिंगन, रजत भोला, लायन मोहित गनेड़ीवाला, घनश्याम डन, कार्यक्रम संयोजक महेश किंगर, लायन ललित मोहन मिश्र, लायन नवीन गांधी, आशु ढंग, मुकेश अग्रवाल, किशोर मेहता, विनोद बिष्ट, जगमीत सिंह, शिवम अग्रवाल, उमा किंगर, डा. कमलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

लायंस क्लब डिवाइन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंत्री अग्रवाल ने दिलाई शपथ

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नए अध्यक्ष रजत भोला को बैच पहनाकर क्लब की जिम्मेदारी सौपी। साथ ही नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई। साथ ही मंत्री डा. अग्रवाल जी ने क्लब द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डा. अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मंत्री डा. अग्रवाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की स्थापना जरूरतमंद लोगों की मदद के उद्देश्य से वर्ष 2008 में की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा की देखरेख में संस्था आज भी अपने उद्देश्यों को भलीभांति पूरा कर रहा है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि समाज हित में कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और जज्बे की जरूरत होती है, जो लायंस क्लब डिवाइन के भीतर है। कहा कि करीब 15 वर्षों में क्लब की ओर से जरूरतमंदों की मदद की दिशा में अहम कार्य किये। साथ ही पौधरोपण के जरिये क्लब ने न सिर्फ लोगों में एक अलख जगाई, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने का भी काम किया।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने कोविड काल में 800 से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए, जबकि एक माह का राशन भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया है, जो कि सराहनीय है। उन्होनंे प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब की उत्पत्ति जिस उद्देश्य के साथ हुई थी, वह आज भी कायम है।

इस मौके पर क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष रजत भोला ने अपने कार्यकाल में क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण, निर्धन बच्चों को शिक्षा दिलाने, जरूरतमन्दों को स्वास्थ्य लाभ में मदद करने सहित आगामी कार्यों को गिनाया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि क्लब प्रतिवर्ष तीर्थयात्रियों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्घ कराता है, इसके अलावा शीतकाल में चाय नाश्ता, करीब 13000 लोगों को रक्त उपलब्ध कराया है। बताया कि क्लब के 10 से अधिक सदस्यों ने 50 बार से अधिक रक्तदान किया है। बताया कि लायंस क्लब डिवाइन ने अभी तक 200 से ज्यादा निर्धन युवतियों की शादी तथा 100 से अधिक निर्धन छात्राओं की स्कूल की फीस व यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई है। दीपावली मेला के माध्यम से संस्था प्रतिवर्ष नगर के मेधावियों का सम्मान और उनके टेलैंट को निखारने का मंच प्रदान करती है।

इस मौके पर क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रजनीश गोयल, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजल्वाण, ए के मित्तल, विनय मित्तल, विनोद शर्मा, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, अध्यक्ष रजत भोला, सचिव मोहित गनेरिवाला ,गौरव गर्ग, उमा किंगर, मधु गनेरीवाला, आशु गर्ग, कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग,नवीन गाँधी ,विशाल संगर मुकेश अग्रवाल ,दिनेश अरोरा महेश किंगर ,हेमंत सुनेजा, मेघना भोला, शीनम डंग, गरिमा मिश्रा, हरजीत सिंह, अमित सूरी, पवन शर्मा, शिवम टुटेजा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन जरुरतमंद छात्रों की मदद को आया आगे

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के जरुरतमंद छात्रों को जूते वितरित किए गए।
विद्यालय प्रशासन की ओर से लायंस क्लब को बताया गया था कि कुछ जरुरतमंद छात्र हैं जिनके माता-पिता जूते खरीदने में असमर्थ हैं। इस समस्या को देखते हुए आज लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से छात्रों को जूते दिए गए और आने वाली सर्दी को देखते हुए आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनको गर्म वस्त्र भी वितरित किए जाएंगे।
क्लब अध्यक्ष लायन रजत भोला व संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में आमतौर पर कम आय वर्ग के लोगो के बच्चे पढ़ते है। आर्थिक व्यवस्था में कमी के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी में विद्यालय प्रशासन ने जब बताया कि फिलहाल ऐसे छात्रों की संख्या 50 है तो उन्हें आज क्लब द्वारा जूते वितरित किए गये है।
इस अवसर पर सचिव मोहित गनेरिवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग, जगमीत सिंह, महेश किंगर, विशाल संगर, विनीत चावला, कृष्णा कालरा, जगदीश पनेसर, कार्यक्रम संयोजक अमित सूरी जूनियर आदि शामिल रहे।