गणित दिवस पर कौन बनेगा रामानुज का आयोजन

ऋषिकेश।
हरिश्चंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में कौन बनेगा रामानुज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। तीन रांउड की प्रतियोगिता में सपना सिंह पहले, नीतू कपिल दूसरे और सीमा कोठियाल तीसरे स्थान पर रहीं। मौके पर मंजु बड़ोला, विमलेश शर्मा, साधना गुप्ता, अमिता अरोड़ा, सविता रानी आदि मौजूद रहे। वहीं, श्रीमति पुष्पा वढ़ेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में रामानुज जयंती मनाई गई। गणित के विशेषज्ञों ने छात्रों को रामानुज के गणित सिद्धांत और गतिविधियों की जानकारी दी। मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भटट, कार्यशाला समन्वयक अलख नारायण दुबे, डॉ. राम गोपाल गंगवार, सीमा मल्होत्रा, सुमित्रा आदि मौजूद रहे।