मुनिकीरेती नगर पालिका होगी उच्चीकृत, वित्त मंत्री के अनुमोदन के बाद अब कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

अब नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती उच्चीकृत होकर ग्रेड-02 से ग्रेड-01 श्रेणी में शामिल होने जा रही है। वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है। ग्रेड-01 में शामिल होने के बाद मुनिकीरेती पालिका को अधिक अनुदान तो मिलेगा ही। साथ ही निर्धारित मानकों के अनुसार पदों में भी वृद्धि होगी।

वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमंचद अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के उच्चीकृत होने का प्रस्ताव उनके समक्ष आया था। बताया कि उच्चीकृत होने के सभी मानकों (स्वयं के स्त्रोत से पालिका की आय एक करोड़ रूपये से अधिक हो, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सुधार तथा कर एकत्रीकरण की परफारमेंस बेहतर हो) को नगर पालिका मुनिकीरेती ने पूर्ण किया है। जिसके आधार पर वित्त व शहरी विकास मंत्री डा. अग्रवाल ने अपना अनुमोदन दिया है। डा. अग्रवाल ने बताया कि मुनिकीरेती पालिका ग्रेड-01 में शामिल होने वाली यह सातवीं नगर पालिका होगी।

डा. अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के बाद मुनिकीरेती पालिका में पदों का विस्तार होगा। बताया कि 12 जून 2016 के शासनादेश के आधार पर पालिका में मुख्यतः सहायक अभियन्ता, कर एवं राजस्व अधीक्षक, मुख्य सफाई निरीक्षक, लेखाकार सहित अन्य पदों में वृद्धि होगी। बताया कि जिससे निकाय अपने क्षेत्रान्तर्गत किये जा रहे कार्यों का और अधिक रूप से निरीक्षण कर सकती है तथा करों के निर्धारण में अधिक वृद्धि कर सकती है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के बाद मुनिकीरेती पालिका को राज्य वित्त आयोग की आगामी संस्तुतियों में ग्रेड-01 का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक अनुदान प्राप्त होगा।

————————
’एक नजर मुनिकीरेती नगर पालिका पर’
वर्ष 1997 तक इस क्षेत्र की टाउन एरिया में गिनती होती थी। वर्ष 1998 में इसे नगर पंचायत मुनिकीरेती का स्वरूप दिया गया। नगर पंचायत के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2014 में इसे ग्रेड-02 की नगर पालिका परिषद में उच्चीकृत किया गया। मगर, अब ग्रेड-02 से ग्रेड-01 में उच्चीकृत होने के सभी मानकों पर खरा उतरने तथा वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद इसे ग्रेड-01 की नगर पालिका परिषद के रूप उच्चीकृत किया जायेगा।
———————–
’लगातार चार बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम रही है नगर पालिका मुनिकीरेती’
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है। इससे पूर्व भी पालिका वर्ष 2015-16 में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार भी हासिल कर चुकी है। यहीं नहीं, ऑल इंडिया रैंकिंग में भी पालिका वर्ष 2021-22 में देश में पांचवें स्थान पर काबिज है।

मुनिकीरेती में वेंडिंग जोन बनने से अब व्यवस्थित रूप से लगेंगे रेहड़ियां

आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका परिषद मुनि की रेती-ढालवाला ने जानकी पुल के समीप कुंभ मेला बस पार्किंग में बेतरतीब और अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली फड़ व रेहड़ियों को हटाया। जिन्हें यहां बनाए गए वेंडिंग जोन शीघ्र ही व्यवस्थित ढंग से स्थापित किया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशानुसार बुधवार को पालिका एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम जानकी पुल के समीप कुंभ मेला बस पार्किंग में बेतरतीब व अव्यवस्थित ढंग लगी फड़ों व रेहड़ियों को हटाने के लिए पहुंची। टीम को देख फड़ व रेहड़ी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई, आनन फानन में सभी अपना सामान समेटने लगे। इसके बाद बस पार्किंग व आसपास को पालिका व पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से खाली कराया।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार आगामी चार धाम यात्रा के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यहां पार्किंग में बेतरतीब व अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली बड़ों व रेहड़ियों को हटाया गया है। इनके कारण आए दिन यहां पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को जाम आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन्हें व्यवस्थित व क्रमबद्ध ढंग से लगाने के लिए यहां जानकी पुल के समीप वेंडिंग जोन बनाया गया। शीघ्र ही इन सभी को यहां बनाए वेडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा।

मोके पर सीओ नरेंद्र नगर अस्मिता ममगाईं, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से नमामि गंगे के अंतर्गत आस्था पथ में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए गीला व सूखा कूड़ा और गंगा को स्वच्छ रखने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में सहयोग व वोट करने की अपील की गई।

इस दौरान अधिशाषी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, अजय रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज, जेबीबी टेक्नोक्रैट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुनिकीरेती में मल्टीस्टोर पार्किंग का होगा निर्माण, बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022-23 में होने वाला भवनकर सर्वे जीआईएस(जियोग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम) तकनीकी से होगा। इससे यहां भवनकर सटीक और पारदर्शी होने में काफी सहायता मिलेगी। पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि आगामी 31 मार्च 2022 को पूर्व में हुए भवनकर सर्वे को पांच वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। अप्रैल माह से भवनकर निर्धारण हेतु जीआईएस तकनीकी से सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे से पालिका के भवनकर निर्धारण में और अधिक सुधारीकरण होगा। इसमें ड्रोन आदि उपकरणों की सहायता से यह सर्वे किया जाना है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आगामी चार माह के भीतर उक्त सर्वे को पूरा करने हेतु निर्देशित किया, कहा कि जीआईएस तकनीकी से सर्वे के बाद क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

मौके पर कर सभासद मीनू, सुभाष चौहान, बिन्नो चौहान, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेन्द्र सिंह सजवाण, विरेन्द्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, वरिष्ठ लेखालिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, जेई रूपेश भट्ट, लेखा लिपिक विवेक भंडारी आदि मौजूद थे।

बनेगा नाला गैंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रांतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर रखने हेतु शीघ्र ही अलग से नाला गैंग का निर्माण किया जाएगा। जिससे यहां आए दिन जमा होने वाली नालियों, सड़कों पर इकट्ठे होने वाले मिट्टी के ढेरों को तत्काल हटाया जा सकेगा। सोमवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छता के नाम से ही इस निकाय की प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान है। कहा कि यदि क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी आदि पाई जाती है तो इसके लिए सम्बन्धित कर्मी जिम्मेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।

वेंडिग जोन बनेगा
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत वेंडिग जोन बनाया जाएगा। जिससे जगह-जगह व विभिन्न चौक-चौराहों चौदह बीघा मंडी, जानकी पुल, रामझूला, ढालवाला आदि जगहों पर बेतरतीब लगने वाली रेहड़ियों से पालिका को निजात मिल सकेगी। इस हेतु सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया।

बिना परमिशन के भरत घाट में न हो कार्यक्रम
अब बिना नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की परमिशन के आस्था पथ भरत घाट पर कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। बोर्ड बैठक में यहां बिना सूचना के होने वाले कार्यक्रमों पर समस्त सभासदों ने आपत्ति जताई, इसमें सर्वसम्मति से बिना परमिशन के यहां कार्यक्रम आयोजित न करने का निर्णय लिया गया।

पालिका क्षेत्र में बनेंगी मल्टीस्टोर पार्किंग
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में मल्टीस्टोरी पार्किंगों का निर्माण किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सम्बन्ध में शासन की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है। राजीव ग्राम पंचायत भवन, चौदह बीघा मंडी, सुमन पार्क ढालवाला, कुंभ मेला पार्किंग आदि जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएंगी।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर की चर्चा
पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट हेतु चर्चा की गई, इसमें कुल अनुमानित आय रूपए 16,38,83,426 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 का व्यय रूपए 15,25,10,000 सर्वसहमति से बोर्ड की ओर से अनुमोदित किया गया।

पार्किंग संचालक को मिले व्यवस्था सुधारने के निर्देश

मुनिकीरेती कुंभ मेला बस पार्किंग में अव्यवस्थाओं का हौव्वा पसरा देख नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह का पारा चढ़ गया। इस पर उन्होंने पार्किंग संचालक के विरूद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए उसे यहां बेहतर ढंग से व्यवस्था बनाने हेतु सख्त सख्त हिदायत दी।

शनिवार दोपहर को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के ईओ तनवीर मारवाह जानकी पुल, आस्था पथ, कुंभ मेला बस पार्किंग आसपास आदि क्षेत्रों का औचक करने निरीक्षण पहुंचे। इस दौरान ईओ को कुंभ मेला बस पार्किंग में अव्यवस्थाएं गंदगी, अव्यवस्थित ढंग से लगी रेहडियां व वाहन आदि नजर आए, जिस पर वह बिफर गए। उन्होंने तत्काल पार्किंग संचालक को मौके पर बुलाया और यहां अव्यवस्थाएं फैली होने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने पार्किंग संचालक के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की और पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूला। साथ ही पार्किंग संचालक को यहां बेहतर ढंग से व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद ईओ ने आस्था पथ और जानकी पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने रेहड़ी संचालकों से सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन, डिस्पोजल, चम्मच आदि का प्रयोग न करने की अपील भी की। मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, लेखा लिपिक विवेक भंडारी मौजूद थे।

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के टैक्स विभाग ने भवनकर वसूली में शुरू की तेजी

नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत यदि आपने अपना भवनकर (हाउस टैक्स) अब तक जमा नहीं किया है, तो इसे आगामी 31 मार्च से पहले ही जमा करवा लें, अन्यथा भवनकर पैनल्टी के संग वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने भवनकर वसूली की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मुनिकीरेती-ढालवाला निकाय का टैक्स विभाग तेजी से बकाएदारों के भवनकर की वसूली में जुट गया है। कर निरीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में इन बकाएदारों से वसूली की जा रही है, कर निरीक्षक ने बताया कि पालिका की ओर से पूर्व के बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से बकाया भवनकर को जमा करने हेतु सूचित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले ही पूर्व के बकाएदार अपना भवनकर अवश्य जमा कराएं, अन्यथा भवनकर 10 प्रतिशत की पैनल्टी के संग वसूला जाएगा। बताया कि जनता की सुविधा हेतु भवनकर जमा करने के लिए पालिका कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मुनिकीरेती पालिका ने रवाना किया सफाई रथ


स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला तैयार है। पालिका की ओर से आज नगर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान हेतु स्वच्छता रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह स्वच्छता व सफाई रथ नगर क्षेत्र में डोर टू डोर, गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले, सभी जगहों पर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस रथ के माध्यम से नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रतियोगिता के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जाएगा।

आम जनता से नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को सकारात्मक फीडबैक देने का आग्रह करेगी। साथ ही कूड़े को अलग देने की जानकारी भी देगी। इसका शुभारंभ अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया।

पालिका मुनिकीरेती ने किए सात चालान वसूला 25 सौ रूपए का राजस्व

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ने ढालवाला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, गंदगी करने और थूकने पर छापेमारी अभियान चलाया। कुल सात चालानों से 25 सौ रूपए का राजस्व वसूला गया।
मंगलवार को कर निरीक्षक अनुराधा गोयल और सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम ढालवाला क्षेत्र पहुंची। यहां ढालवाला क्षेत्र में भद्रकाली मार्ग, शांति विहार, आनंद विहार स्थित दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। कूड़ा फैलाने पर चार और थूकने पर तीन चालान किए गए। जिनसे 25 सौ रूपए का राजस्व भी वसूला गया। इस दौरान कर निरीक्षक ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़ा न फैलाने और जगह-जगह न थूकने की अपील भी की। छापेमारी अभियान में सुपरवाईजर जितेंद्र सिंह सजवाण भी मौजूद रहे।