गर्भवती महिला के साथ मारपीट मामले में गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

बीती 08 जुलाई को नगर निगम पार्षद शौकत अली, उसके दामाद परवेज, पत्नी और बेटी पर मारपीट मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर में बताया था कि पार्षद सहित अन्य साथियों ने उसकी गर्भवती बेटी के साथ भी डंडे और ईंटों से मारपीट की थी। इसी मामले में आज दुखद घटना घटी है, गर्भवती महिला की मारपीट के चलते पेट में दो माह के बच्चे की मौत हो गई। यह पुष्टि राजकीय चिकित्सालय में गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हुई हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण में आक्रोश बना हुआ है।
आज पीड़ित पक्ष की ओर से पुनः कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। शिकायतकर्ती बबीता देवी ने बताया कि बीते आठ जुलाई को घर में घुसकर पार्षद व अन्य साथियों ने जो मारपीट की थी। उसी के चलते उनकी गर्भवती बेटी के पेट में बहुत तेज दर्द हुआ। बेटी को जब राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, तो डाॅक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया। इसमें डाॅक्टर ने पीड़िता को बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि पेट में पल रहा दो माह के बच्चे की मौत हो गई है। डाॅक्टर ने आगे बताया कि जल्द ही इसकी सफाई करनी होगी, अन्यथा आपकी जान को भी खतरा है।
महिला ने पार्षद पर यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस ने न्याय की मांग की है।

पुलिस से लगातार हम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, मगर पुलिस बात को टाल रही है, आज गर्भवती बेटी के साथ जो घटना हुई है। उससे हिंदू जागरण मंच में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस क्यों आरोपियों का बचाव कर रही है। अब इस मामले में ढिलाई बरतने पर हिंदू जागरण बाजार बंद करेगा। साथ ही पुलिस के आला अफसरों को भी घेरेगा।

– सत्यवीर तोमर, हिंदू जागरण मंच।

मामले की जानकारी मिली है, इस मामले में भ्रूण हत्या को लेकर आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जा रही है।
– शिशुपाल सिंह नेगी, कोतवाल ऋषिकेश।