मुनिकीरेती में निरंतर जारी है सेनिटाइजेशन अभियान, नगर को साफ बना रहे पालिकाकर्मी

नगर पालिका मुनिकीरेती प्रशासन कोविड की रोकथाम व बचाव के प्रयास में जुटी है। पालिका की टीम ने सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई।

रविवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम प्रत्येक वार्ड में पहुंची। इस दौरान टीम ने कैलासगेट, भजनगढ़, रामझूला, शीशमझाड़ी, चौदहबीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि इलाकों में सेनेटाइजेशन किया। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, बबीता रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, सतेंद्र, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

मुनादी के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के लिए किया जागरूक

कोविड-19 से सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनि की रेती- ढालवाला क्षेत्र में वृहद रूप से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया। साथ ही मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

रविवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के निर्देश पर सैनिटाइजिंग टीम पालिका में एकत्र हुई। यहां से सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में समस्त पालिका क्षेत्र रामझूला, भजनगढ़, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, चैदह बीघा, आनंद विहार, मित्र विहार, शांति विहार और ढालवाला आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इसके साथ सफाई निरीक्षक ने कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं हाथों को बार-बार धुलने की अपील की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को पालिका क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र कुमार, राजू, महिपाल आदि उपस्थित थे।

कर्मियों के साथ ईओ मुनिकीरेती उतरे मैदान पर, किया सेनेटाइजिंग

वर्तमान में कोरोना का आतंक विश्वभर में फैला हुआ है, जिससे समस्त मानवजाति में भय व्याप्त है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट अपने पर्यावरण मित्रों का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं। इसके तहत रविवार को खुद ईओ निकाय कर्मियों के संग विभिन्न जगहों पर सेनेटाइजिंग करने पहुंचे।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर बीते शनिवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में सभासदों और सफाई नायकों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इसमें पालिका क्षेत्र को सेनेटाइजिंग करने, कीटनाशकों का छिड़काव, फागिंग एवं सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को संपूर्ण क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने के विशेष निर्देश दिए। रविवार सुबह ईओ बद्री प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में पालिका की सेनेटाइजिंग टीम शीशम झाड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां खुद ईओ ने मशीन हाथों में लेकर क्षेत्र को सेनेटाइज किया। उन्होंने बताया कि कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।

कोविड-19 से सुरक्षा के तहत पालिका के समस्त कर्मियों को पूर्व में वैक्सीन लगाई गई है। साथ ही दूसरी लहर के संक्रमण को देखते हुए सभी का कोविड टेस्ट पुनः कराया जा रहा है, जिसमें से अब तक 27 कर्मियों का कोविड टेस्ट किया गया है। बताया कि इसके साथ ही समस्त क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से लोगों से घरों में रहने, माॅस्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है। मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, सफाई नायक मायाराम, राजू, महिपाल, देवेंद्र, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

मुनिकीरेती पालिका की संपन्न हुई बोर्ड बैठक, वर्ष 21-22 का बजट हुआ प्रस्तुत

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में रोशन रतूड़ी अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। जिसमेें वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें रूपये 21,70,30,834 के अनुमानित आय एवं रूपये 20,71,10,000 का अनुमानित व्यय प्रस्तावित किया गया। इसके साथ ही 15वें वित आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों का उपयोग शासन के आदेशों पर किये जाने की सहमति प्रदान की गयी। इस दौरान निकाय की संपत्तियों जिन पर पूर्व में त्रुटिपूर्ण कर निर्धारण किया गया है पर संसोधन करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 पार्किंग प्रथम, तृतीय, चतुर्थ व तहबाजारी की अवशेष पैनाल्टी की धनराशि को माफ न करने, पर सहमति बनी।

इसके अलावा बैठक में निकाय के अंतर्गत आने वाली दुकानों के नामांतरण शुल्क में वृद्धि करने पर सामूहिक सहमति बनी। जिसमें भूतल पर निर्मित दुकानों का नामांतरण शुल्क रूपये 1,00,000 तथा प्रथम तल पर निर्मित दुकान का नामांतरण शुल्क रूपये 70,000 निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। कुट्टी माता पार्किंग के समीप निकाय द्वारा दुकानों का निर्माण करवाने पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी। जानकी सेतु पुल पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से लाइटें लगाने का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। दिलमणी सकलानी, निवासी ढालवाला की ओर से वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किया जाना संभव नहीं है।

भद्रकाली से चंद्रा पैलेस तक सड़क के दोनों ओर लाईटें लगाने एवं 31 मार्च 2021 तक भवनकर तक जमा न करने वाले भवनकर दाता यदि 30 जून 2021 तक भवनकर जमा करता है तो 01 जुलाई 2021 से भवनकर पर 10 प्रतिशत पैनाल्टी लगाकर वसूली किये जाने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। पालिका द्वारा आमंत्रित पार्किंग तहबाजारी आदि की निविदाओं पर चर्चा कर सहमति व्यक्त की गई। स्वामी नारायण आश्रम द्वारा लाइटिंग गेटों पर सदन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित आश्रम को सामूहिक रूप से साधूवाद दिया गया।

उक्त बैठक में सभासद मीनू, सुभाष चैहान, धर्म सिंह, गजेन्द्र सिंह सजवाण, वीरेन्द्र सिंह चैहान, सुषमा नेगी, बबीता रमोला, मनोज विष्ट, विनोद सकलानी, वन्दना थलवाल सभासद व नामित सभासद किशोर राणा व सोविता भंडारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन बद्री प्रसाद भट्ट अधिषासी अधिकारी द्वारा किया गया।

नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में मेडिकल टीम ने मासिक धर्म से जुड़ी जानकारियां की साझा


नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा नगर क्षेत्र में संडे मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत सोर्स सेग्रिगेशन अलग करो अभियान चलाया गया। जिसमें नगर क्षेत्र में लोगों को घरो से निकलने वाले सूखे कूड़े को नीले कूड़े दान में डालने, गीले कूड़े को हरे कूड़ेदान में डालने एवं घरेलू परिसंकटमय कूड़े (सेनेटरी नैपकिन को अलग से देने हेतु) काले कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर मेडिकल की टीम के सहयोग से महिलाओं को मासिक धर्म के दिनों के दौरान स्वच्छता रखने एवम गरीब महिलाओ को मुफ्त सेनिटरी नेपकीन वितरित किये गए। मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश जोशी, डॉ श्रुति धुलिया, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजन कंडारी, जेबीबी टेक्नोक्रेट से प्रमोद, जतिन आदि उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती को ज्ञापन सौंप ‘‘आप’’ नेता ने की हाउस टैक्स माफ की मांग

आम आदमी पार्टी के नेता व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला ने पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने कोरोना का काल के दौरान जनता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर क्षेत्र में हाउस टैक्स माफ करने की मांग की।

आज रौतेला ने अपने साथियों के साथ पालिकाध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी को ज्ञापन दिया। बताया कि वर्ष 2020 मार्च माह से कोविड-19 कोरोनावायरस के फैल जाने से तथा संपूर्ण देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी लोग आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। इसी क्रम में नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए घर का खर्च भी उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए पालिका अध्यक्ष से यह मांग की, कि वर्ष 2020-21 का हाउस टैक्स माफ किया जाए। ज्ञापन देने वालों निर्मल सिंह, राजेंद्र कलूड़ा, हरि प्रकाश गैरोला, लाल सिंह मटेला, सुमन, सपना, तेजू आदि मौजूद थे।

पूर्णानंद से रामझूला घाट तक चलाया स्वच्छता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और क्रेजी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णानंद से रामझूला गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने स्वच्छता और मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

स्वच्छता अभियान में ओंकारानंद इंस्टीयूट मैनेजमेंट आॅफ टैक्नोलोजी के अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरुक किया और शपथ भी दिलाई। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में क्षेत्र के लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। मौके पर अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, ओआईएमटी प्रबंधक प्रमोद उनियाल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, बीएलओ कल्याण सिंह, प्रकाश अवस्थी, शंकर नौटियाल, युगल ध्यानी, सफाई नायक राजू, मायाराम आदि उपस्थित थे।

आत्मनिर्भर व डिजिटल लेनदेन के लिए फेरी व्यवसाइयों को किया जागरुक

अवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेतीे-ढालवाला के फेरी व्यवसाइयों को पीएम स्वनिधि योजना (मैं भी डिजिटल) के तहत आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरुक किया गया।

पालिका सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगाए गए प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि आधुनिक युग में डिजिटल लेनदेन की जानकारी होने के बाद धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचा जा सकता है। कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत पालिका फेरी व्यवसाइयों का पूर्ण सहयोग करने में लगी है। ईओ बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि पालिका क्षेत्र के अधिकांश फेरी व्यवसाइयों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल चुका है।

कहा कि कोरोना में लगे लाॅकडाउन के कारण फेरी व्यवाइयों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है। इससे उबारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत फेरी व्यवसाइयों को 10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि पालिका क्षेत्र में 184 फेरी व्यवसाई हैं। इनमें 80 प्रतिशत से अधिक को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरुक करने के लिए प्रत्येक फेरी व्यवसाई को बैंक, पेटीएम, गूगल पे और भीम पे आदि की ओर से बारकोड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल लेनदेन के लिए मोबाइल का बैंक में लिंक होना अति आवश्यक है। इससे फेरी व्यवसाई के खाते में लेनदेन होने पर मोबाइल पर मैसेज की सुविधा मिल सकेगी। बताया कि इस योजना के तहत फेरी व्यवसाइयों को डिजिटल लेनदेन पर 100 रुपए मासिक कैशबेक भी प्राप्त होता है। इसके बाद विभिन्न बैंको से आए प्रतिनिधियों ने फेरी व्यवसाइयों को बारकोड बांटे और मोबाइल पर डिजिटल लेनदेन करने की जानकारी दी।

मौके पर आईओबी बैंेक के शाखा प्रबंधक अजिताभ, यूनियन बैंक से शशांक बिजल्वाण, एसबीआई स्वर्गाश्रम से ज्योति, पीएनबी से मनोज राणा, बैंक आॅफ इंडिया से अमित ध्यानी, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, नीलम उनियाल, अनिता नेगी, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल और फेरी व्यवसाई उपस्थित थे।

साॅलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मुनिकीरेती पालिका को मिली 46 लाख रूपए की पहली किश्त

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहरी विकास विभाग के तहत महाकुंभ मेला के तहत मुनिकीरेती नगरपालिका को साॅलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर (कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन) के लिए 114.92 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें से पहली किश्त के रूप में 46 लाख की राशि जारी की गई है। हरिद्वार जिले के झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर सलेमपुर नालों के निर्माण के तहत 96.59 लाख की स्वीकृति के साथ 38.64 लाख की राशि इस साल जारी करने को भी मंजूरी दी गई है।

महिला सफाईकर्मी अपने सहकर्मी के साथ फरार

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती में कार्यरत एक महिला सफाईकर्मी अपने साथी कर्मचारी के साफ फुर्र हो गई है। महिला के चार बच्चे हैं और साथी कर्मचारी के दो बच्चे है। जानकारी के अनुसार महिला पूर्व में भी ऐसा कई दफा कर चुकी है।

दरअसल, एक महिला के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि लापता महिला है। काफी खोजबीन की मगर, उसका पता नहीं चल पा रहा है। बता दें कि उक्त लापता महिला नगर पालिका मुनिकीरेती में सफाई कर्मी है, इस दौरान एक सहकर्मी के साथ संपर्क में आकर वह प्रेम प्रसंग में चल रही थी। मौका पाकर वह उसके साथ फुर्र हो गई है। वहीं, मामला मुनिकीरेती पुलिस के संज्ञान में है।

मामला संज्ञान में आया है, उनका पता लगाने में टीम लगी हुई है।
– विनोद कुमार, चैकी प्रभारी कैलाश गेट।