नगर पालिका ने छापेमारी अभियान चलाया

चारधाम यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 12 चालान काटकर 2900 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर मंगलवार शाम नगर पालिका के वर्क एजेंट जितेंद्र सजवाण के नेतृत्व में पालिका की क्विक रिस्पांस टीम खारास्रोत आस्था पथ पर पहुंची। यहां घाट किनारे कतार से लगी रेहड़ियों में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने और आस्था पथ में कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। औचक कार्रवाई से रेहड़ी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान क्यूआरटी ने 12 चालान किए। कुल 2900 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान क्यूआरटी ने रेहड़ी विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और कूड़ा न फैलाने की अपील भी की। टीम में ज्योति पसपोला, मनोज, प्रमोद, सतेंद्र आदि शामिल रहे।

सिंगल यूज प्लास्टिक से मुनिकीरेती पालिका ने बनवाई 18 बैंच

यदि आप सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़े (पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल, बोतलें आदि) को फैलने से रोकना चाहते हैं और उसका बेहतर ढंग से उपयोग करना चाहते हैं, तो नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला से यह सीख सकते हैं। इसके तहत पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री से बैठने हेतु बैंचें बनवाई हैं, जिन्हें शीघ्र ही यहां आस्था पथ में लगाया जाएगा।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु पालिका निरंतर कार्यरत है, इसके लिए पालिका की ओर समय-समय पर अभियान चलाए जातें हैं। ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि पालिका को प्राप्त सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री के कूड़े से पालिका ने 18 बैंच और 3 टेबलों का निर्माण करवाया है, शीघ्र ही इन बैंच को बैठने हेतु आस्था पथ में लगवाया जाएगा।

पूर्णानंद खेल मैदान में नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ

श्री गंगा सभा मुनिकीरेती की ओर से पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित नव दिवसीय पंच महापुराण, महारूद्र यज्ञ का पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन व वैदिक मंत्रोच्चार के संग धूमधाम से शुभारंभ हुआ।
नव दिवसीय पंच महापुराण, महारूद्र यज्ञ में सर्वप्रथम गणेश पूजन किया गया, इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पूर्णानंद खेल मैदान से कलश यात्रा लेकर त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन किया, इसके बाद महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। देवपूजन मूलपारायण के बाद शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वक्ता महामण्डलेश्वर आचार्य भास्कारानन्द महाराज वृंदावन ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली, राष्ट्र की समृद्धि एवं समग्र विश्व मानव कल्याण व कोरोना वैश्विक महामाीरी में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु यह नवदिवसीय यज्ञ आयोजित किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में इस यज्ञ में शिरकत कर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की। इस दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मोहित किया।
मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, श्री गंगा सभा मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष मनीष डिमरी, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव बीना जोशी, भगवती प्रसाद भट्ट, रमेश पैन्यूली, दिवस्पति पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, देवेन्द्र दत्त जोशी, सोनू भट्ट, शंकर नौटियाल, जगमोहन कुड़ियाल आदि उपस्थित रहे।

पालिका प्रशासन ने सरकारी संपत्तियों से हटाई प्रचार सामग्री

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से सभी संबंधित विभाग आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की निर्वाचन तैयारियों को अमली जमा पहनाने में जुट गए हैं। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने निकाय क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों में लगे होर्डिंग्स, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाया।
आचार संहिता प्रभावी होने के बाद उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर की ओर से दिए निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सरकारी संपत्तियों में लगी विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को हटाया। इस दौरान पालिकाकर्मियों ने कई जगहों से राजनीतिक पार्टियों से संबंधित फ्लैक्स, होल्डिंग, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री को हटाया। उपजिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आचार संहिता के दौरान सरकारी संपत्तियों पर राजनीति दलों से संबंधित प्रचार व अन्य सामग्री लगाने पर पाबंदी रहेगी, जिसका पूर्णतया करना अनिवार्य होगा। इस दौरान मौके पर आदर्श आचार संहिता के लागू होने के उपरांत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला द्वारा उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर द्वारा दिये गए निर्देश के अनुपालन में नगर क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों से राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर आदि को हटाने की करवाई प्रारम्भ की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, रंजन कंडारी, पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती ने जागरुकता अभियान शुरु किया

नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती-ढालवाला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के संबंध में नगर क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसके तहत नगर क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल एवं ढालवाला प्राथमिक विद्यालय में स्काउट गाइड के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में छात्र-छात्राओं को अधिशाषी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, सोर्स सेग्रीगेशन, होम कंपोस्टिंग एवं कूड़े को निस्तारण के संबंध में संबंध में बेहतर रूप से जानकारी दी गई। साथ ही जागरूक करते हुए अपेक्षा की गई कि पालिका के इस जागरूकता अभियान में सभी छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
इस दौरान स्काउट गाइड के डी. बहुगुणा, रमेश रतूड़ी, ब्रह्म प्रकाश यादव, शांति रतूड़ी आरके पोखरियाल, पालिका से स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सत्येंद्र थपलियाल, मनोज थपलियाल, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

सीवर का टैंक खाली करने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक दाम वसूले तो होगी कार्रवाई

सीवर का टैंक खाली करने के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक दाम वसूलने पर प्राइवेट ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई होगी। शुक्रवार को सेप्टेज प्रोटोकॉल मैनेजमेंट की तीसरी बैठक मुनिकीरेती में हुई।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में सेप्टेज प्रोटोकॉज कमेटी की बैठक में एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा घरों के सीवर टैंक को खाली करने के लिए निर्धारित शुल्क तय किया गया है। टैंक खाली करने के लिए अधिक दाम वसूलने वाले प्राइवेट ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हिसार हरियाणा की पैकल इंफोटक कंपनी की ओर से पालिका क्षेत्र में घरों में सीवर व्यवस्थाओं की सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। कंपनी प्रबंधक सुनील कुमार ने रिपोर्ट के आधार पर बताया कि निकाय क्षेत्र के 4791 घर से सर्वे किया गया है। इस बीच सर्वे के आधार सीवर लाइन की व्यवस्था एवं सेप्टेज प्रोटोकॉज मैनेजमेंट के अंतर्गत विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सहायक अभियंता अनुरक्षण एवं इकाई गंगा रविंद्र सिंह, सहायक अभियंता जलसंस्थान हरीश बंसल, अरविंद शाह, योगेशवर प्रसाद मिश्रा, दीपक कुमार मौजूद रहे।

केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मुनिकीरेती पालिका ने शिविर का आयोजन किया

नगर पालिका मुनिकीरेती-ढ़ालवाला में आज श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीकरण किया गया गया। इसमें 180 श्रम कार्ड बनाए गए।
शिविर का शुभारंभ अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने किया। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के राष्ट्रीय डेटाबेस के पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण हेतु शिविर लगाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन कर क्षेत्र के निवासियों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस दौरान शिविर में 180 श्रम कार्ड बनाए गए।
सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता ने कहा कि इस श्रम कार्ड से आपदा की स्थिति में सहायता राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खातों में स्थानान्तरित होगी। असंगठित कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन, श्रमिकों को उनके कौशल विकसित करने और रोजगार के अवसर खोजने में मदद मिलेगी। एक पंजीकरण के बाद समय-समय पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी एवं पीएमएसबीवाई के तहत दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा। मौके पर दीपक कुमार, सत्येंद्र, मनोज आदि उपस्थित रहे।

उपखंड कार्यालय में बिलों की बड़ी हुई धनराशि को लेकर प्रदर्शन

उत्तराखंड जन विकास मंच ने पानी और बिजली के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में मुनिकीरेती विद्युत उपखंड कार्यालय में धरना दिया।
मंगलवार को मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुनिकीरेती स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रति यूनिट पर विद्युत के मूल्य में फिक्स्ड चार्ज, फ्यूल चार्ज, ग्रीन कर आदि लगाया जा रहा है जो कि उपभोक्ताओं के ऊपर दोहरी मार है। इसे समाप्त कर सरकार द्वारा आम लोगों को राहत दी जानी चाहिए।
नगर पालिका मुनिकीरेती के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल ने कहां कि यूपीसीएल द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान मासिक ना लेकर 2 माह में लिया जाता है। जिससे न्यूनतम सीमा तक विद्युत का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब का लाभ नहीं मिल पाता है। जिससे स्लैब बढ़ जाने भारी भरकम बिल भरना पड़ता है। उन्होंने मांग की, कि यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल दिया जाना चाहिए।
तपोवन व्यापार सभा के अध्यक्ष लेखराज भंडारी ने कहा कोविड काल में घरेलू व व्यवसायिक विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क अधिभार नहीं लिया जाना चाहिए। कविता कंडवाल व सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं। उनके विद्युत संयोजन को एक निश्चित समय अवधि न काटा जाए।
इस अवसर पर विनोद भाई, राकेश शर्मा, विपिन शर्मा, जसवंत, सुरेश, अर्जुन गुप्ता, धर्मेंद्र नौटियाल, नंदकुमार, देव नारायण, बेचन गुप्ता, संदीप कुमार, भगवती प्रसाद, वीरेंद्र गुसाई, सुनील कंडवाल, महेश सिंह, विवास चक्रवर्ती, नरेंद्र रतूड़ी, राकेश सेमवाल, राजेश कुमार, अंगद आदि उपस्थित रहे।

ग्रामीणों की मांगों पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 40 लाख रूपये की दी स्वीकृति

ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार के सर्वांगीण विकास हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 40 लाख रूपए तक के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत ओड़ाड़ा, पसर एवं तमियार में संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीणों में विकास कार्यों के प्रति ललक देखने को मिली है। पूर्व में यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा विहीन था। मगर अब विकास कार्यों के बाद यह क्षेत्र सड़क व शिक्षा दोनों से जुड़ चुका है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ाड़ा के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह बच्चे ही राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की ओर विकास हेतु विभिन्न कार्यों के लिए सौंपे गए 90 प्रतिशत प्रस्तावों को उन्होंने स्वीकृति प्रदान की। जिस पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, प्रधान ओड़ाड़ा बबली रावत, प्रधान पसर नीलम रावत, पूर्व प्रधान नैन सिंह, वीर सिंह रावत, शूरवीर भंडारी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, राम सिंह नेगी, किशन सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, सिद्धार्थ राणा, मनीष डिमरी, गिरवीर नेगी, रमेश पंवार, चंद्रशेखर पंवार, राजेंद्र रावत, जगत सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।