मुनिकीरेती के लोगों को पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बांटी पैरासिटामोल दवाईंयां

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के निर्देश पर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु दवाओं एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण जारी है। इसमें सहयोग करने के लिए नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी भी आगे आए हैं। इसके तहत रविवार को उन्होंने एक लाख पैरासिटामोल की दवाइयों का सहयोग दिया है।

देहरादून स्थित आवास में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नरेंद्रनगर विधानसभा में दवाइयों के वितरण का जिम्मा तहसीलदार को सौंपा गया है। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु किए जा रहे पालिका के सेनेटाइज एवं साफ-सफाई के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से कोविड-19 के संक्रमण लक्षणों के दिखने पर आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य करवाने की अपील भी की। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि महामारी में वह लगातार लोगों को मानसिक रूप से मजबूत करने का काम कर रहे हैं। कहा कि मुनिकीरेती के ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का ईलाज के संग हौसला बढ़ाया जा रहा है। इस कारण यहां से अधिकांश संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कहा कि सकारात्मक सोच और आपसी सहयोग से ही इस महामारी से जीता जा सकता है।

मुनिकीरेती में निरंतर जारी है सेनिटाइजेशन अभियान, नगर को साफ बना रहे पालिकाकर्मी

नगर पालिका मुनिकीरेती प्रशासन कोविड की रोकथाम व बचाव के प्रयास में जुटी है। पालिका की टीम ने सभी वार्डों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की गई।

रविवार को सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में पालिका की टीम प्रत्येक वार्ड में पहुंची। इस दौरान टीम ने कैलासगेट, भजनगढ़, रामझूला, शीशमझाड़ी, चौदहबीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि इलाकों में सेनेटाइजेशन किया। सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से बेवजह घर से न निकलने की अपील की। साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, बबीता रमोला, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, सतेंद्र, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

मुनिकीरेती में गाजियाबाद के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, बिना कोविड रिपोर्ट के पहुुंचे थे उत्तराखंड


मुनिकीरेती पुलिस ने बिना दस्तावेजों व बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट घूम रहे गाजियाबाद के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं।

कोतवाल कमल सिंह भंडारी ने बताया कि तपोवन बैरियर पर चेकिंग के दौरान गाजियाबाद नम्बर के एक वाहन स्कार्पियो कार को रोका गया। कार सवार किसी के पास उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं था। साथ ही कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं थी। इस मामले में सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान जगत सिंह पुत्र जगवीर सिंह, अरुण कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, गौरव चैहान पुत्र रामचंद्र चैहान, प्रशान्त शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा, वैभव शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा सभी निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।

सप्ताह भर में गंगा रिसार्ट और खाड़ी सीएसएसी में तैयार होगा कोविड सेंटर

मुनिकीरेती में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस गंगा रिसार्ट और खाड़ी सीएससी में बनाए जा रहे कोविड सेंटर करीब हफ्ते भर में बनकर तैयार होंगे। इनमें आॅक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मंगलवार को गंगा रिसार्ट में निर्माणाधीन कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बात कही।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि एक करोड़ की विधायक निधि से गंगा रिसोर्ट और खाड़ी सीएससी में कोविड सेंटर बनाए जा रहे हैं। जिनमें कुल 200 बेडों की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बेडों में आॅक्सीजन की सुविधा मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। करीब हफ्ते भर में दोनों कोविड सेंटर पूर्ण रूप से बनकर तैयार होंगे। इनके निर्माण से कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं गंभीर संक्रमितों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी। बताया कि वर्तमान में गंगा रिसोर्ट में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने जीएमवीएन के ऋषिलोक गेस्ट हाउस में बनाए कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं को देखा, साथ ही यहां भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों को भोजन एवं दवाईयों की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित भी किया। कोविड सेंटर में सफाई व्यवस्था को लेकर यहां भर्ती मरीजों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष संतुष्टता जाहिर की।

मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डाॅ जगदीश जोशी, गंगा रिसार्ट प्रबंधक आरपी ढौंडियाल आदि उपस्थित थे।

नरेंद्र नगर विधायक निधि से गंगा रिसोर्ट और खाड़ी में बनेंगे कोविड सेंटर

टिहरी जिले के गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधायक निधि से एक करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें मरीजों के लिए अतिरिक्त 100 बेड उपलब्ध होंगे।

सोमवार को टिहरी जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका नरेंद्र नगर के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संग एक बैठक की। जिसमें उन्होंने जिले में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की स्थिति को जाना। जिसके बाद उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों के संग बेहतर व्यवहार ना करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। इसके तहत सभी को मरीजों के संग अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि वर्तमान में नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर में 184 बेड उपलब्ध हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमित मामलों को देखते हुए गंगा रिजॉर्ट, मुनि की रेती और खाड़ी सीएससी में एक करोड़ रुपए की विधायक निधि से कोविड सेंटर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जिला प्रशासन को सख्ती के संग एसओपी का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि नरेंद्रनगर स्थित कोविड सेंटर के ऑक्सीजन प्लांट में कुछ कमियां थी, जिसे पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। साथ ही यहां आईसीयू को अपग्रेड करने और जिले में दवाइयों की पूर्ति के लिए सीएमओ को विशेष निर्देशित किया गया है।

मौके पर जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक रुहेला, मुनि की रेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेंद्र नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, गजा नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, डीडीओ सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सीओ आरपी चमोली उपस्थित थे। एसएसपी तृप्ति भट्ट एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

मुनादी के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के लिए किया जागरूक

कोविड-19 से सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनि की रेती- ढालवाला क्षेत्र में वृहद रूप से सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया। साथ ही मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया।

रविवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के निर्देश पर सैनिटाइजिंग टीम पालिका में एकत्र हुई। यहां से सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में समस्त पालिका क्षेत्र रामझूला, भजनगढ़, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, चैदह बीघा, आनंद विहार, मित्र विहार, शांति विहार और ढालवाला आदि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इसके साथ सफाई निरीक्षक ने कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने एवं हाथों को बार-बार धुलने की अपील की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही इस वैश्विक महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के लिए सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को पालिका क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराइड व कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।
मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र कुमार, राजू, महिपाल आदि उपस्थित थे।

सास को मुखग्नि देकर इस अधिकारी ने निभाया बेटे का धर्म…

नगर पालिका मुनिकीरेती में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात बद्री प्रसाद भट्ट ने दिवंगत सास को मुखाग्नि देकर बेटे का धर्म निभाया।

दरअसल ईओ बद्री प्रसाद भट्ट की सास पिछले कई वर्षों से बीमार चल रही थी। कोई बेटा ना होने के कारण ईओ दामाद उनकी सेवा अपने घर पर ही कर रहे थे। मगर आज उनकी सास शकुंतला देवी ने अपनी अंतिम सांसे ली। तो दामाद बद्री प्रसाद भट्ट ने बेटे का धर्म निभाते हुए पूर्णानंद घाट पर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

’ईओ कोविड ड्यूटी में भी निभा रहे अहम रोल’
अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में इन दिनों कोविड की ड्यूटी में अहम भूमिका निभा रहे है। पालिका क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ प्रतिदिन सैनिटाइजेशन अभियान में लगे हुए हैं। वह स्वयं प्रत्येक दिन अलग-अलग वार्डो में जाकर सैनिटाइज कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों में कोविड को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहे है।

नगर पालिका मुनिकीरेती को अब ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त प्लस निकाय का दर्जा मिला है। बता दें कि निकाय को पूर्व में भारत सरकार द्वारा ओडीएफ प्लस के दर्जे से नवाजा गया था।

वर्तमान में निकाय द्वारा अपने शौचालय को हाईटेक कर ओडीएफ डबल प्लस हेतु आवेदन किया था। जिसका सर्वेक्षण भारत सरकार की टीम के द्वारा 7 मार्च से 10 मार्च के बीच किया गया, जिसके दौरान निकाय क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालय एवं क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य किया गया एवं जनता की राय भी ली गई। जिसके माध्यम से भारत सरकार की टीम द्वारा नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती को ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे से नवाजा गया। निकाय द्वारा वर्तमान में थ्री स्टार शहर हेतु आवेदन किया गया है एवं स्वच्छ भारत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मैं भी इससे पालिका को बेहतर रैंक पाने में सहायता प्राप्त होगी।

कर्मियों के साथ ईओ मुनिकीरेती उतरे मैदान पर, किया सेनेटाइजिंग

वर्तमान में कोरोना का आतंक विश्वभर में फैला हुआ है, जिससे समस्त मानवजाति में भय व्याप्त है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट अपने पर्यावरण मित्रों का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं। इसके तहत रविवार को खुद ईओ निकाय कर्मियों के संग विभिन्न जगहों पर सेनेटाइजिंग करने पहुंचे।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर बीते शनिवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में सभासदों और सफाई नायकों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इसमें पालिका क्षेत्र को सेनेटाइजिंग करने, कीटनाशकों का छिड़काव, फागिंग एवं सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने सप्ताह में दो दिनों शनिवार और रविवार को संपूर्ण क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने के विशेष निर्देश दिए। रविवार सुबह ईओ बद्री प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में पालिका की सेनेटाइजिंग टीम शीशम झाड़ी क्षेत्र में पहुंची। यहां खुद ईओ ने मशीन हाथों में लेकर क्षेत्र को सेनेटाइज किया। उन्होंने बताया कि कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं।

कोविड-19 से सुरक्षा के तहत पालिका के समस्त कर्मियों को पूर्व में वैक्सीन लगाई गई है। साथ ही दूसरी लहर के संक्रमण को देखते हुए सभी का कोविड टेस्ट पुनः कराया जा रहा है, जिसमें से अब तक 27 कर्मियों का कोविड टेस्ट किया गया है। बताया कि इसके साथ ही समस्त क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से लोगों से घरों में रहने, माॅस्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है। मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, सफाई नायक मायाराम, राजू, महिपाल, देवेंद्र, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

वीकेंड बंद की तस्वीरों में लौटी 2020 की यादें

शासनादेश के तहत आज से लागू प्रत्येक रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान के बंद की तस्वीरों ने बीते वर्ष 2020 की याद दिला दी। अगर हम 2020 को कोरोना आफ द ईयर कहें तो गलत भी नहीं होगा। वर्ष 2020 में जिस तरह से बाजारों में सन्नाटा, लोगों के बेवजह घूमने, बाहर निकलने पर रोक लगी हुई थी। इसी तरह वीकेंड बंद यानी आज की तस्वीरों ने उन्हीं दिनों की याद ताजा कर दी।

बीते रोज मुख्य सचिव की ओर से राज्य के प्रत्येक जिले में रविवार को बंद की घोषणा के बाद से स्थानीय प्रशासन ने रात्रि में ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी। पुलिस की ओर से रात्रि नगर के मुख्य चैराहों पर बेरिकेडिंग लगा दिए गए। वहीं, लोगों में भी जागरूकता देखने को मिली। कुछ एक को छोड़कर लोग बिना आवश्यकता के घर से बाहर नहीं निकले। आज मुनिकीरेती, कैलाश गेट, ढालवाला, तपोवन बैरियर, भद्रकाली बैरियर, त्रिवेणी घाट बाजार, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार मार्ग, देहरादून रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, लक्ष्मणझूला रोड सहित ग्रामीण क्षेत्र, श्यामपुर, रायवाला आदि में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। आवश्यक सेवा जैसे मेडिकल, डेली नीड्स की शाॅप, डेयरी आदि खुली रही।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात रही और प्रत्येक आने जाने वाहनों और पैदल राहगीरों से पूछताछ भी करती दिखी। कागजात दिखाने व वाजिब जबाव के बाद पुलिस ने आगे जाने दिया। इसी तरह त्रिवेणी घाट पर भी सन्नाटा रहा। सब्जी मंडियों में भी कोरोना का भय साफ देखने को मिला। पुलिस की अलग-अलग टुकड़ी क्षेत्र में गश्त करती रही।