कांस्टेबल दीपक सेमवाल को घनसाली मिली पोस्टिंग, मुनिकीरेती में सभी ने किया याद

विगत चार वर्षों से थाना मुनिकीरेती में तैनात कांस्टेबल दीपक सेमवाल की आज थाना घनसाली के लिए रवानगी हो गई। दीपक सेमवाल ने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में अनेक उत्कृष्ट कार्य किए। विदाई के दौरान थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उनके कार्यों की सराहना की।

वर्ष 2017 से मुनिकीरेती में तैनात कांस्टेबल दीपक सेमवाल ने जनहित में अनेक कार्य किए। कोरोना काल में भी उनके द्वारा पीड़ितों की घर जाकर मदद की गई। मुख्य रूप से 22 सालों से फरार चल रहे एक आरोपी को दीपक ने दिल्ली से गिरफ्तार करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जबकि लापता हुए 2 बुजुर्गों को तलाश कर हरियाणा में परिजनों से मिलाने की कोशिश भी दीपक की रंग लाई थी। इसके अलावा आधी रात को एक महिला की सूचना पर कमरे में घुसे आरोपी को भी पकड़ने में दीपक का मुख्य योगदान रहा। इलाहाबाद से भागकर मुनी की रेती पहुंची एक नाबालिक को भी परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दीपक ने बखूबी निभाई है। इस प्रकार के कई के ऐसे कार्य है जिनमें दीपक ने अपना योगदान दिया है। इन सभी उत्कृष्ट कार्यों से खुश होकर थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने दीपक सेमवाल की पीठ थपथपाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक का ट्रांसफर घनसाली थाना में हो गया है।

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर अनुज्ञापी सहित चार पर मुकदमा

थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर कोतवाल कमल सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस ने ठेका संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाल कमल सिंह भंडारी ने बताया कि शासन की तरफ से कोविङ संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहा है और आये दिन लोग इस संक्रमण के कारण अपनो को लगातार खो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा अभी भी इसको गम्भीरता से न लेते हुये शासन द्वारा जारी कोविङ दिशा-निर्देशों को अनदेखा कर स्वयं के लिये भी और अन्य लोगों के लिये भी खतरे का कारण बनते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है। इसी क्रम में शिवपुरी स्थित शराब के ठेका संचालक सहित चार लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, संक्रमण को फैलाने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान केवल सिंह पुत्र मूर्ति सिंह निवासी ग्राम मठियाली पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल, विक्रम सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी, ग्राम मठियाली, पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल, गजेन्द्र सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी ग्राम तिमली, पट्टी दोगी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल औीर अजय बेलवाल के रूप में कराई है।

मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो पर किया मुकदमा दर्ज


मुनिकीरेती पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने पर स्वामी प्रकाशानंद पुरी सहित दो व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल, संदीप नेगी निवासी नैनीसैंण जिला चमोली ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। बताया कि उनका 24 वर्षीय साला अमित सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने आत्महत्या पंखे से लटककर कर ली है। बताया कि अमित सिंह को कुछ समय से दो लोग पैसे के लेनदेन को लेकर दबाव बना रहे थे। जिस वजह से उसके साले ने आत्महत्या की है। मामले में सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने शीशम झाड़ी निवासी दीपक रयाल व स्वामी प्रकाशानंद पुरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट


तपोवन निवासी एक महिला ने मुनिकीरेती थाने में लिखित तहरीर दी। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का 18 वर्षीय युवक ने शारीरिक शोषण किया है, उनकी बेटी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल से बना लिए हैं।

तहरीर के आधार पर मुनिकीरेती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया है। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने आरोपी की पहचान शिवा पुत्र राकेश निवासी खारास्रोत मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया कि वहीं, मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक रीना नेगी एवं चैकी प्रभारी तपोवन उपनिरीक्षक सुनील पंत को सौंपी गई है।

मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक किया अरेस्ट

मुनिकीरेती पुलिस ने 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक शीशमझाड़ी का निवासी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमन पार्क के पीछे से अरेस्ट किया है।

एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ढालवाला सुमन पार्क के पीछे से मुखबिर की सूचना पर ढालवाला चैकी प्रभारी आशीष कुमार ने मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी ग्राम मोतीपुर भुवाल थाना भटनी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, हाल पता नैथानी का मकान गली नंबर 27 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती को अरेस्ट किया है।

चैकी प्रभारी के अनुसार 4.5 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत करीब तीस हजार रूपए है। पुलिस टीम में रामपाल तोमर, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल की छिनाझपटी करने वाले दो युवकों को मुनिकीरेती पुलिस ने किया अरेस्ट


शीशमझाड़ी निवासी बीना बंगवाल पत्नी संजय ने मुनिकीरेती पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल 25 जनवरी को स्कूटी सवार दो युवकों ने छिन लिया। मामले पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में गंगा रिसोर्ट रोड कैलाश गेट के पास से समय दो युवकों अश्वनी कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश और अमन कुमार गौड़ पुत्र अंगद गौड़ दोनों निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को अरेस्ट किया गया।

पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है।

7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बनखंडी का युवक अरेस्ट

मुनिकीरेती में 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक अरेस्ट हुआ है। कैलाश गेट चैकी प्रभारी विनोद कुमार ने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सीओ नरेंद्र नग’ के नेतृत्व में अभियान चलाया।

इस दौरान खारास़्त्रोत पार्किंग से 7.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बनखंडी ऋषिकेश का युवक पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल द्विवेदी पुत्र श्याम कुमार द्विवेदी निवासी बनखण्डी ऋषिकेश के रूप में कराई है।

गंगा में रात को हुई राफ्टिंग, पुलिस ने की लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

एक तो एनजीटी के आदेश और दूसरा पर्यटन विभाग की गाइडलाइन तथा तीसरा स्थानीय पुलिस के निर्देश के बावजूद गंगा में रात को राफ्टिंग हुई। हैरान वाली बात यह है कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस मामले में राफ्टिंग कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल बीते बृहस्पतिवार की शाम करीब 7रू00 बजे मुनी की रेती पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही गंगा में राफ्टिंग भी हुई और शोर-शराबा भी। हैरान करने वाली बात यह है की पुलिस तक को भी इसकी खबर नहीं लग पाई। इस कारण अंधेरे में गाइड रात को पुलिस गेस्ट हाउस तक ले आया। इस हरकत से एक बात का तो साथ अंदेशा है कि पुलिस गाइडलाइन के बावजूद नियमों की धज्जियां अब भी उड़ रही हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष मुनी की रेती रामकिशोर सकलानी से बात की तो उन्होंने मामले पर अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उक्त मामले से संबंधित वीडियो और फोटो उन्होंने मंगवा लिए हैं, संबंधित संचालक का लाइसेंस निरस्त करने के सिफारिश की जाएगी।

टापू में फंसे होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद बचाया

आज दोपहर करीब पौने दो बजे स्वामी नारायण घाट पर शाहजहांपुर के पांच लोग टहल रहे थे। वह इस दौरान गंगा के बीच बने टापू पर पहुंच गए। इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ गया और चीफ पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने यह देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर जल पुलिस के जवान अन्य फोर्स के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत करने के बाद पांचों लोगों को सुरक्षित टापू से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

एसएसआई रमेश सैनी ने सभी की पहचान विशाल शर्मा पुत्र जयचन्द्र शर्मा, विकास शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा, राकेश पुत्र अमर नाथ, आदित्य पुत्र एसके शर्मा और गोपाल पुत्र राम नरेश शर्मा के रूप में कराई है। बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जिनका पता दुर्गा टाकीज शाहजहाँपुर है। रेस्क्यूू में कांस्टेबल सुभाष ध्यानी , बिदेश चैहान, गजपाल सिंह, गोताखोर पुष्कर रावत और पियूष चैहान शामिल रहे।

पढ़िए आखिर दुखियारी मां अपने बेटे के खिलाफ क्यों पहुंची थाने…

आखिर अपने ही बेटे के खिलाफ एक मां ने मुनिकीरेती थाने में रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद पुलिस ने बेटे को अरेस्ट किया।

दरअसल कैलाश गेट भजनगढ़ निवासी नीमा देवी ने थाना मुनिकीरेती में आकर तहरीर दी। बताया कि दिनांक 10 नवंबर की शाम उसके पुत्र गौरव अधिकारी ने घर में कपड़ों में आग लगाकर आगजनी की। पीड़िता की तहरीर पर थाना मुनिकीरेती में मुकदमा दर्ज किया गया।

चैकी प्रभारी कैलाश गेट उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घर में आगजनी करने वाले 28 वर्षीय गौरव अधिकारी पुत्र मोहन अधिकारी निवासी भजनगढ़ कैलाश गेट मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को भजनगढ़ तिराहे के पास अरेस्ट कर लिया है।