राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023ः पहाड़ी व्यंजनों की स्टॉल ने मोहा मन, सांस्कृतिक संध्या रही आकर्षक का केंद्र

दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले का उद्धघाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले का मतलब होता है एक दूसरे से मेल मिलाप। मा. प्रधानमंत्री जी का वोकल फॉर लोकल कहने का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। उनके द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने हेतु बाबा केदारनाथ धाम से यह भी कहा गया था कि चारधाम यात्रा पर जो भी श्रद्धालु आयें वे अपने खर्चे का 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर लगायें। कहा कि मेले में देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है, सभी लोग कुछ न कुछ खरीदकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर उत्पादों को लाभ पहंुचाने की अपील की गई। प्रदेश मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी भी इसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने देश-प्रदेश के पर शहादत देने वालों को नमन करते हुए कहा कि हमारा राज्य उत्तराखण्ड एक सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप मंे विकसित हो, इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है।

मेले की अध्यक्षता कर रहे वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों को विकसित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। कहा कि इनका वृहद् प्रचार-प्रसार जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें तथा स्थानीय उत्पादकों को लाभ मिल सके। सरकार स्वयं सहायता समूहों को सब्सिडी देकर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। कहा कि इको टूरिज्म के माध्यम से भी रोजगार चिन्ह्ति किये जा रहे हैं। कहा कि सरकार का उद्देश्य आजीविका को बढ़ाना है, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि मेले में 19 राज्यों के 116 स्वयं सहायता समूह के लगभग 313 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें उत्तराखंड से 81 स्वयं सहायता समूह के 243 सदस्य जबकि अन्य 18 राज्यों के 35 स्वयं सहायता समूह के लगभग 70 सदस्य तथा जनपद टिहरी के 18 स्वयं सहायता समूह के लगभग 53 सदस्य शामिल हैं।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगरपालिका मुनिकी रेती रोशन रतूड़ी, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, अध्यक्ष मंडी परिषद विनोद कुकरेती, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य, जनप्रतिनिधि, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, सांस्कृतिक दल, महिला/युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

गंगा में स्नान के लिए पहुंचे तीन युवक तेज धारा में बहे

देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले दो बीटेक के छात्र आदित्य राज 22 कोलकाता, उत्कर्ष 22 आगरा होली खेलने आए शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर डूब गए वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल के पास गंगा नदी में पैर फिसलने से शोभित यादव 30 निवासी मुरादाबाद भी गंगा में डूब गए, वही डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है ।

आज होली के मौके पर देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले 2 छात्र ऋषिकेश होली मनाने के उद्देश्य पहुंचे थे जो शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर नहाते हुए डूब गए हैं वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फाल के पास नहाते हुए मुरादाबाद से आए सुमित यादव का पैर फिसलने से गंगा में डूबने की सूचना एसडीआरएफ दल को प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम में मौके पर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु अभी तक किसी का पता नहीं चला। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि डूबे हुए व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दिया गया बताया कि आज देर शाम होने के कारण सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है कल सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू कर डूबे हुए व्यक्तियों की तालाश की जाएगी।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पालिका मुनिकीरेती ने चलाया जागरूकता अभियान

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, आश्रम, होटल आदि में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिस दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक कूड़े को अलग से एकत्र किए जाने हेतु कूड़ेदान भी दिए गए।

जिसके माध्यम से प्लास्टिक कूड़े को निकाय द्वारा अलग से एकत्र किया जा सके। जन जागरूकता कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी तनवीर मारवाह, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, जे. बि. बि. टेक्नोक्रेट संस्था एवम वेस्ट वारियर संस्था का सहयोग के साथ में लिया गया।

अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला यात्री की मौत

वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भद्रकाली से नीचे आ रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला यात्री की मृत्यु होने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने सीएमओ देहरादून से दूरभाष पर वार्ता कर घायलों को शीघ्र उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के श्रद्धालुओं से भरी यूपी नंबर की एक डबल डेकर की बस भद्रकाली से खारा स्रोत की ओर आ रही थी। जो अनियंत्रित होकर पीडब्ल्यूडी तिराहे निकट खारा स्रोत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के वक्त बस में करीब 65 श्रद्धालु मौजूद थे। जो नीलकंठ की ओर जा रहे थे। मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु होने की जानकारी भी मिली है जिस पर डॉ अग्रवाल द्वारा दुख जताते हुए मृतक की आत्म शांति की प्रार्थना की है।

डॉ अग्रवाल ने सीएमओ देहरादून से दूरभाष पर वार्ता की और घायलों को समुचित उपचार देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर (ऐम्स) रेफर किया जाए।

रामझूला में पार्किंग शुल्क को लेकर गढ़वाल मंडल की टैक्सियों को राहत

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन में टैक्सी चालकों की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि रामझूला से संचालित एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत एसोसिएशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से की। कहा कि पूर्व में कभी भी एसोसिएशन की टैक्सियों से पार्किंग शुल्क नहीं वसूला गया। किंतु अब पार्किंग ठेकेदार लोकल टैक्सियों से भी पार्किंग शुल्क लेने की बात कह रहे हैं।

शिकायत का संज्ञान लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दूरभाष पर नगर पंचायत मुनिकीरेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और पार्किंग ठेकेदार वैभव थपलियाल से वार्ता की और पूर्व से संचालित टैक्सियों को पार्किंग शुल्क में राहत देने की बात कही। इसके बाद पार्किंग ठेकेदार द्वारा इस पर सहमति व्यक्त की गई है।

गंगा में डूबे दिल्ली के युवक का मिला शव

बीते रोज शिवपुरी में गंगा में डूबे एक युवक का शव बुधवार को एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। शव की पहचान 20 वर्षीय कार्तिक पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी, दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक दिपांशु का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बीते रोज शिवपुरी में स्नान करते समय दिल्ली के तीन युवक गंगा में बह गए थे। घटना के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बीते दिन मंगलवार को एक युवक शुभम का शव बरामद कर लिया गया था। लेकिन दो युवको का पता नहीं चल पाया था। आज गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज शुभम के भाई कार्तिक का शव भी बैराज जलाशय से बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। जबकि तीसरे युवक दीपांशु का आज कहीं पता नहीं चल पाया।

शिवपुरी में गंगा में बहे तीन युवक, एसडीआरएफ ने एक शव बरामद किया


मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शिवपुरी में गंगा में स्नान करते समय दिल्ली के तीन युवक बह गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया। जबकि गंगा में लापता युवकों की तलाश में देर शाम तक एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय दिल्ली से नौ लोगों एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। इसीबीच गंगा में स्नान करने के लिए शुभम 22 व उसका भाई कार्तिक 20 निवासी डी-टू 79/80 सेक्टर-11 रोहणी, नई दिल्लीऔर दिपांशु 20 पुत्र नजफगढ़, गली नंबर 4, नई दिल्ली उतर गए। इस दौरान अचानक वे तीनों गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर बहने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल युवकों की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसमें शुभम का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। जबकि कार्तिक और दीपांशु का कहीं पता नहीं चल पाया। शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि मृतक शुभम व गंगा के लापता कार्तिक सगे भाई थे । परिजनों को घटना दे दी गई है। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविद्र सजवाण ने बताया की लापता युवकों की तलाश को बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा।

मुनिकीरेती में प्रतिबंधित घाटों पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

मुनिकीरेती पुलिस ने प्रतिबंधित गंगा घाट पर स्नान कर रहे हरियाणा के दो युवकों का चालान किया है। पुलिस अब डूबने की लगातार हो रही घटनाओं के बाद सबक लेकर चौकसी बढ़ाने में लग गई है।

प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया की जल पुलिस फ्लड कंपनी के साथ प्रतिबंधित स्नान घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की क्षेत्र में प्रतिबंधित घाटों पर ही डूबने की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं। लिहाजा साईंघाट, तपोवन स्थित नीमबीच, आस्थापथ, नावघाट आदि स्थानों पर फ्लेक्सी बोर्ड, चेतावनी बोर्ड, साइन बोर्ड लगाए जायेंगे। साथ ही लाउड हेलर के माध्यम से भी लोगों को प्रतिबंधित घाटों पर स्नान ना करने को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान प्रतिबंधित घाट पर स्नान करने वाले हरियाणा के दो पर्यटकों का पुलिस ने चालान किया। इनकी पहचान नरेश और कृष्ण निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।

चंद्रभागा नदी में मुनिकीरेती पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री के निर्देशों और पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी व अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड 09 के समीप चंद्रभागा नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के समस्त निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 से 30 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से प्रतिदिन भिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, मंगलवार को वार्ड 09 ढालवाला के समीप चंद्रभागा नदी में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नाला गैंग की सहायता से रात के समय निकाय क्षेत्र में प्रतिदिन नालों की सफाई की जा रही है।

मौके पर सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पंवार, सफाई नायक हेड महिपाल, वर्क एजेंट जितेंद्र सिंह सजवाण एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र आदि मौजूद थे।

पुलिस ने दो राफ्टों को किया सीज, अंधेरे में चलाने पर की कार्रवाई

चेतावनी के बावजूद गंगा नदी में अंधेरे में राफ्ट चलाना दो संचालकों को भारी पड़ गया। मुनिकीरेती पुलिस ने दो राफ्ट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज किया है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। फिर दोनों राफ्टें को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पर्यटकों की जान से खिलवाड़ करने और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले भी राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक कर सचेत किया जा चुका है, कि किसी भी तरीके से ओवरलोड राफ्टिंग न कराएं। सूर्यास्त के बाद गंगा में राफ्टिंग न कराएं। यह राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ है। बाज नहीं आ रहे राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पहले दिन दो राफ्टें सीज कर संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी अतुल भंडारी ने बताया की राफ्टिंग के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बतरने पर राफ्ट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सीज राफ्टों को पर्यटन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।