यात्रियों से फर्जीवाड़ा करने पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक, श्याम सोंधिया पुत्र गणेश प्रसाद निवासी रामकुई थाना चोरहटा जिला रीवा, मध्यप्रदेश की ओर से तहरीर दी गई है। बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके व उनके साथ बस में आये अन्य तीर्थयात्रियों से चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन बनाने के नाम पर 250 रूपये प्रति व्यक्ति लिये गये। बताया कि कुछ 13 हजार 805 रूपये अज्ञात व्यक्ति ने सभी से एकत्र किये और रजिस्ट्रेशन बनवाकर दिया।

पीड़ित तीर्थयात्री ने बताया कि जब भद्रकाली पुलिस चेक पोस्ट पर बस पहुंची तो सभी के रजिस्ट्रेशन की जांच की गई। जिसमें छह तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। इसके चलते चारधाम पर जाने नहीं दिया गया।

मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तीर्थयात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने पर आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत किया है।

जल पुलिस ने गंगा में डूबे पर्यटकों के शव को बाहर निकाला

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह 11 बजे तपोवन स्थित नीम बीच गाजियाबाद, यूपी निवासी छह दोस्त घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे यहां पर गंगा में नहाने के उतर गए। इसीबीच अचानक उनमें दो युवक गंगा के तेज बहाव में डूबने लगे। साथ दोस्तों की चीख पुकार मचने पर जल पुलिस ने तुरंत उनकी गंगा में सर्चिंग शुरू कर दी। जल पुलिस ने स्कूबा डाइबिंग कर एक घंटे में दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला।

इसके बाद शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भिजवाया। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मृतक युवकों की पहचान 25 वर्षीय शुभम पुत्र पदम सिंह निवासी शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद, 21 वर्षीय रजत खन्ना पुत्र प्लाट नंबर शालीमार र्गाडन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है।

गंगा में डूबा गुजरात का युवक, रेस्क्यू अभियान चला


मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि आज 32 वर्षीय मनीष निवासी सूरत, गुजरात अपने पिता जयंती भाई, चाचा अशोक, माता मंजूला बेन और पत्नी गीता देवी के साथ घूमने लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए थे। भ्रमण के दौरान सभी सच्चा धाम स्थित घाट पर पहुंचे। यहां मनीष नहाने के लिए गंगा में उतर गए। नहाते समय वह गंगा में कुछ आगे बढ़े तभी पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगे। परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया।
सूचना पाकर जल पुलिस के जवान पहुंचे और राहत एवं बचाव शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने सच्चाधाम आश्रम से मुनिकीरेती तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पानी में लापता मनीष का पता नहीं चल पाया।

चारधाम यात्रा के संबंध में टिहरी एसएसपी ने दिए पुलिसकर्मियों को ये निर्देश…

जनपद टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने चारधाम को लेकर कहा कि इस वर्ष यात्रियों के लिए पर्यटन पुलिस की तैनाती की जायेगी। ये पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले यात्रियों की समस्याएं सुनेंगे और उनकी हरसंभव मदद करेंगे।

उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर पुलिस का विशेष फोकस किया। कहा कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती और पौड़ी जनपद के लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को एक साथ समन्वय बनाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े।

एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने मुनिकीरेती थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने के पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों, मालखाना, शास्त्रागार गृह का निरीक्षण किया। बताया कि रात को गश्त बढ़ाने के भी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान नरेंद्रनगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली, थाना निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत, कैलाशगेट चौकी प्रभारी योगेश पांडेय आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

जंगल में भटके मेरठ के दो युवकों को पुलिस व एसडीआरएफ ने खोजा निकाला


शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया शनिवार रात नौ बजे शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी विशांत सोम ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि वह अपने दोस्त सुदर्शन यादव 23 पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर और पर्व गर्ग 23 पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ, यूपी ऋषिकेश आए थे। तीनों दोस्त शिवपुरी में रूक गए। सुबह पांच बजे केआसपास दोनों ने कहा कि वे मंदिर की ओर जा रहे है। उनके दोस्त रास्ता भटक गए हैं। अभी तक वापस नहीं लौट हैं। उनकी आखिरी कॉल शाम 5.50 बजे आयी थी। उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। इसकी सूचना पौड़ी कंट्रोल रूम को भी दी गई है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए जंगल में भटके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। उनकी मोबाइल नंबर की लोकेशन नीर गांव के घने जंगल में मिली। देर रात उनकी जंगल में तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया।

रविवार सुबह फिर से दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू कर की गई। जहां ब्रह्मपुरी के पास घने जंगल में सुदर्शन यादव सहमी हालत मिला। पुलिस को देख उसकी जान में जान आई। उसने बताया कि उसका साथी पर्व गर्ग पहाड़ी की चोटी के आसपास है। उसके पैरों में रात जंगल में चलने से सूजन आ गई है। जिस वजह से वह चल नहीं पा रहा है।

एसडीआरएफ के जवानों ने अति दुर्गम स्थान पर सर्च ऑपरेशन कर पर्व को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। टीम में एसडीआरएफ उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल अजय राज, कौशल राठौर शामिल रहे।

ढालवाला स्थित फैक्ट्री प्रबंधन लगाया कर्मचारियों का शोषण का आरोप

आज ढालवाला स्थित एक गत्ता फैक्ट्री के कर्मचारी अचानक गेट के बाहर एकत्रित हो गए। कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बीते रोज मशीन में काम के करते समय एक कर्मचारी घायल हो गया। प्रबंधन ने उसकी सुध नहीं ली। यहीं नहीं कर्मचारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कर्मचारियों का शोषण करने का अरोप लगया। कहा कि छुट्टी लेने पर दो दिन का मानयेदय काट लिया जाता और कर्मचारियों से 12-12 घंटे लगातार काम लिया जा रहा है।

साथ ही महिला कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार ना करने की बात उठाई गई। इस दौरान प्रबंधन ने कर्मचारियों से सुबह बात करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। इसबीच पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। मामले की भनक लगने पर कई राजनैतिक दलों प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई। प्रदर्शन करने वालों में पूजा देवी, नीलम, शोभा, अमित कुमार, प्रवीन कुमार, अखिलेश, रविंद्र कुमार, विजय, संतोषी राणा, संजना शर्मा, रानी, नेहा, अजय, विमला सेमवाल, सरोजनी, राखी, कृष्णा, वरूण, विरेंद्र मोहन, सोनी, सुमित चौहान, अजीत, अर्जुनदास, अजय नेग आदि शामिल रहे।

उधर, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दो युवकों पर कर्मचारियों को भड़काने का आरोप लगाया गया। इस पर प्रबंधन ने उनके खिलाफ मुनिकीरेती थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

कार से पकड़ी 1 लाख 30 हजार की नकदी

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देजनर आचार संहिता लागू है। लिहाजा विभिन्न चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार सुबह पुलिस और एसएसटी टीम ने भद्रकाली चौकी बैरियर पर कार आरजे 17सीबी 5322 को चेकिंग के लिए रोका। कार के अंदर बैग से 1 लाख 30 की नकदी मिली। कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी, जिला झााला वार्ड राजस्थान से नकदी के बारे में पूछताछ की गई। वह नकदी के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया। लिहाजा नकदी को टीम ने जब्त कर राजकोष में जमा करवा दिया है। टीम में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।

पुलिस ने 9 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भद्रकाली चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच हर्बल गार्डन की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख कार चालक उतरकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने चालक का पीछा किया। कुछ दूरी पर घेराबंदी कर युवक को धर लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवक की पहचान सोनू पाल पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर, रायवाला हाल निवासी सर्वानंद घाट, हरिद्वार के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार कब्जे में लेकर सीज कर दी है। टीम में एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल पुष्कर रावत आदि शामिल रहे।

वीकेंड पर घूमने आए दो लोग गंगा की तेज धारा में बहे

नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी का नौ सदस्यीय दल वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था। वह रामझूला के समीप दर्शन महाविद्यालय घाट पहुंचे। इस बीच एक व्यक्ति गंगा में हाथ धोने गया और अचानक पैर फिसलने से बहने लगे। तभी एक साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े तो वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गये। किनारे पर खड़े साथियों को दोनों कुछ दूर तक बहते दिखे। इसके बाद दोनों ही गंगा की लहरों में ओझल हो गए। हादसे से पूरे ग्रुप के लोग सकते में है।

थानाध्यक्ष मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नोएडा की एक मोबाइल कंपनी से नौ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर यहां घूमने आया था। वह रामझूला पुल के पास दर्शन महाविद्यालय का घाट पहुंचे। उनमें से दो लोग सुबह करीब नौ बजे गंगा में डूब गए। आपदा प्रबंधन दल को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी गंगा में उनकी तलाश में जुटी रही। बताया कि डूबने वालों में एक कंपनी के सेंटर हेड राहुल सिंह पुत्र स्व. प्रेमपाल सिंह निवासी 190 तहरी वाली गली कलाम, पुलिस लाइन मार्ग, बुलंदशहर, यूपी और दूसरे मैनेजर भानू मूर्ति पुत्र एबीएम नारायण, निवासी प्लैट 8 थर्ड फ्लोर, मयूर विहार फेस वन ईस्ट पूर्व दिल्ली के रूप में हुई है।

टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शातिर चोर बाइक के साथ पकड़ा गया

मुनिकीरेती थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी ने बताया कि बीती 30 जून को गोपाल अग्रवाल, निवासी गंगा स्थल, मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बाइक कैलास गेट स्थित मद्रास कैफे के आगे खड़ी कर रखी थी। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक समेत शातिर चोर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। कैलास गेट चैकी प्रभारी अमित कुमार ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान रोहित निश्चल पुत्र स्व. चंद्रभान निश्चल, निवासी मूल न्यू नंदपुरी कंकरखेड़ा, मेरठ, यूपी हाल निवासी रुड़की के रूप में कराई है।