पट्टीदोगी के ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय में डाला डेरा

103

तैला तोंक और काटल तोंक में हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीण

ऋषिकेश।
पट्टी दोगी के ग्रामीण नरेन्द्रनगर वन प्रभाग के डीएफओ दफ्तर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से हाथी मौजा तिमली के तैला तोंक और नाडूकाटल के काटल तोंक में आकर उत्पात मचा रहे हैं। वह फसल भी नष्ट कर रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर ने कहा कि शिवपुरी गंगा की तरफ से आने वाले हाथियों से रोकथाम के लिए नेशनल हाईवे के पास खाई खोदने के साथ बाड़ का निर्माण फौरी तौर पर किया जाए। घेराव करने वालों में जगदीश कुलियाल, चतर सिंह भंडारी, आनंद सिंह, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, भगवान सिंह, सीएस भट्ट, शिव सिंह, एसएस भंडारी, मोहित,जगदीश सिंह, सुमन देवी सहित कई लोग मौजूद थे।