ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते नाइट कर्फ्यू पर हो सकता है विचार

उत्तराखंड में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का केस मिलने के बाद सरकार व शासन सतर्क हो गए हैं।

मुख्य सचिव एसएस संधु की अध्यक्षता में आज पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू व अन्य प्रतिबंध लगाने पर विचार हो सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री डा धनसिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।