बीइओ ने ओमकारानंद स्कूल को नोटिस भेजा

ऋषिकेश।
खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर पंकज कुमार उप्रेती ने जानकारी दी कि अभिभावकों ने मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें उनके बच्चों को कक्षा आठ से पूर्व फेल कर दिया गया है। अभिभावकों के द्वारा स्कूल से पूछताछ करने पर स्कूल प्रशासन उनके बच्चों को दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कहकर टीसी पकड़ा रहा है। लिखित शिकायत दर्ज करने पर बीइओ पंकज कुमार उप्रेती ने स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। जिसकी प्रति डीएम टिहरी व शिक्षा विभाग को भी भेजी है।
बीइओ का कहना है कि स्कूल को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत नोटिस तामील कराया है। नोटिस में अधिनियम के अनुच्छेद-16 व 17 का हवाला दिया गया है जिसमें किसी भी छात्र को दूसरी कक्षा में जाने से रोकने व मानसिक उत्पीड़न करने या दूसरे स्कूल में उसकी स्वेच्छा से पूर्व जाने को अधिनियम का उल्लंघन माना है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल उनके बच्चों को बाहर का रास्ता दिखाने की जुगत लगा रहा है। इसीके तहत उनके बच्चों को जबरन फेल किया गया है। और दूसरे स्कूलों में जाने का दबाब भी बनाया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो फेल किये गये छात्रों की संख्या सौ से अधिक बताई जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि ओएसएन के प्रधानाचार्य को दिये गये नोटिस में स्कूल ने बीइओ को छात्रों के नाम बताने की मांग कर डाली है। पूर्व के अनुभव बताते है कि प्राइवेट स्कूल सरकारी व शिक्षा विभाग के नोटिसों को खासा तवज्जों नही देते है। बरहाल नोटिस जारी होने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले को किस तरह से सुलझा पाता है, यह देखने वाली बात है। वहीं, ओएसएन के प्रधानाचार्य देबाशीष दास के मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।