आदि कैलाश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। शिव धाम आदि कैलाश आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर, 2023 को सुबह 8.45 बजे हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ जनपद में ज्योलिंगकांग हेलीपैड पर उतरे। यहां से दाहिनी ओर करीब डेढ़ किमी की दूरी कार से तय करते हुए हिमालय की चोटी पर स्थित पार्वती सरोवर और शिव मंदिर पहुंचे। करीब 25 मिनट तक शिव की पूजा और ध्यान किया। आदि कैलाश मंदिर में रं-समुदाय के लामा पुजारियों ने पौराणिक काल से प्रसिद्ध शिव-पार्वती की ‘माटी पूजा’ पूरे विधि विधान के साथ संपन्न की।

इसके बाद पीएम मोदी ने आदि कैलाश पर्वत और पार्वती सरोवर के दर्शन भी किए। आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन कर प्रधानमंत्री अभिभूत हो उठे। उन्होंने कहा कि आदि कैलाश के दर्शन कर उनका मन प्रसन्न और जीवन धन्य हो गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। यहां कण-कण में देवी देवताओं का वास है। भगवान आदि कैलाश के दर्शन कर उन्हें परम आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के मंदिर आस्था ही नही आर्थिकी का भी केंद्र हैं। इन मंदिरों से हजारों लोगों की आर्थिकी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़ी है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी मंदिरों को एक सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आदि कैलाश और आसपास के क्षेत्र के बारे जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के भ्रमण से चीन सीमा पर तैनात सेना के जवानों के साथ ही सीमा पर बसे गांव कुटी, नाबि, रोंगकांग, गुंजी, नपल्चयू, गर्व्यांग, बूंदी के ग्रामीणों में गजब उत्साह देखने को मिला। आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ज्योलिंगकांग हेलीपैड से गुंजी के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए है। तीन देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगी इस भूमि से प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व को अध्यात्म और वैश्विक क्षेत्र में उभरती भारत की शक्ति का संदेश भी दिया। प्रधानमंत्री के भ्रमण से आदि कैलाश क्षेत्र में आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाएं बढ गई है।

पिथौरागढ़ जनपद में आदि कैलाश 14 हजार फुट से अधिक ऊॅचाई पर चीन और नेपाल की सीमा से सटा है और भारत की आध्यात्मिक भूमि है। आदि कैलाश के बारे में मान्यता है कि यह स्थान भगवान शिव के परिवार का निवास स्थान है। आदि कैलाश मार्ग पर मुख्य आकर्षण ओम पर्वत है। इस पर्वत पर ओम की आकृति उभरी हुई है। ओम पर्वत कैलाश यात्रा मार्ग में नावीढांगा में स्थित है। ओम पर्वत को आदि कैलाश का छोटा कैलाश भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुंजी गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत की। गुंजी गांव में दूर-दराज से पहुंचे लोग प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित दिखे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने च्यूबाला पहनी रंगस्या (महिलाओं) से आशीर्वाद भी लिया। गुंजी में सेना के जवानों के साथ बातचीत कर प्रधानमंत्री ने उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने रं समाज कल्याण समिति के लोगों से भी भेंटवार्ता की। रं समाज कल्याण समिति के लोग पारम्परिक वेशभूषा में थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर स्वयं नगाड़ा भी बजाया।
प्रधानमंत्री ने भारत-तिब्बत व्यापार के प्रमुख केन्द्र गुंजी गांव में स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने आदि कैलाश, पार्वती सरोवर, कुटी गांव, रांगकॉग गांव, नाबी, गुंजी, ओम पर्वत की फोटो गैलरी का भी अवलोकन किया।
गुंजी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह के रूप में ओम पर्वत की फोटो भेंट की। वही रं समाज द्वारा मानसरोवर का पवित्र जल भरा कलश भेंट किया गया।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा देश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.40 बजे शौकियाथल पहुंचे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से जागेश्वर धाम पहुंचे। 124 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम में उन्होंने सर्वप्रथम जागेश्वर गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा कर बाबा जागेश्वर के दर्शन किए। इसके पश्चात पुष्टिमता, महामृत्युंजय तथा केदारनाथ में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारेश्वर वृक्ष का अवलोकन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तांबे से बना वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर तथा डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया। फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया।

बेस चिकित्सालय पहुंचे मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को दिये निर्देश

प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने जनपद के नैनी सैनी एयरपोर्ट एवं पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम नैनी सैनी एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नैनी सैनी हवाई पट्टी के विस्तार की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण भी पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया। इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा सचिव दिलीप जावलकर से नैनी सैनी में हवाई सेवा शुरू होने के बारे में जानकारी ली गई। जिस पर सचिव श्री जावलकर ने बताया कि आगामी 2 माह के भीतर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बेस चिकित्सालय भवन के हैण्ड ओवर की कार्रवाई तुरन्त की जाए। उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय भवन के उचित रख-रखाव का भी ध्यान रखा जाय। इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि सचिव स्वास्थ्य बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। संभावना है कि बेस चिकित्सालय का संचालन अति शीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय के संचालन को लेकर सचिवालय स्तर पर भी कुछ दिन पूर्व मीटिंग आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव सिविल दिलीप जावलकर, सचिव परिवहन अरविंद सिंह हयांकी, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चैधरी, एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चैहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हंयाकी आदि उपस्थित थे।

पिथौरागढ़ जिले की 344 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

तीन दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए, जनपद के विकास हेतु कुल 34384.65 (तीन सौ तैतालिस करोड़ चौरासी लाख, पैंसठ हजार) की कुल 126 योजनाओं, कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा पिथौरागढ़ के अंतर्गत 91.23 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन के0एन0यू0रा0आ0इ0का0 पिथौरागढ़ के विद्यालय का पुननिर्माण एवं खेल मैदान का सुदृढ़ीकरण, 179.38 लाख रू0 की लागत से एस0डी0एस0रा0इ0का0 पिथौरागढ़ में मिटिंग हाल, प्रयोगशाला एवं हाईटेक शौचालय का निर्माण, 40.50 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0कुम्डार में लाइब्रेरी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, 64.29 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोट्स स्टेडियम में शूटिंग रेन्ज शैड का निर्माण कार्य, 41.72 लाख की लागत से निर्माणाधीन जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के कार्यालय भवन का सौन्दर्यीकरण, 29.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र विण पिथौरागढ़ के नये हैचरी का निर्माण, 256.73 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय सदर में पॉली क्लीनिक की स्थापना, 315.34 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन 13 जनपद 13 डेस्टिनेशन पर्यटन के विकास सम्बन्धी कार्य, 342.09 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में 9 चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टिल के निर्माण कार्य, 81.32 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सीम सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित के कार्य, 64.95 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सिलिंग्या सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित का कार्य, 80.83 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन थरकोट सोलर पंपिंग पेयजल केन्द्र पोषित योजना का कार्य, 64.83 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सिलौली सोलर पंपिंग पेयजल योजना केन्द्र पोषित का कार्य, 42.48 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अंतर्गत मर्साेलीभाट खतेड़ा मोटर मार्ग के किमी0 8 में डामरीकरण का कार्य, लम्बाई 1.00 किमी0 के कार्य, राज्य योजनान्तर्गत 155.68 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन जनपद के अंतर्गत टनकपुर रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से टाला फगाली मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य किये जाने के कार्य, 38.33 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सुकौली गणकोट से रावलगांव मार्ग का निर्माण के कार्य, 130.14 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के मोस्टमानों से हलपाटी मोटरमार्ग में सुधारीकरण का कार्य, 216.36 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मोस्टमानों का ईको टूरिज्म के रूप में विकास कार्य, 763.77 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिथौरागढ़ का मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 98.21 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन देवतपुरचौड़ा लिफ्ट सिंचाई योजना कार्य, मुख्यमंत्री जी द्वारा 59.50 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन विकासखंड डीडीहाट हेतु राज्य योजनान्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में छड़नदेव-न्वाली मोटरमार्ग से रूनड़ा तक मोटरमार्ग का नवनिर्माण कार्य, राज्य योजनान्तर्गत 116.08 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में बन्दरलीमा हड़खोला मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य, 88.19 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत डीडीहाट के छड़नदेव मलान काणाधार चमडुंगरी मोटरमार्ग एवं सेतु का नवनिर्माण का कार्य, 54.81 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन नाघर कुमलता गंगासेरी मोटर मार्ग का नव निर्माण के कार्य, 42.57 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन कनालीछीना मोटर मार्ग से सतगढ़ तक मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 58.49 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत मड़मानले दोबांस सड़क से धुरचू-कुनकू मोटरमार्ग का निर्माण के कार्य, 68.09 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन देवलथल चौखा टाना बमडोली मोटर मार्ग के चौराहन नामक स्थान से संगरोड़ा होते हुए जू0हा0स्कूल बमडोली तक मोटरमार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य, 73.20 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन सातशिलिंग थल मोटरमार्ग के रामकोट से पत्थरकोट तक मोटर मार्ग का नव निर्माण के कार्य, 42.57 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के ग्राम पंचायत सतगड़ धर्मशाला तक 4 किमी0 तक मोटरमार्ग का नव निर्माण कार्य, 95.12 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में बुंगाछीना धौनखोला रसैपाटा मोटरमार्ग का नव निर्माण के कार्य, 177.25 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में सुरौन उनपानी मोटरमार्ग में सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य, 112.94 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट अंतर्गत पीपली से बगड़ीगांव मोटरमार्ग में पुननिर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य, 98.87 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट से पीपली से द्वालीसेरा मोटरमार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य, 180.55 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट अंतर्गत छड़नदेव गैडाली चनोली मोटरमार्ग का पुननिर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य, 76.86 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट के हाट से जाख धौलेत मोटरमार्ग में सुधारीकरण के कार्य, 65.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय पौधालय बडालू में फूड प्रोसोसिंग यूनिट का निर्माण के कार्य, 77.12 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन ग्राम ननपापो में हैलीपैड निर्माण के कार्य, 118.77 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0उ0मा0वि0 घसाड़ में विद्यालय भवन का निर्माण के कार्य, 236.16 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन तहसील कनालीछीना के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य, 2271.80 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मड़मानले-बटुकेश्वर पंपिंग पेयजल योजना केन्द्र पोषित का शिलान्यास, 213.96 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन कर्णप्रयाग अल्मोड़ा अस्कोट मोटरमार्ग 235.00 से मिर्थी तल्ली मोटरमार्ग के कार्य, 76.86 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन हाट से जाख धौलेत मोटरमार्ग में सुधारीकरण, 95.1 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन डीडीहाट में मिनी स्टेडियम, झौलखेत मनमानले का निर्माण, विकासखंड गंगोलीहाट के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 55.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0 प्रेमनगर में साईंस लैब, कम्प्यूटर लैब व आर्ट कक्ष का निर्माण कार्य, 63.77 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0 कार्कीनगर में साईस लैब, आर्ट कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष व शौचालय के निर्माण, 150.70 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा.इ.का. पुराना थल के निर्माण कार्य, 128.29 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा.इ.का. कार्कीनगर के निर्माण कार्य, 84.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन तहसील बेरीनाग के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य, 67.84 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में विधान सभा क्षेत्र गंगोलीहाट के अंतर्गत राईआगर चौडमन्या मोटर मार्ग के किमी. 3.200 से कोटेर चचरेत मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य, 215.78 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन एस.सी.पी.एस.पी. के अंतर्गत सानीखेत छलौड़ी मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य, 73.41 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय आदर्श मा. विद्यालय पाखू में प्रयोगशाला के निर्माण कार्य, 650.18 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन थर्प से बड़ेत बाफिला मोटर मार्ग स्टेज-01 के निर्माण कार्य, 701.07 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन बनकोट से ब्रुशखोली धारी धुमलाकोट मोटर मार्ग स्टेज -01 के निर्माण कार्य, 635.21 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राइआगर भुलकी अध्याली मोटर मार्ग स्टेज-02 के निर्माण कार्य, 101.07 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन अमतड़ लिफ्ट सिंचाई योजना के निमार्ण कार्य, 95.18 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन कर्णप्रयाग अल्मोड़ा किमी. 350.00 से चौकी मोटर मार्ग स्टेज-11 के निर्माण कार्य, विकासखंड धारचूला हेतु मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 86.97 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0 जुम्मा में साइंस लैब, कम्प्यूटर कर्क्ष, आ एवं क्राफट कक्ष, लाइब्रेरी एवं कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य, 132.90 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन रा0इ0का0 नाचनी में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य, 113.14 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन जी0आइ0सी0 मुनस्यारी का जीणोद्वारा कार्य, 101.24 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे गांव गुंजी, नाभी व कुटी में स्टोन कोबेल पाथ-वे का निर्माण, 28.76 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मुनस्यारी में आवासीय भवन का निर्माण, 99.09 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन थाना पॉगला के प्रशासनिक भवन का निर्माण, 25.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मुनस्यारी तहसील में हिमालयी मॉ नन्दादेवी मरतोली मंदिर परिसर के निकट जनमिलन केन्द्र एवं पर्यटक विश्राम हट का निर्माण के कार्य, 288.15 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राज्य सैक्टर नाबार्ड के अंतर्गत विकासखंड मुनस्यारी में रामगंगा नदी के बायें पार्श्व पर नाचनी कस्बे की रामगंगा नदी से सुरक्षा हेतु सुदृढ़ीकरण की बाढ़ सुरक्षा प्रायोजना का कार्य, 579.90 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मालकोट से लोध मोटरमार्ग स्टेज-01 के कार्य, 80.00 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सालय पयापौंडी का निर्माण व धारचूला में 98.19 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम तांकुल का निर्माण कार्य किये जाने का शिलान्यास किया गया।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ जिले के विकास हेतु कुल 59 योजनाओं/कार्यों का लोकापर्ण किया गया जिसमें 29.80 लाख रू0 की लागत से निर्मित एस0डी0एस0इ0का0 पिथौरागढ़ में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष व पुस्तकालय का निर्माण, 41.97 लाख रू0 की लागत से निर्मित के0एन0यू0रा0आ0इ0का0 पिथौरागढ़ में कम्प्यूटर कक्ष, व बालिका शौचालय का निर्माण, 16.43 लाख रू0 की लागत से निर्मित बी0डी0पाण्डे0जिला चिकित्सायल में ब्लड सैपरेशन यूनिट हेतु निर्माण कार्य, 6304.28 लाख रू0 की लागत से निर्मित बेस चिकित्सालय लिन्ठ्यूड़ा का निर्माण कार्य, 17.32 लाख रू0 की लागत से निर्मित बी0डी0पाण्डे0 जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में ब्लड सैपरेशन यूनिट के प्रथम तल में पैथोलोजी लैब का निर्माण, 17.80 लाख रू0 की लागत से निर्मित बासकेट बॉल कोर्ट का मरम्मत कार्य, 208.75 लाख रू0 की लागत से निर्मित मिनी औद्योगिक आस्थना विण के स्थलीय विकास कार्य, 297.95 लाख रू0 की लागत से निर्मित पिथौरागढ़ झूलाघाट मोटरमार्ग से मल्ली बडालू मोटरमार्ग का निर्माण, 338.48 लाख रू0 की लागत से निर्मित राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कॉमर्स ब्लाक का निर्माण, 271.34 लाख रू0 की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय मुवानी के भवन निर्माण, 68.83 लाख रू0 की लागत से निर्मित राजकीय आर्युवेदिक चिकित्सालय नाचनी का निर्माण, 384.15 लाख रू0 की लागत से निर्मित नाबार्ड की आर.आई.डी.एफ. ग्रामीण हार्ट, 100.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित पिथौरागढ़ शहर को पर्यटन शहर के रूप में विकसित किया जाने का कार्य, 103.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित वी0आई0पी0 लॉज एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण, 145.20 लाख रू0 की लागत से निर्मित सल्ला-रौतगढ़ मोटरमार्ग के किमी0 3.00 में 30 मी0 स्टील गर्डर हेतु केन्द्र पोषित योजना, 10.90 लाख रू0 की लागत से निर्मित शहर में चण्डाक ट्रैक के किनारें सोलर लाईटों की स्थापना, 28.20 लाख रू0 की लागत से निर्मित बरदानी मन्दिर व्यू प्वाइंट एवं पार्क स्थापना कार्य, 17.52 लाख रू0 की लागत से निर्मित इन्दिरा पार्क के0मो0ओ0यू0 स्टेशन पिथौरागढ़ का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, 644.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित राज्य योजनार्न्गत बेस चिकित्सालय में सी0टी0 स्कैन मशीन, 1.50 लाख रू0 की लागत से निर्मित जिला चिकित्सालय में आर0सी0टी0 मशीन का लोकापर्ण किया गया।
विकासखंड गंगोलीहाट हेतु265.76 लाख रू0 की लागत से निर्मित राईआगर सेराघाट मोटरमार्ग से सुकुल्याडी गांव तक ग्रामीण मोटरमार्ग का निर्माण का लोकापर्ण, 166.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित दशाईथल राईआगर मोटरमार्ग से ग्राम नाग मोटरमार्ग, 71.15 लाख रू0 की लागत से निर्मित रा0ह0स्कूल बुगली में आर्ट कक्ष एव का्रफट पुस्तकालय दो कक्षा-कक्ष का निर्माण का लोकार्पण, 95.94 लाख रू0 की लागत से जी0आई0सी0 दशाईथल गंगोलीहाट में भवन निर्माण का लोकापर्ण, 108.86 लाख रू0 की लागत से निर्मित रा0इ0का0 चहज में भवन निर्माण का लोकापर्ण, 549.83 लाख रू0 की लागत से निर्मित गंगोलीहाट पवाधार चोरपाल किमी0 12.00 से धराड़ी गानूरा मोटरमार्ग, 299.42 लाख रू0 की लागत से निर्मित धराड़ी नागचूला चोरपाल किमी0 15 से पाली पलियाल मोटरमार्ग, 146.99 लाख रू0 की लागत से निर्मित 36मी0 स्पान स्टील गर्डर सेतु धराड़ी नागधूना चोरपाल किमी0 15 से पाली पलियाल मोटरमार्ग, 1149.42 लाख रू0 की लागत से निर्मित राज्य योजनान्तर्गत हलियाडोब से लछिमा-ओखरानी-नाचनी मोटरमार्ग का निर्माण, 253.78 लाख रू0 की लागत से निर्मित बैराट-बौगाड़ से बैराजुब्बर मोटरमार्ग का निर्माण, 333.94 लाख रू0 की लागत से निर्मित हलियाजॉब-गरूउ मोटरमार्ग केन्द्र पोषित का कार्य, मा0 मुख्यमंत्री द्वारा विकासखंड डीडीहाट हेतु 60.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित औद्यानिक गतिविधियों में प्रशिक्षण हेतु फॉर्मर्स ट्रेनिंग सेंटर बडालू का लोकापर्ण, 65.41 लाख रू0 की लागत से निर्मित राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय आणागॉव का निर्माण कार्य, 351.93 लाख रू0 की लागत से निर्मित डीडीहाट में रामगंगा नदी के बाये पार्श्व पर स्थित थल कस्बे की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना का लोकापर्ण, 297.95 लाख रू0 की लागत से निर्मित झूलाघाट मोटरमार्ग में मल्ली बडालू मोटरमार्ग का निर्माण, 271.74 लाख रू0 की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय मुवानी के भवन निर्माण, 2328.97 लाख रू0 की लागत से निर्मित डीडीहाट पंपिंग पेयजल योजना का लोकापर्ण, 142.16 लाख रू0 की लागत से निर्मित पमतोड़ी भांतड कुकरौली मसमोली मोटरमार्ग में मसमोली से तड़ीगांव तक मोटरमार्ग में डामरीकरण के कार्य, 194.63 लाख रू0 की लागत से निर्मित सानदेव-चौबाटी से अटलगांव मोटरमार्ग स्टेज 1 का कार्य, 683.67 लाख रू0 की लागत से निर्मित चौबाटी-बरमबचकुड़ी मोटरमार्ग स्टेज 2 का कार्य, 206.11 लाख रू0 की लागत से निर्मित बुंगाछीना-अलगड़ा किमी0 7ः00 से कचना मोटरमार्ग स्टेज 2 का कार्य, 299.89 लाख रू0 की लागत से निर्मित धारचूला के विकासखंड मुनस्यारी के अंतर्गत गिनी बैण्ड से समकोट मोटरमार्ग के किमी0 13 से डोकुला तक मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 469.57 लाख रू0 की लागत से निर्मित मा0 मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत धारचूला में नाचनी बांसबगड़ मोटरमार्ग के किमी0 3 से बाथीगूठ सुन्दरीनाग मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 434.09 लाख रू0 की लागत से निर्मित गोवर्षा-आणागांव मोटरमार्ग का अपग्रेडेशन का लोकापर्ण, 718.20 लाख रू0 की लागत से निर्मित 419.21 लाख रू0 की लागत से निर्मित सानदेव-ननपापों मोटरमार्ग स्टेज 2 का कार्य, 116.08 लाख रू0 की लागत से निर्मित बन्दरलीमा हड़खोला मोटरमार्ग का नव निर्माण कार्य स्टेज 2 का लोकापर्ण, 537.83 लाख रू0 की लागत से निर्मित बुगाछीना-अलगड़ा-बसौर मोटरमार्ग अपग्रेडेशन के कार्य, 428.59 लाख रू0 की लागत से निर्मित पाली-ख्वाकोट मोटर मार्ग का अपग्रेडेशन, विकासखंड धारचूला हेतु 28.45 लाख रू0 की लागत से निर्मित चौंदास घाटी में छिपलाकेदार तीर्थ स्थल का विकास कार्य, 49.50 लाख रू0 की लागत से जी0आई0सी0 नाचनी में आर्ट एण्ड क्राफट कक्ष, लाइब्रेरी एवं बालक व बालिका शौचालय निर्माण, 68.83 लाख रू0 की लागत से निर्मित 298.02 सन्यालगांव पेयजल योजना, 447.38 लाख रू0 की लागत से निर्मित धारचूला में काली नदी के दाये पार्श्व पर स्थित कुमांउ स्काउटस फेमिली परिसर मल्ला हाट की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना के कार्य, 116.66 लाख रू0 की लागत से निर्मित फायर स्टेशन धारचूला में उच्चीकरण के कार्य, 20.00 लाख रू0 की लागत से निर्मित स्टेडियम धारचूला में उच्चीकरण के कार्य, 469.57 लाख रू0 की लागत से निर्मित विधान सभा क्षेत्र धारचूला में नाचनी बांसबगड़ मोटरमार्ग के किमी0 03 से आथीगुड सुन्दरीनाग मोटरमार्ग का निर्माण कार्य, 24.26 लाख रू0 की लागत से निर्मित मुनस्यारी में हाईटेक शौचालय का निर्माण व 96.10 लाख रू0 की लागत से निर्मित मदकोट एवं सेरा गर्मपानी के श्रोतों के विकास का कार्यका लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार बिशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, अध्यक्ष नगरपालिका राजेन्द्र रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मनोज सामंत, रेलवे बोर्ड की सदस्य गीता ठाकुर, जिला प्रभारी भाजपा कैलाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र वल्दिया, राकेश देवलाल, महिमन कन्याल, बी एल जोशी जिलाध्यक्ष भाजपा महामण्डलेश्वर विरेंद्रानंद महाराज, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार,आई कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी डा आशीष चौहान, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्थानीय नागरिक, संस्कृति कर्मी, स्कूलों के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

पिथौरागढ़ में सीएम ने आक्सीजन जसनरेस हाल का शिलान्यास, मरीजों से भी जाना हाल

दो दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पंहुचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु किए गए प्रबंधन एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री जनपद मुख्यालय पंहुचते ही सीधे जिला बेस चिकित्सालय गए। जहाँ उन्होंने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भवन एवं एवं आरटीपीसीआर लैब के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। बेस चिकित्सालय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 26 लाख 92 हजार रुपये की बेस चिकित्सालय में बनने वाले ऑक्सीजन जसनरेस हॉल का भी शिलान्यास किया गया गया।

बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री वहॉ से जिला चिकित्सालय पंहुचे। जहाँ उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सालय में भर्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्साधीक्षक से जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में नव निर्मित ऑक्सीजन जनरेशन भवन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ ने अवगत कराया कि आगामी 25 मई से ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट स्थापित करने का कार्य संबंधित फर्म द्वारा किया जा रहा है। जो अगले सप्ताह तक सुचारू हो जाएगा।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री व सांसद अजय टमटा ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना मरीजों से वार्ता की तथा उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं उन्हें साहस दिलाते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी ।

मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में सभी चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ समेत प्रशासन रात-दिन कार्य कार्य कर रहे है वह उल्लेखनीय व महान कार्य हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी वह इसी प्रकार कार्य करते हुए जिले को कोरोना मुक्त करें।

जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री विकास भवन पंहुचे जहां उन्होंने 7 करोड़ 7 लाख 45 हजार रुपये की लागत से निर्मित 8 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा 4 करोड़ 52 लाख 61 हजार रुपये की लागत के कुल 3 कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उसमें 98.02 लाख की गड़वालखोली पेयजल योजना,107.22 लाख से निर्मित डिगरा मुवानी पेयजल योजना,87.92 लाख से निर्मित रई इन्फिल्टरेशन वेल पेयजल योजना,166.95 लाख से निर्मित राजकीय इंटर भवन का निर्माण, 43.38 लाख से निर्मित रॉक क्लाइम्बिंग साईट भाटकोट में एडवेंचर पार्क, 48.69 लाख से विकास खण्ड विण में निर्मित वन स्टॉप सेंटर, 13.11 लाख से जिला महिला चिकित्सालय में निर्मित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरगोविंद पंत की स्थापित मूर्ति, 142.16 लाख से मसमोली से तड़ीगांव तक मोटर मार्ग में डामरीकरण के द्वितीय कार्य का लोकार्पण किया गया। शिलान्यास कार्यों में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 309.04 निर्मित गोगना मोटर मार्ग में द्वितीय चरण का कार्य, 66.71 लाख की लागत से निर्मित होने वाले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केन्द्र तथा 76.86 से अल्मोड़ा-हाट-जाख-धौलेत मोटर मार्ग में सुधारीकरण का कार्य सामिल है।

भ्रमण के दौरान मंत्री पेयजल, ग्रामीण निर्माण विभाग विशन सिंह चुफाल, सांसद अल्मोड़ा अजय टमटा, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत,विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला, उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत,आयुक्त कुमाऊँ अरविंद सिंह ह्यांकी,पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं अजय रौतेला, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनन्द स्वरूप, पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी एच सी पंत जिलाअध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया आदि उपस्थित रहे।

अवैध मार्गों पर एसएसबी ने जवान दिन-रात कर रहे निगरानी

नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना संक्रमितों को भेजने की साजिश की खुफिया रिपोर्ट के बाद प्रशासन, पुलिस व एसएसबी अलर्ट हो गई है। सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी है। दोनों देशों के मध्य आवाजाही के सात मार्ग वैध हैं, परंतु एक दर्जन से अधिक संदिग्ध रास्तों से अवैध आवाजाही का संभावना रहती है। ऐसे रास्तों पर एसएसबी के जवान दिन-रात निगरानी में लग गए हैं। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा 30 अप्रैल तक सील कर दी गई है।
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के कालापानी से लेकर पंचेश्वर तक भारत और नेपाल की लंबी सीमा है। इस सीमा के भीतर झूलाघाट, ड्यौड़ा, जौलजीवी, बलुवाकोट, धारचूला, ऐलागाड़ और उच्च हिमालय में गब्र्याग में भारत-नेपाल के बीच वैध मार्ग हैं। दोनों देशों के बीच आवाजाही के लिए झूला पुल बने हैं। मध्य अवैध तरीके से टायर ट्यूब से नदी पार की जाती है। झूलाघाट से पंचेश्वर के मध्य तो दस स्थानों पर नेपाल की तरफ से नावें चलती हैं। इनमें पांच स्थानों पर नेपाल सरकार ने मान्यता दे रखी है और पांच स्थल अवैध हैं। नेपाल सरकार ने जिन स्थानों पर मान्यता दी है, भारत उसमें भी सहमत नहीं रहा है। लॉकडाउन के बाद दोनों देशों के बीच नाव से आवाजाही बंद है।
नेपाल से भारत में प्रवेश करने के लिए केवल काली नदी पार करनी है। काली नदी का जलस्तर अधिक होने तथा इसका प्रवाह तेज होने से इसे तैर कर पार करना काफी कठिन है। हालांकि तल्लाबगड़ से लेकर पंचेश्वर तक कुछ स्थानों पर तैराकी में पारंगत लोग नदी को तैर कर पार कर लेते हैं। अवैध कार्यों के लिए टायर ट्यूब का सहारा लिया जाता है। यहां तक कि टायर ट्यूब के सहारे सामान भी पार किया जाता है। इसमें भारत और नेपाल दोनों देशों के लोग शामिल रहते हैं। ऐसे में किसी के भी नेपाल से भारत में प्रवेश करना सरल है। आमतौर पर अप्रैल में गर्मी बढने से ग्लेशियरों के पिघलने से नदी का जलस्तर बढ़ जाता था। इस वर्ष मौसम अधिक गर्म नहीं है। जिससे ग्लेशियरों के नहीं पिघलने से नदी का जलस्तर उस तेजी के साथ नहीं बढ़ा है। जिले में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी के पास है। सीमा पर एसएसबी की बीओपी चैकियां हैं। इसके अलावा सीमा पर झूलाघाट, अस्कोट, जौलजीवी, बलुवाकोट, धारचूला और पांगला थाने हैं। खुफिया सूचना के बाद एसएसबी और पुलिस सतर्क है। सीमा पर अभी सभी स्थानों पर सड़क नहीं है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

मिली कायमाबी, भारी विमानों की आवाजाही को मिली हरी झंडी

पंतनगर सहित नैनी सैनी एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि वर्तमान में नैनी सैनी हवाई पट्टी कंट्रोल्ड (लाइसेंस्ड) एयरपोर्ट में परिवर्तित हो चुकी है। अभी यहां एटीआर-228 टाइप के विमान ही उतर व उड़ान भर सकते थे। यहां मौजूदा 1382 मीटर के रन-वे पर हाई प्रीसिंजिंग लाइट्स, वीएचएस इक्वीपमेंट व पॉपिंग लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिससे यह एटीआर-42 टाइप के विमानों की आवाजाही के उपयुक्त हो गया है। एक सप्ताह पूर्व एक टीम द्वारा सर्वे करने के उपरांत गुरूवार को मान्ट्रियल (कनाडा) से पंतनगर, फिर पिथौरागढ़ पहुंची अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की 6 सदस्यीय टीम ने जॉन एमाइन के नेतृत्व में एयरोनॉटिकल सर्वे (नैनी सैनी के 20 नॉटिकल मील दायरे में मौजूद पहाड़ियों, आवासों, एयर कंडीशन आदि) किया। टीम की सकारात्मक रिपोर्ट पर शनिवार को पंतनगर पहुंची एएआई के विशेषज्ञों की टीम (इक्वीपमेंट सहित) ने डायरेक्टर से विचार विमर्श कर पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुई। यह टीम वहां फाइनल सर्वे (वैमानिक अध्ययन) कर अपनी रिपोर्ट एएआई को सौंपेगी। जिसके सकारात्मक होने पर यहां से भारी विमानों की आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
नैनी सैनी एयरपोर्ट से भारी विमानों की आवाजाही शुरू होने से जहां सीमांत के लोगों को देश के अन्य हिस्सों से कनेक्ट होने का लाभ मिलेगा, वहीं सीमांत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग सीमांत के नैसर्गिक सौंदर्य से रूबरू हो सकेंगे। 13 सितंबर को देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होने के बाद कल (16 सितंबर) से पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच भी हवाई सेवा बहाल होने की संभावना है। फ्लाइट शेड्यूल हमें प्राप्त हो चुका है, लेकिन इस संबंध में हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर हेरिटेज एविएशन द्वारा फ्लाइट शुरू करने का अधिकृत पत्र प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसके सिंह, डायरेक्टर-नैनी सैनी एयरपोर्ट ने बताया कि नैनी सैनी एयरपोर्ट में मौजूद 1382 मीटर के रन-वे को अपग्रेड कर दिया गया है। जिससे यह एटीआर-42 टाइप के विमानों की आवाजाही के उपयुक्त है। विमान के टेक ऑफ करते ही वह किस एंगल में बढ़ेगा इसका सर्वे किया जा रहा है, जल्द ही यहां से बड़े विमानों की आवाजाही शुरू होगी।

राजकीय सम्मान के साथ “श्रीमन” को अंतिम विदाई

प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य एवं विधायी, वित्त और आबकारी मंत्री रहे दिवंगत प्रकाश पंत का पिथौरागढ़ जिले के रामेश्वर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केन्द्रीय मंत्री अश्वनि चैबे और प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सहित कई राजनेताओं ने स्वर्गीय पंत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से देहरादून से पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी लाया गया, जहां से पार्थिव शरीर को देव सिंह मैदान लाया गया। जहां आयोजित श्रद्धांजलि सभा स्थल पर अपने नेता को आखिरी विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन के लिए सुबह नौ बजे से ही देव सिंह मैदान में जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जहां लोगों ने दिवंगत प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर को देव सिंह मैदान से खड़कोट में उनके आवास पर ले जाया गया, जहां परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन किये। इसके बाद उनके अवास से अंतिम यात्रा निकली गई। बेहद गमगीन माहौल में अंतिम यात्रा में पूरा शहर उमड़ पड़ा। लोग ‘‘प्रकाश पंत अमर रहे‘‘ के नारे लगाकर अपने प्रिय नेता को विदाई दे रहे थे। वहीं, जिला मुख्यालय के बाजार और शैक्षणिक संस्थान उनके शोक में बंद रहे। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का बुधवार को अमेरिका में उपचार के दौरान देहांत हो गया था।

यह भी पढ़े …
पंत के सपनों को अब कौन लगायेगा पंख!

जीएसटी में हिमालयी राज्यों को छूट देने पर सीएम ने जताया आभार

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश में ऐसे उद्योगों को जिन्होने जीएसटी लागू होने के पूर्व केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में छूट का फायदा उठाया था वर्ष 2027 तक बजटीय सहायता दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे ऐसे उद्योग जो राज्य से बाहर जा रहे थे, उनको राज्य में ही रोकने में सहायता तो मिलेगी ही, साथ ही नये उद्योग की स्थापना के लिये और अनुकूल वातावरण तैयार होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग बढ़ने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की जनता की ओर से केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पर नमामि गंगे परियोजना के एक कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान यह बयान दिया।
पिथौरागढ़ में प्राकृतिक आपदा से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार राहत कार्य कर रही है। मौसम खराब होने के कारण हैलीकाॅप्टर नहीं उड़ पा रहे हैं। एक हैलीकाॅप्टर को धारचूला में ही रखा गया है ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में हैलीकाॅप्टर की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। एनडीआरएफ, एसडीआआरएफ, आईटीबीपी, सेना एवं स्थानीय लोग लगातार राहत कार्यों में लगे हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में रहने एवं खाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा टीम द्वारा मेडिकल कैम्प के माध्यम से प्रभावितों के साथ ही स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क एवं पैदल मार्ग की मरम्मत आदि का कार्य किया जा रहा है। दो चिकित्सा टीमों द्वारा मालपा तथा सिमखोला में चिकित्सा कैंप लगाकर कर स्वास्थ्य परीक्षण तथा दवा वितरित की जा रही है। भ्रष्टाचार से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई में काम कर चुके पूर्व अधिकारियों को लेकर एक टीम बनायी जाएगी, ताकि भ्रष्टाचार से जुड़े मसलों की जांच समय से पूरी की जा सके। इससे भ्रष्टाचार से जुड़े मसलों के निस्तारण में तेजी आएगी।

आग लगने से मकान राख, मवेशी की मौत

तहसील क्षेत्र के मगर डोर गांव में आग लगने से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड के समय घर में मौजूद पांच लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इस हादसे में एक क मवेशी की जलकर मौत गई। बुधवार देर रात करीब 12.15 बजे मगर डोर गांव निवासी भवान सिंह के रसोई घर में आग लग गई। रसोई घर की आग ने दो मंजिले मकान को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। लकड़ी के बने इस मकान में तेजी से आग भड़क गई। घर में सो रहे पांच लोगों को जैसे ही तेज धुएं के कमरों में भर जाने का ऐहसास हुआ उन्होंने तत्परता से भागकर अपनी जान बचाई । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक दीन दयाल वर्मा व ग्रामीणों की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसमें वे विफल रहे। इस घटना के बाद भवान सिंह का परिवार सड़क पर आ गया है। फिलहाल परिवार ने गांव में दूसरे व्यक्ति के मकान में शरण ली है।