परिवारों से पूछताछ में जुटी पुलिस-एसओजी की टीम

सर्राफा और जोगेन्द्र के परिवार पर टिकी पुलिस की जांच
लूट मामले को दोनों के परिवारों से जोड़कर चल रही है पुलिस

ऋषिकेश।
मुनीम से लूटपाट के मामले में पुलिस की जांच की सुई सहारनपुर के सर्राफ और जोगेन्द्र के परिवार के सदस्यों पर घूम रही है। पुलिस लूटपाट के मामले में दोनों लोगों की मिलीभगत को जांच का आधार बनाकर मामले की जांच कर रही है। उधर, जोगेन्द्र के साले ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोट पहुंचाकर लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
दून मार्ग पर दिनदहाड़े हुई लूटपाट के मामले में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पायी है। इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारी व स्थानीय लोग सहमे हुए है। हालांकि पुलिस और एसओजी की जांच टीम सर्राफ व्यापारी और जोगेन्द्र के परिवारों को आधार बनाकर कर रही है। सभी लोगों से पूछताछ करने के साथ मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
109
सूत्रों की माने तो लूटपाट के मामले में किसी न किसी का हाथ जरूर है। उस हाथ तक पहुंचने के लिए एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने पांच टीमें गठित कर रखी है, जो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों की तलाश के साथ वारदात के पीछे किसी की साजिश तो नहीं इसकी जांच कर रहे हैं। डीएसपी सीडी अंथवाल ने कहा कि मामले में टीमें लगी हुई है। जल्द ही लूटपाट की वारदात से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगेंगे।
उधर, जोगेन्द्र के साला हरिराम पुत्र कृष्णलाल निवासी ग्राम मोहिद्विन पुर कैलाश पुर जिला सहारनपुर उत्तरपद्रेश ने आज्ञात लोगों के खिलाफ चोट पहुंचाकर लूटपाट करने के मामले में केस दर्ज कराया है।