पुलिस ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी


रायवाला पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतीतनगर रायवाला में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इसके दुष्प्रभाव बताए। साथ ही नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की।

थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने स्कूली बच्चों को सिगरेट, ड्रग्स, शराब, इन्जेक्शन लेने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही बेचने वालों को कानूनी कार्यवाही की बात भी कही। उन्होंने अध्यापकों से कोई बच्चा गलत संगत मे पडकर नशा आदि करने पर जानकारी देने को भी कहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जायेगी। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी भी दी।

इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। साथ ही इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने को भी कहा।

पिता पर लगा अपनी ही बेटी से शारीरिक शोषण का आरोप, गिरफ्तार


रायवाला पुलिस के मुताबिक एक युवती ने बताया कि वह रायवाला में अपने पिता, एक नाबालिग बहन और भाई के साथ रहती है। उसके पिता पहले भी उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल जा चुके हैं। बताया कि उसके पिता उसकी बहन और भाई को पिता परेशान करते रहते हैं।
आरोप है कि उसकी नाबालिग बहन के साथ गलत हरकत करते हैं। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपी तीरथ सिंह पुत्र स्व. गोकुल सिंह निवासी प्रतीतनगर, रायवाला को गिरफ्तार किया है।

परिजनों की दूरी बनाने पर पुलिस ने रायवाला में किया अंतिम संस्कार

रायवाला पुलिस ने एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद न सिर्फ उसे कंधा दिया, बल्कि परिजनों की भूमिका निभाकर उसे मुखाग्नि भी दी। हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न कराया। कोरोना महामारी के इस दौर में अंतिम संस्कार में परिजनों का साथ न मिलने पर पुलिस ने हर वह भूमिका निभाई, जिसे परिजनों को निभानी चाहिए।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि राजेश अग्रवाल पुत्र बंशीधर अग्रवाल निवासी उमा विहार कॉलोनी हरिपुरकलां थाना रायवाला के द्वारा सूचना मिली। बताया कि उनके पड़ोस में आकाश लांबा पुत्र विजय कुमार लांबा की मृत्यु हो गयी है। उसके माता-पिता और अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं, बुजुर्ग होने व कोविड-19 के संक्रमण के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण उक्त व्यक्ति का अन्तिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। उक्त सूचना पर ’थाना रायवाला के चीता कर्मचारी गणो के द्वारा अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक व्यक्ति का हिन्दू रीति रिवाज से स्वयं अन्तिम संस्कार किया गया।

पुलिस की इस मदद से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ प्रशंसा की हैं, बल्कि पुलिस को सैल्यूट भी किया।

रायवाला में बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

14 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी तथा जेवरात हड़पने के आरोप में रायवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बीते रोज हरिपुरकला निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी। बताया था कि उनकी नाबालिग ध्वेती के साथ दीपक सिंह नामक युवक ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर जेवरात भी हड़प लिए है। मामले की गंभीरता कों देखकर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान दीपक सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी हरिपुरकला थाना जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

रायवाला में चोरी के सामान के साथ तीन शातिर अरेस्ट

रायवाला में बीते 24 घंटे पूर्व एक मकान में चोरी हुई। पीडित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के साथ 24 घंटे में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही चोरी हुए समस्त सामान को भी बरामद किया है।

बीते रोज हरिपुरकलां निवासी राजपाल सिंह पुत्र पुरण सिंह ने थाना रायवाला में तहरीर दी। बताया कि उनके घर से अज्ञात लोगों ने 2 सिलेंडर (इंडेन कंपनी) एक एलईडी टीवी (माइक्रोमैक्स कंपनी) तथा दो मोबाइल फोन (विवो व सैमसंग कंपनी) चोरी कर लिये है। सूचना पर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने टीम का गठन किया।

टीम ने मौके के 50 सीसीटीवी कैमरो को खंगालने के साथ ही पूर्व में चोरी की घटना में शामिल लोगों से पूछताछ की। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को शत प्रतिशत सामान के साथ व एक कार के साथ प्राइमरी स्कूल हरिपुर कला के पास से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने आरोपियों की पहचान राजकुमार, सचिन शर्मा और प्रकाश कश्यप तीनों निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून के रूप में कराई है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत, उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल राकेश पंवार शामिल रहे।

अंतरराज्जीय चोर गिरोह का एक साथी गिरफ्तार, जेवरात भी बरामद

रायवाला पुलिस ने बंद मकानों को निशाना बनाकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्जीय चोर गिरोह के एक मेंबर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा चोरी किए हुए लाखों रूपए के गहने भी बरामद किए है। दरअसल, एक मार्च को मोहन शर्मा निवासी खैरी खुर्द थाना रायवाला लिखित तहरीर दी थी। बताया था कि वह पूरे परिवार के साथ 14 फरवरी को मकान बंद कर दिल्ली गए थे। वापस जब लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर में रखें जेवरात, नकदी व अन्य आवश्यक सामान गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने चार टीमें गठित की। इसके अलावा पूर्व में चोरी के मामले में चिन्हित अपराधियों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। गठित टीमों की ओर से जानकारी मिली कि फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर एवं उसके अन्य तीन साथियों के द्वारा रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की गई है। थानाध्यक्ष ने ज्वालापुर थाने से भी मामले में जानकारी जुटाई तो घटना सत्य प्रतीत मिली। थानाध्यक्ष अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी फरमान कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे है।

थानाध्यक्ष ने फरार आरोपियों की पहचान गुल्लू उर्फ तस्लीम, इमरान और लाला उर्फ इकराम के रूप में कराई है।

आरोपी से बरामद सामान
दो अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, दो जोड़ी टॉप्स पीली धातु, एक चैन मय पेंडल पीली धातु

आरोपी की गिरफ्तारी में यह टीम रही शामिल
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, एसएसआई राम नरेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, कांस्टेबल विनीत चैधरी, कांस्टेबल नंदकिशोर शामिल रहे।

बाइक चोरी के आरोपियों को रायवाला पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर अरेस्ट

24 घंटे के भीतर चोरी की बाइक को बरामद कर और मामले में दो आरोपियों को रायवाला पुलिस ने अरेस्ट किया है।

दरअसल श्यामपुर भट्टा कॉलोनी निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र नंद राज ने रायवाला पुलिस को बताया कि वह बीते रोज अपनी बाइक नेपाली फार्म सॉन्ग नदी पुल के किनारे खड़ी कर किसी काम से गए थे। लिखित तहरीर देकर उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह 15 मिनट बाद वापस लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थीए रायवाला पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले को लेकर 11 व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल आ गया। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने 24 घंटे के भीतर बाइक चोर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अंकुश कुमार उर्फ हनी पुत्र मूलचंद सिंह निवासी ग्राम मुकीमपुर थाना कोतवाली बिजनौर और प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु पुत्र रामखेलावन निवासी मुल्की नगर रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई है

पुलिस ने लड़की को भगाने वाले युवक पर लगाई यौन अपराध की धारा

नेपाली फार्म खैरी खुर्द थाना थाना रायवाला निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने उनकी बेटी की गुमसुदगी दर्ज की। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने टीम गठित कर सीसीटीवी के आधार पर विकासनगर टीम रवाना करवाई। टीम के वापस लौटने पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुमशुदा लड़की को सागर थापा नामक युवक भगा कर ले गया है। इस समय वह पशु चिकित्सालय के पास लड़की के साथ खड़ा है। सूचना पर टीम पहुंची और लड़की सहित युवक को हिरासत में लिया।

पुलिस ने 21 वर्षीय युवक सागर थाना पुत्र लक्ष्मण सिंह थापा निवासी ग्राम साहब नगर, रायवाला पर अपहरण और पोक्सो अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबल रविंद्र पाल, कांस्टेबल अनुज चैधरी, महिला कॉन्स्टेबल टीना शामिल रहे।